The Lallantop

Google Find My Device वाली सेटिंग कर लें, फोन चोरी भी हो जाए आपका कुछ ना बिगड़ना

हम बात कर रहे हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Google Find My Device फीचर की जो फोन खो जाने की कंडीशन में उसकी लोकेशन पता करने में मदद करता है. फोन को दूर से लॉक करने और जरूरी होने पर उसका डेटा डिलीट करने के काम भी आता है. मगर ये सब खुद से नहीं होता. मतलब फाइंड माई डिवाइस को सही तरीके से इनेबल करे बिना काम नहीं चलेगा.

post-main-image
गूगल का फोन पता करने वाला फीचर.

कमरे या ऑफिस में सिर्फ दो मिनट के लिए फोन नहीं दिखे तो आप और हम चिंता में पड़ जाते हैं. दिल में धुकधुकी होने लगती है. पता नहीं कहां रख दिया, कहीं गिर तो नहीं गया या फिर चोरी तो नहीं हो गया. पड़ोस वाली किराना दुकान पर भूल आया क्या या फिर गार्डन में चचा से बात करते समय टेबल पर रह गया शायद. दो मिनट में जब हालत इतनी खराब हो जाती है तो फिर फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर क्या होता होगा, उसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं. ऐसे में गूगल शायद आपकी मदद कर सकता है.

हम बात कर रहे हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Google Find My Device फीचर की जो फोन खो जाने की कंडीशन में उसकी लोकेशन पता करने में मदद करता है. फोन को दूर से लॉक करने और जरूरी होने पर उसका डेटा डिलीट करने के काम भी आता है. मगर ये सब खुद से नहीं होता. मतलब फाइंड माई डिवाइस को सही तरीके से इनेबल करे बिना काम नहीं चलेगा.

फाइंड माई डिवाइस कैसे पता करेगा?

# फाइंड माई डिवाइस को आपके स्मार्टफोन की लोकेशन चाहिए होगी. इसके बिना गाड़ी आगे नहीं बढ़ने वाली. फोन में सेटिंग्स में लोकेशन का टैब मिलेगा. लोकेशन ऑन कर दीजिए. चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि आजकल के फोन में हर ऐप के हिसाब से लोकेशन को ऑन या ऑफ किया जा सकता है तो आप गूगल को छोड़कर बाकी सारे ऐप्स के लिए ऑफ का बटन दबा सकते हैं.

# अब सेटिंग्स में जाकर गूगल पर टैप कीजिए. यहां फाइंड माई डिवाइस का ऑप्शन दिखेगा. आमतौर पर ऑन रहता है अगर नहीं तो ऑन कीजिए.

# सारी जरूरी परमिशन देते जाइए.  

# फीचर एकदम सही से काम करे उसके लिए जरूरी है कि ऐप बैकग्राउन्ड में चलता रहे. हालांकि ऐसा होने से बैटरी और डेटा की खपत थोड़ी ज्यादा होती है मगर इसके बिना काम नहीं चलता.

फाइंड माई डिवाइस 

# इतना करने के बाद अगर संभव हो तो जिस गूगल अकाउंट से आपने फोन में लॉगिन कर रखा है उसी से किसी दूसरे डिवाइस, मसलन लैपटॉप या परिवार के या फिर अपने ही दूसरे स्मार्टफोन में लॉगिन कर लीजिए. वैसे ऐसा करना जरूरी नहीं है, मगर इससे आपको ही सहूलियत होगी. लॉगिन रहने से सीधे ट्रैक करने का जुगाड़ होगा.

# अगर दूसरे डिवाइस पर लॉगिन नहीं करना तो फिर जब जरूरत पड़े तब किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फाइंड माई डिवाइस ऐप या दूसरे लैपटॉप पर गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लीजिए.

अब आप अपने खोए एंड्रॉयड स्मार्टफोन से जुड़ी चार चीजें कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में ग्रीन स्क्रीन की दिक्कत है तो ये कंपनी फ्री में स्क्रीन बदल रही है, बस इतना करना है

1. घंटी बजाओ. मतलब फाइंड माई ऐप से आप अपने स्मार्टफोन को रिंग कर सकते हैं. फोन 5 मिनट तक तेजी से आवाज करेगा भले साइलेंट या वाइब्रेट मोड में क्यों ना हो.

# ताला मारो, मतलब फोन को लॉक कर सकते हैं या फिर स्क्रीन पर मैसेज छोड़ सकते हैं.

# डेटा उड़ाओ, मतलब जब थक हार कर कुछ नहीं हो तो Erase Device का बटन दबा सकते हैं. फोन भले नहीं मिले मगर डेटा सेफ रहेगा.

# बैटरी और नेटवर्क का पता ठिकाना भी मिलता रहेगा. तब तक जब तक फोन पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता.

वीडियो: प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर अमित शाह ने कांग्रेस पर क्या सवाल उठाया?