The Lallantop

साल 2024 का सबसे बड़ा स्कैम, जिसने बड़े से बड़े यूट्यूबर को 'हनी-ट्रैप' कर दिया

Honey Extension Scam: हम बात कर रहे हैं Honey extension की जिसे Mr Beast, MKBHD, Mrwhosetheboss जैसे बड़े नामों ने प्रमोट किया. PayPal जैसी बड़ी कंपनी के पास इसका मालिकना हक है. लेकिन इसने यूट्यूबर सहित हमें भी चूना लगा (honey extension scam) दिया. स्टोरी के मीटर का एक्सटेंशन बंद करके पूरा कांड बताते.

post-main-image
साल 2024 का सबसे बड़ा स्कैम.

साल 2024 खत्म हो चुका है मगर स्कैम नहीं. हालांकि, स्कैम (honey extension scam) का संबंध किसी साल से नहीं होता मगर आज हम जिस स्कैम की बात करने वाले हैं, वो शायद पिछले साल का सबसे बड़े स्कैम हो सकता है. ऐसा स्कैम या ठगी जो सबके सामने होती रही और किसी को उसका पता ही नहीं चला. कमाल की बात ये कि ऐसा करने को हमसे बड़े-बड़े यूट्यूबर से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तक ने कहा. तो क्या इन लोगों ने ठगी की है? नहीं, बल्कि इनके साथ ठगी हुई है. मगर नुकसान तो हमारा भी खूब हुआ है.

हम बात कर रहे हैं Honey extension की जिसे Mr Beast, MKBHD, Mrwhosetheboss जैसे बड़े नामों ने प्रमोट किया. PayPal जैसी बड़ी कंपनी के पास इसका मालिकना हक है. लेकिन इसने यूट्यूबर्स सहित हमें भी चूना लगा दिया. स्टोरी के मीटर का एक्सटेंशन बंद करके पूरा कांड बताते.

Honey extension या honey trap

स्कैम समझने के लिए पहले जरा ब्राउजर एक्सटेंशन समझ लेते हैं. गूगल क्रोम, एज, सफारी सहित तमाम ब्राउजर में एक खास फीचर होता है जिसे  एक्सटेंशन कहते हैं. इसे हाथ में चम्मच या कढ़ाई की करछी समझ लीजिए. ऐसे कई फीचर जो ब्राउजर में नहीं होते वो एक्सटेंशन से मिल जाते हैं. मसलन किसी स्टोरी की डीटेल निकालनी हो या फिर WhatsApp चैट को छिपा कर रखना हो.

लॉगिन की झंझट से लेकर बैंक अकाउंट की डिटेल्स तक, सब काम आसान करेंगे ये 3 क्रोम एक्सटेंशन

ऐसा ही एक एक्सटेंशन है Honey जो प्रोडक्ट पर डील्स और कूपन कोड देने की बात करता है. इसे डाउनलोड कर लो और फिर ये आपको बढ़िया डील के कूपन दिखा देता है. जैसे हमने बताया कि इसका मालिकना हक PayPal जैसी बड़ी कंपनी के पास है तो फिर बड़े-बड़े नाम इससे जुड़ते गए. Mr Beast समेत कई यूट्यूबर ने इसको प्रमोट किया. बाकायदा इसको लेकर वीडियो तक बनाए. यूजर्स को इसके इस्तेमाल के लिए कहा. प्रोडक्ट लिंक शेयर की ताकि उनको भी बिक्री के बाद कमीशन मिल सके. बाजार की भाषा में कहें तो Affiliate लिंक. इसमें कुछ गलत भी नहीं क्योंकि ऐसा तो Amazon सहित यूट्यूब भी करता है. सब सही था मगर अब जाकर खुद यही लोग इसके कांड की बात कर रहे हैं. MKBHD ने बड़ा सा वीडियो बनाकर खुद के 'हनी ट्रैप' में फंसने की बात बताई है.

हनी तो कड़वा निकला

दरअसल, इस एक्सटेंशन ने शेयर की जाने वाली लिंक में झोल कर दिया. मतलब, जो लिंक यूट्यूबर से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने अपने वीडियो या पोस्ट में शेयर की उसको बदल कर अपनी लिंक चिपका दी. मतलब, जहां एक लिंक पर क्लिक करके अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता तो उसको 10 रुपये मिलते मगर वहां तो कोई और लिंक चिपकी थी इसलिए महज एक रुपया मिला.

आसान भाषा में कहें तो हनी ने यहां उस प्रोडक्ट की लिंक चिपका दी जो उसके स्पॉन्सर थे. मतलब एक तरफ तो यूट्यूबर के साथ खेला हुआ और दूजी तरफ यूजर्स के साथ भी. क्योंकि उनको भी दूसरा प्रोडक्ट दिखाया गया. मगर इतना सब होने के बाद भी Honey extension या PayPal का कुछ नहीं बिगड़ने वाला.

ओके कर दिया था

ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी हम कोई भी एक्सटेंशन डाउनलोड करते हैं तो उसको तमाम तरीके की अनुमति देते हैं. मसलन आपका डेटा पढ़ने की या उसको एडिट करने की. इधर भी यही हुआ. हनी के पास भी लिंक को एडिट करने की अनुमति थी, उसने यहीं खेला किया. करोड़ों इधर से उधर हो गए. अब जाकर सारे यूट्यूबर्स से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इसको डिलीट करने की बात कर रहे. लोगों ने कर भी लिया है मगर अब क्या जब हनी ने पूरा स्वाद चख लिया है.  

वीडियो: तारीख: कहानी 'अमीर खुसरो' की जिसे 'हिंदुस्तान का तोता' नाम से ख्याति मिली