The Lallantop

बिना एक रुपया खर्च किए फोन को वायरस से बचाना है, सरकार के ये टूल्स बहुत काम आएंगे

फर्जी ईमेल, एसएमएस, मालवेयर वो समस्या है जिससे निपटना आसान नहीं है. ऐसे में भारत सरकार ने कई टूल्स डेवलप किए हैं जो आपके काम आ सकते हैं. फ्री में उपलब्ध ये टूल्स लैपटॉप और स्मार्टफोन पर आपकी सुरक्षा कवच का काम करते हैं.

post-main-image
सरकार की तरफ से सुरक्षा कवच. दाईं तस्वीर Unsplash.com से साभार है.

साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी एक ऐसी समस्या है जिसका कोई पुख्ता इलाज नहीं है. एक तरीके पर नकेल कसो तो दूसरा सामने आ जाता है. ठगी का एक ऐसा ही बहुत पुराना तरीका है मैलवेयर या बॉट. मतलब ऑटोमैटिक सिस्टम से भेजा गया ईमेल या SMS. सरकार ने इससे निपटने के लिए कुछ टूल्स डेवलप किए हैं. साइबर सुरक्षा केंद्र पोर्टल (Cyber Swachhta Kendra portal) पर उपलब्ध ये टूल्स मैलवेयर से निपटने में तो मदद करते ही हैं, USB से होने वाले साइबर अटैक से भी बचाते हैं. आपको कैसे मिलेंगे, वो हम बता देते हैं. 

सरकार SMS से भी कर रही सावधान

मुमकिन है पिछले कुछ दिनों में आपके पास CERT-In की तरफ से SMS आया हो. मैसेज में साइबर सेफ रहने और मैलवेयर से निपटने के लिए "फ्री बॉट रिमूवल टूल" को डाउनलोड करने का लिंक भी शेयर किया गया हो. मैसेज भारत सरकार के टेलिकॉम विभाग की तरफ से आ रहे हैं. लिंक पर क्लिक करते ही आप CSK वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. अगर मैसेज नहीं आया तो भी आप सीधे यहां क्लिक करके वेबसाइट एक्सेस कर सकते हैं. यहां सिक्योरिटी टूल्स में आपको बहुत कुछ मिलेगा. हम एक-एक करके इनके बारे में आपको बताते हैं.

(1) 'eSCAN' सिक्योरिटी

विंडोज़ लैपटॉप और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एंटीवायरस है. आप लिंक पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं. 'eSCAN' विशेषकर बॉट से निपटने में आपकी मदद करेगा. कहने का मतलब अगर आपको कोई संदिग्ध मेल, फर्जी SMS लिंक मिलता है तो पूरे चांस हैं कि ऐप उसको पहचान लेगा और आपको अलर्ट करेगा. हालांकि आजकल विंडोज सिस्टम में खुद का विंडोज डिफेंडर ऐप आता है, लेकिन कहते हैं ना, एक से भले दो. इसलिए डाउनलोड कर लीजिए.  

(2) M-Kavach 2

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ऐप वायरस तो स्कैन करता ही है, इसके साथ में फोन के लिए कवच का भी काम करता है. मसलन आपने कोई ऐप डाउनलोड किया और उसमें कोई झोल है तो ऐप आपको आगाह करेगा. ये भी फ्री है तो इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं है.

(3) USB Pratirodh

ये बहुत खास किस्म का टूल है. ईमेल वाला लिंक तो दिख जाता है, लेकिन कई बार मैलवेयर USB के रास्ते भी सिस्टम में दाखिल हो जाते हैं. ये टूल उससे बचने में मदद करेगा. जैसे ही USB में कोई पेन ड्राइव इन्सर्ट की या फिर कुछ और डिवाइस लगाया तो ये उसको स्कैन करेगा. कुछ खटका तो आपको पता चलेगा.

(4) AppSamvid 

ये टूल सिस्टम पर फ़ाइलों पर ताला लगाने का काम करता है. माने कि अगर आप चाहते हैं कि फलां सिस्टम पर सिर्फ कुछ खास किस्म की फ़ाइल ओपन हों तो ये टूल बहुत काम का है. एक किस्म का फायरवॉल. बच्चों के डिवाइस से लेकर ऑफिस में चलने वाले सिस्टम तक के लिए ये एक जरूरी टूल है. सबसे अच्छी बात, फ्री हैं क्योंकि अक्सर ऐसे टूल्स के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

आप इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से टूल्स डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन इतना ध्यान रखें कि कोई सा भी सिस्टम फुलप्रूफ नहीं होता. इसलिए किसी भी फर्जी लगने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें. सावधानी सबसे बड़ा टूल है.  

वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!