Android स्मार्टफोन में एक बहुत कमाल का फीचर होता है कॉल रिकॉर्डिंग. बहुत काम का है, मगर शुरुआत थोड़ी गड़बड़ होती है. हम बात कर रहे हैं कॉल रिकॉर्डिंग से ठीक पहले आने वाली आवाज “This call is now being recorded” की. हिन्दी में कहें तो आपकी बातचीत रिकॉर्ड हो रही है. कई बार इस साउंड की वजह से मामला थोड़ा बिगड़ जाता है. लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा, क्योंकि तकरीबन हर एंड्रॉयड फोन में इसको बंद करने का ऑप्शन (stop call recording sound ) फिर से आने लगा है. फिर से इसलिए क्योंकि अब कॉल रिकॉर्डिंग फोन का फीचर है, प्ले स्टोर का नहीं.
कॉल रिकॉर्डिंग से पहले इसकी 'मुनादी' नहीं करेगी इरिटेट, अगर फोन में ये सेटिंग कर ली
अधिकतर Android फोन्स में सेटिंग्स में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग साउंड को बंद किया जा सकता है. प्रोसेस हम बता देते हैं, लेकिन पहले एक चेतावनी.

अधिकतर एंड्रॉयड फोन्स की सेटिंग्स में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग साउंड को बंद किया जा सकता है. प्रोसेस हम बता देते हैं, लेकिन पहले एक चेतावनी. कॉल रिकॉर्डिंग यूजर की निजता से जुड़ा मामला है तो रिकॉर्डिंग के समय दोनों तरफ से सहमति होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर लीगल पचड़े आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहे होंगे. सूचना समाप्त.
कौन से फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का साउंड बंद होगा, उसके पहले ये जान लीजिए कि इसके लिए कोई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर नहीं है. गूगल ने पिछले साल 11 मई से सारे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का कार्यक्रम बंद कर दिया है. अगर आपके फोन में इनबिल्ड कॉल रिकॉर्डिंग है तो ही बात बनेगी. अब शुरू करते हैं कंपनियों से.
सैमसंग फोन में इनबिल्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर काफी पहले से आ रहा है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सैमसंग फोन ऐप को मेन डायलर ऐप बनाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हम दूसरे ऐप भी कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. एक बार आपने कॉलिंग ऐप फिक्स कर दिया तो उसके बाद आपको ऐप की सेटिंग में जाना होगा.
# यहां रिकॉर्ड कॉल्स के अंदर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे.
# दूसरा ऑप्शन Auto Record Calls आपकी मंजिल है.
# इसको इनेबल करते ही आवाज का झंझट खत्म.
शाओमी स्मार्टफोन्सआपके लिए ये फीचर इनेबल करना बहुत ही आसान है. आपने फोन को MIUI 14 में अपडेट करना है. ऐसा करते ही आपके फोन का डायलर ऐप गूगल से बदलकर शाओमी हो जाएगा. इसके बाद कॉल के दौरान स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग का बटन सामने होगा. इसी तरीके से पोको और रेडमी यूजर्स भी अपने फोन में बिना हो-हल्ले के रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
Vivo और iQoo स्मार्टफोन्स# सेटिंग्स में ऐप्स का रुख कीजिए.
# यहां alternative phone and contact का ऑप्शन मिलेगा.
# इसको इनेबल करके फोन ऐप को मेन डायलर बना लीजिए.
# काम हो गया जी.
ओप्पो-रियलमी-वनप्लस# प्ले स्टोर से ODialer ऐप को डाउनलोड कीजिए.
# इसको डिफॉल्ट ऐप सिलेक्ट कीजिए और कॉल रिकॉर्डिंग का मजा लीजिए.
गूगल पिक्सल और बाकी एंड्रॉयड फोन्स# आपने प्ले स्टोर से TTSlex ऐप डाउनलोड करना है.
# सेटिंग्स में जाकर इसको Preferred इंजन सेट कीजिए.
# कॉल आइकन पर क्लिक करके डेटा क्लीयर कर दीजिए.
# कॉल रिकॉर्डिंग आपके लिए हाजिर है.
मौज लीजिए लेकिन कानून के दायरे में.
वीडियो: गेमिंग के दीवाने हैं लेकिन पैसा नहीं है, कम बजट में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट यहां है