अगर आप भी एक पीएफ खाताधारक हैं तो ये खबर आपके काम की है. आपका पैसा तो जमा हो रहा है, लेकिन कितना. पासबुक बैलेंस का क्या हाल है. इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं. कुछ आसान तरीकों से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल से लेकर sms और ऐप से लेकर वेबसाइट. चार तरीके जो आपका काम चुटकियों में पूरा कर देंगे.
आपके PF खाते में क्या हो रहा है? कितना पैसा है? ये ऐप आपको सब बताएगा
ये चार तरीके और कलेश खत्म!

एक बात का ध्यान रखें. पीएफ से जुड़ी हर जानकारी के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से कनेक्ट होना जरूरी है. अगर नहीं है तो EPFO वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्टर कीजिए. अब बात एसएमएस की. पीएफ खाते का बैलेंस एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN LAN' फॉर्मेट लिखकर भेजना होगा. यह सर्विस हिंदी, पंजाबी सहित कई अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है.

आजकल मोबाइल टैरिफ सस्ते हैं तो मिस्ड कॉल शायद ही कोई मारता होगा. लेकिन अगर आपने 011-22901406 या फिर 9966044425 पर मिस्ड कॉल मारा तो पीएफ अकाउंट के बैलेंस का पता चल जाएगा. इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही थोड़े देर में एसएमएस से आपको जानकारी मिल जाएगी. बस आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर UAN (Universal Account Number) से रजिस्टर्ड हो.
# EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए
# सबसे पहले आपको अपना UAN एक्टिवेट करना होगा
# एक्टिवेट होने के बाद आपको होम स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. जहां UAN, आधार, पैन जैसे डिटेल भरना होंगे
# सारे डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिए OTP भेजा जाएगा
# OTP इंटर करते ही आपका UAN चालू हो जाएगा और इसके बाद आपको एसएमएस पर ही एक पासवर्ड मिलेगा
# पहली बार रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद आप बैलेंस से लेकर पासबुक तक एक्सेस कर पाएंगे
# आप पीडीएफ़ फॉर्मेट में अपनी पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं
# पीएफ निकालने से लेकर कॉन्टेक्ट डिटेल अपडेट करने का काम भी यहीं से कर सकते हैं
उमंग ऐप से भी काम बनेगाउमंग एक सरकारी ऐप है जिसके बारे में हमने पहले भी बताया है. यही ऐप पीएफ से जुड़े कई काम के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है. गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कीजिए. इसके बाद UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

एक बार लॉग इन होने के बाद आप पासबुक चेक करके बैलेंस जान सकते हैं. अगर बैलेंस निकालना है तो वो भी यहीं से हो जाएगा.
वीडियो: थोड़े से पैसों में बड़े-बड़े कोर्स करवा रही है स्वयं नाम की सरकारी वेबसाइट, सर्टिफिकेट भी मिलेगा