आधार कार्ड आजकल रोजमर्रा के काम के लिए बहुत जरूरी हो गया है. इसके साथ जरूरी है इसका अपडेट होना. मतलब अगर आधार कार्ड में मौजूद जानकारी सही नहीं हुई तो मुश्किल होना तय है. वैसे आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करने के लिए UIDAI ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन काफी जुगाड़ कर रखे हैं, लेकिन मोबाइल नंबर बदलने पर गरारी फंस जाती है. आधार सेंटर जाना पड़ता है और लंबी लाइन में लगकर घंटों बर्बाद करके काम करवाना पड़ता है. लेकिन हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं जिसके बाद घर बैठे मोबाइल नंबर (AADHAAR mobile number update from home) अपडेट होगा.
AADHAAR से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट कराएंगे डाकिया अंकल, वो भी घर बैठे!
आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करने के लिए UIDAI ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन काफी जुगाड़ कर रखे हैं, लेकिन मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आधार सेंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है.
आपने एकदम सही पढ़ा. बात भले आधार में मोबाइल नंबर बदलने की हो रही है, लेकिन काम आधार पोर्टल से नहीं होगा. इस काम के लिए आपको पोस्टमैन अंकल की मदद लेनी पड़ेगी. ठिकाना है India Post Payments Bank (IPPB). ये सरकारी पोर्टल देश के कोने-कोने में बैंकिंग से लेकर लोन और कई सारी सर्विसेज उपलब्ध करवाता है. इसी पोर्टल से आधार से जुड़े कई काम होते हैं जिनमें मोबाइल नंबर अपडेट करना भी शामिल है. पूरा प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप समझा देते हैं.
# सबसे पहले आपने IPPB पोर्टल पर विजिट करना है.
# यहां आपको होम स्क्रीन पर आपको DOORSTEP BANKING SERVICE REQUEST FORM नजर आएगा.
# भतेरी सर्विसेज के नाम सामने होंगे. आपको स्क्रॉल करके निच्चू आना है.
# यहां मिलेगा AADHAAR - MOBILE UPDATE.
# सर्विस को सिलेक्ट कीजिए और थोड़ा नीचे आ जाइए.
# यहां कई सारे डिटेल्स आपको भरने होंगे. मसलन नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिन नंबर आदि.
# सारे रेड मार्क वाले डिटेल्स भरते ही नजदीक की IPPB ब्रांच खुद से सिलेक्ट हो जाएगी.
# नीचे Specific Request बॉक्स में आपने आधार मोबाइल नंबर अपडेट के लिए लिखना है. हालांकि ये जरूरी नहीं, मगर लिखने से आसानी ही होगी.
# सबमिट का बटन दबाते ही नई विंडो ओपन होगी जहां लिखा होगा कि आपका निवेदन ले लिया गया है.
इसके बाद आपके पास आएगा नजदीक के पोस्ट ऑफिस से फोन. डाकिया अंकल से बात कीजिए और घर पर विजिट का समय तय कीजिए. पोस्टमैन अंकल आपके घर आएंगे वो भी फिंगरप्रिन्ट वाली मशीन लेकर. फीस लगेगी 50 रुपये और आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. कुछ दिनों में नया आधार कार्ड भी पोस्ट से आपके घर पर पहुंच जाएगा.
एक बात ध्यान रखें. अगर आपके पास फोन नहीं आता तो IPPB के कस्टमर केयर नंबर 155299 पर कॉल करके पता कर लें. सर्विस धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रही है. इसलिए हो सकता है अभी के लिए आपका पिन कोड कवर नहीं हुआ हो.
वीडियो: आधार कार्ड, लाइसेंस जैसी डिजिटल जानकारियों के साथ ये गलती बहुत भारी पड़ सकती है!