The Lallantop

सेल में iPhone खरीद लिया, अब Android से डेटा ट्रांसफर की टेंशन? बस ये कर लीजिए

Android स्मार्टफोन से iPhone में पूरा डेटा Move to iOS ऐप की मदद से ट्रांसफर हो जाता है. ये ऐप्पल का आधिकारिक ऐप है जिसकी मदद से कॉन्टैक्ट से लेकर एसएमएस, फोटो-वीडियो और वॉट्सऐप को इधर से उधर किया जा सकता है.

post-main-image
एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा ट्रांसफर बहुत आसान

Flipkart Big Billion और Amazon Great Indian Festival Sale में iPhone तो खरीद लिया, लेकिन अब डेटा ट्रांसफर की टेंशन है. आईफोन से आईफोन होता तो सब चुटकी बजाते हो जाता लेकिन Android से आईफोन में गरारी फंसती है. कॉन्टैक्ट वगैरह तो जीमेल से आ भी जाएंगे लेकिन फोटू सब का क्या. और सबसे ज्यादा चिंता तो WhatsApp के डेटा को लेकर होती है. कुछ जुगाड़ है, लेकिन वो पैसा लेते हैं और डेटा ट्रांसफर होगा या नहीं. इसका भी 100 फीसदी वादा नहीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सारे तामझाम के लिए एक ऐप है.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन में पूरा डेटा Move to iOS ऐप की मदद से ट्रांसफर हो जाता है. ये ऐप्पल का आधिकारिक ऐप है जिसकी मदद से कॉन्टेक्ट से लेकर एसएमएस, फोटो-वीडियो और वॉट्सऐप को इधर से उधर किया जा सकता है.

Move to iOS

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Move to iOS कोई नया ऐप नहीं है. ऐप्पल ने साल 2015 में इस ऐप को लॉन्च किया था. हालांकि तब इसकी अपनी सीमा थी. कहने का मतलब काफी कुछ ट्रांसफर हो सकता था मगर वॉट्सऐप के नाम पर गाड़ी रुक जाती थी. अब ऐसा नहीं है. समय के साथ ऐप में कई सारे फीचर्स जुड़े हैं और अब बस एक कोड शेयर करने की देर है. कुछ ही मिनटों में डेटा इधर-से-उधर हो जाता है.

# डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको प्ले स्टोर से Move to iOS ऐप डाउनलोड करना होगा

# आईफोन और एंड्रॉयड एक ही वाईफाई सिग्नल पर कनेक्ट होने चाहिए और दोनों डिवाइस पावर सोर्स से जुड़े होने चाहिए. 

# इसके बाद आईफोन में सेटिंग्स प्रोसेस को स्टार्ट कीजिए. 

# स्क्रीन पर Apss और Data में आपको Move Data from Android का ऑप्शन दिखेगा. 

# क्लिक करते ही स्क्रीन पर राइट कॉर्नर में QR कोड का ऑप्शन दिखेगा. 

# इस पर टैप करते ही एक कोड जेनरेट होगा. 

# इसको एंड्रॉयड फोन में एंटर कर दीजिए. 

# अब आराम से बैठकर डेटा ट्रांसफर होने का मजा लीजिए.

# दो जरूरी बातें. पहला अपने एंड्रॉयड फोन का बैकअप ले लीजिए. अगर प्रोसेस में कुछ गच्चा हुआ तो आप फिर से दोहरा सकते हैं. दूसरा ट्रांसफर के बाद एंड्रॉयड को फैक्ट्री रीसेट जरूर मार दीजिए.

वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन