The Lallantop

बार-बार लोकेशन टाइप करने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक में लोकेशन सेट

बिजनेस वालों के तो बहुत काम का है

post-main-image
गूगल मैप्स (तस्वीर:पिक्सेल)

गूगल मैप्स कितने काम का है, ये शायद अब बताने की जरूरत नहीं. ऑफिस टाइम से पहुंचना हो या फिर जौनपुर वाली बुआ के घर जाना हो. बस मैप पर लोकेशन डालो और फिर गूगल मैप को अपना काम करने दो. ये तो हुई लोकेशन इंटर करने की बात, लेकिन अगर किसी को अपनी लोकेशन देना हो तब. कहने का मतलब अगर अपनी गूगल मैप लोकेशन किसी को देना तो तब क्या करेंगे. ऐसे में काम आएगा गूगल मैप्स का 'drop a Pin' फीचर. थोड़ा अनजाना सा फीचर है, लेकिन है बहुत काम का. कैसे काम करता है वो हम आपको बताते हैं.

क्या है ड्रॉप पिन लोकेशन

एक किस्म से गूगल मैप्स पर आपका डिजिटल पता. अब आमतौर पर हम और आप लोकेशन शेयर करने के लिए WhatsApp की मदद लेते हैं तो इसका जिक्र जरा कम होता है. लेकिन वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल आमतौर पर लाइव लोकेशन के लिए होता है, वहीं गूगल ड्रॉप पिन आपके स्थाई पते की तरह काम करता है. एक बार मैप पर सेट कर लीजिए उसके बाद भले आप उस लोकेशन पर हों या नहीं. आपका काम चलता रहेगा

ड्रॉप पिन को चाहे तो अपने दोस्तों से शेयर कीजिए या फिर कोरियर वाले से. और हां जौनपुर वाली बुआ अगर आपसे मिलने आ रहीं है तो उनसे तो पक्का शेयर कीजिए. ये तो हुआ आपके निजी काम के लिए. लेकिन अगर आपका बिजनेस है तो इससे बढ़िया कोई फीचर नहीं. अपने कस्टमर से लेकर डिलीवरी करने वालों को बस शेयर कर दीजिए. चाहे तो इसको अपने ईमेल के सिग्नेचर के साथ भी लगा सकते हैं. अगर आप किसी जगह पर बार-बार विजिट करते हैं तब भी ये फीचर खूब काम आएगा. चलिए अब अपनी कहानी को ड्रॉप करते हैं और जानते हैं आखिर गूगल मैप्स पर कैसे सेट होगी. ये

# मोबाइल पर गूगल मैप्स ओपन कीजिए

# अगर घर की लोकेशन सेट करना है तो उसको सिलेक्ट कीजिए वरना जिस जगह का पिन ड्रॉप करना उसको सर्च कर लीजिए

# लोकेशन पर प्रेस करते ही पॉपअप नजर आएगा और सेव हो जाएगी 

# मैप के होम पेज पर जाकर Saved ऑप्शन से शेयर कीजिए