PF अकाउंट से जुड़ी एक बेहद जरूरी जानकारी आपसे साझा करनी है जो नौकरी छोड़ने के बाद आपके काम आ सकती है. इतना पढ़कर शायद आप चौंक गए होंगे. क्योंकि हमने बिना किसी लाग-लपेट के, बिना कोई भूमिका बनाए, बिना कोई कहानी सुनाए, बिना कोई स्टोरी का मीटर बिठाए सीधे काम की बात कर दी. अरे जनाब चौंकिए मत, क्योंकि बात जब पैसे की हो, पैसा भी वो जो आपकी कमाई से कटता हो, तो उसके बारे में बात करते हुए सीधे पॉइंट पर आना चाहिए. जानकारी आपके UAN नंबर और दो PF से जुड़ी हुई है.
कंपनियां बदल-बदल कर जॉब करने वाले PF अकाउंट के बैलेंस से जुड़ी ये जानकारी मिस ना करें
PF अकाउंट धारक होने के नाते आपका UAN नंबर तो एक होता है. लेकिन PF अकाउंट अलग-अलग. ऐसे में अगर आपने एक नौकरी छोड़ी और दूसरी पकड़ी, लेकिन दोनों अकाउंट की दोस्ती नहीं करवाई तो दिक्कत होगी. आप चिंता मत कीजिए क्योंकि आप हमारे पक्के दोस्त हो तो हम आपको प्रोसेस बता देते हैं.
.webp?width=360)
जानकारी ये है कि PF अकाउंट धारक होने के नाते आपका UAN नंबर तो एक होता है, लेकिन PF अकाउंट अलग-अलग. ऐसे में अगर आपने एक नौकरी छोड़ी और दूसरी पकड़ी, मगर दोनों अकाउंट की दोस्ती नहीं करवाई तो दिक्कत होगी. आप लेकिन चिंता मत कीजिए, क्योंकि आप हमारे पक्के दोस्त हो तो हम आपको प्रोसेस बता देते हैं.
नए और पुराने अकाउंट की दोस्तीPF अकाउंट का बेस है UAN नंबर. 12 अंकों का Universal Account Number हर यूजर को EPFO की तरफ से जारी किया जाता है. अब कहीं भी नौकरी कीजिए ये नंबर एक होगा. लेकिन PF खाता अलग होता है. नई कंपनी अक्सर नया अकाउंट ओपन करती है. उस अकाउंट में पैसा भी डिपॉजिट होता है. सब सही, मगर इस अकाउंट की प्रोफ़ाइल में आपको पुराना अकाउंट और उसका बैलेंस नहीं दिखेगा. क्योंकि आपने और हमने इसका मर्जर नहीं करवाया होता है. इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जो आपको फॉलो करने होंगे.
ये भी पढ़ें: आपके PF खाते में क्या हो रहा है? कितना पैसा है? ये ऐप आपको सब बताएगा
# सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए.
# इसके बाद सर्विस सेक्शन में For Employees पर टैप कीजिए.
# क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा. आपने One Employee One EPF account पर क्लिक करना होगा.
# अब UAN नंबर के साथ बाकी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा.
# अब आपको नजर आएगा आपका पुराना EPF अकाउंट.
# EPF अकाउंट नंबर फ़ाइल कर सबमिट का बटन दबा दीजिए.
# अकाउंट मर्जर की एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी.
हालांकि अभी काम खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि इस एप्लीकेशन को आपकी वर्तमान कंपनी को अप्रूव करना होगा. आमतौर पर ये सब खुद से हो जाता है. लेकिन अगर नहीं होता तो एक बार अपनी कंपनी में बात करें. जरूरी जानकारी है इसलिए अगर कोई दोस्त, यार, मित्र, सखा, बंधु नई नौकरी पकड़ा हो तो उससे साझा कर दें.
वीडियो: विरेंदर सहवाग ने खोला राज रोहित के साथ हार्दिक को भी विदा कर देंगे मुंबई इंडियंस?