The Lallantop

गाड़ी का लोन चुकाने के बाद घर बैठे आएगी नई RC, अगर ये तरीका पता है तो!

गाड़ी का लोन चुकाने के बाद नई RC के लिए RTO ऑफिस (steps to remove vehicle loan hypothecation online) के चक्कर लगाने और पेट्रोल जलाने की जरूरत नहीं है. नई चमक मारती RC आपके घर आएगी.

post-main-image
गाड़ी की नई RC घर बैठे मिलेगी

आपने लोन पर गाड़ी खरीदी और तय समय पर या उससे पहले लोन पटा भी दिया. बैंक या लोन देने वाले संस्थान से आपने NOC भी ले ली. बैंक भी खुश और आप भी. मगर आपकी खुशी शायद आधी है क्योंकि NOC लेने भर से काम नहीं चलेगा. ना-ना, आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं होगा. आगे लोन लेने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. बस इस वाली गड्डी को बेचने में परेशानी होगी. क्योंकि अभी भी गाड़ी की RC पर hypothecation का (How to remove hypothecation from RC online) ठप्पा जो लगा है.

अब आप कहोगे, उसके लिए तो RTO ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ते हैं. जिया और तेल दोनों जलता है. नहीं जनाब, अब  RTO ऑफिस की लंबी लाइन का बुरा अनुभव आपके माथे नहीं आएगा. कहीं जाने की जरूरत नहीं. नई चमक मारती RC आपके घर आएगी. बिना ब्रेक के पूरा प्रोसेस बता देते हैं.

नई RC ऑनलाइन के रास्ते आएगी

गाड़ी का लोन खत्म हो जाने के बाद नई RC लेने के लिए RTO ऑफिस जाने का झंझट दूर हो गया है. सारा प्रोसेस ऑनलाइन हो चुकी है. इसके बारे में तो बताएंगे मगर जरा hypothecation नाम के शब्द से राब्ता कर लेते हैं जिसकी वजह से सारी कयावद करना पड़ती है. दरअसल लोन पर जब आप कोई भी गाड़ी लेंगे तो गाड़ी तो आपके नाम से मिलेगी मगर मालिकाना हक नहीं.

ये भी पढ़ें: अब अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा तो आप 'गरीब... बहुत गरीब...' हो जाएंगे!

लोन की अंतिम किश्त पूरी होने तक गाड़ी बैंक या कर्ज देने वाले संस्थान की प्रॉपर्टी होती है. इसीलिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड पर इसका जिक्र होता है. इसे ही hypothecation कहते हैं. एक किस्म से गिरवी. RC पर इसके लिए संबंधित बैंक का नाम फाइनेंसर के तौर पर लिखा होता है. अब जो आपने लोन चुका दिया तो आप ही मालिक हुए. इसलिए आपको मिलेगी नई RC. प्रोसेस जान लीजिए. अपने राज्य की ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट विजिट कीजिए.

उदाहरण के लिए www.transport.delhi.gov.in या Parivahan Sewa वेबसाइट.

# अब Online Services and Payments पर क्लिक कीजिए. 

# Registration Certificate and Permit Related Services पर टैप कीजिए.

# ⁠⁠Register on Vahan Portal पर क्लिक कीजिए. अगर आप पहले से रजिस्टर हैं तो ठीक वरना लॉगिन प्रोसेस पूरा कीजिए.

ट्रांसपोर्ट सर्विस
ट्रांसपोर्ट सर्विस 

# पहली बार लॉगिन करने पर आपको e-KYC प्रोसेस पूरा करना होगा.

ट्रांसपोर्ट सर्विस
ट्रांसपोर्ट सर्विस 

# यहां ‘Termination of hypothecation’ and authenticates Form 35 and NOC using e-KYC का ऑप्शन मिलेगा.

# सारी डिटेल्स भरकर फीस भर दीजिए.

# अब आपको Form 35 (एप्लिकेशन फॉर्म) के साथ NOC, गाड़ी का बीमा, PUC सर्टिफिकेट और ID प्रूफ की कॉपी RTO ऑफिस भेजनी होगी.

# RTO ऑफिस आपकी एप्लिकेशन को चेक करेगा और सब सही होने पर नई RC आपको घर बैठे मिल जाएगी. 

वीडियो: 'PM मोदी पिछले जन्म में शिवाजी महाराज थे...' BJP सांसद के इस बयान पर मच गया हंगामा