स्टॉक एंड्रॉयड और बेहतरीन कैमरे की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. गूगल पिक्सल (Google Pixel) फोन सालों के बाद अब भारत में भी उपलब्ध होंगे. गूगल ने अपने पिक्सल 7 सीरीज़ के दो फोन Google Pixel 7 & 7 Pro न्यूयॉर्क से मेड बाय गूगल इवेंट (Made by Google) में लॉन्च किये हैं.
इंतजार खत्म! भारत में 15 हज़ार तक के डिस्काउंट में ऐसे मिलेगा गूगल पिक्सल 7 प्रो
गूगल पिक्सल 7 पर भी 10 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
लॉन्च के तुरंत बाद ही दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (flipkart) पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं. स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Google Pixel Watch और Pixel Buds Pro को भी बाजार में उतारा है.
गूगल पिक्सल 7 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन कंपनी की इनहाउस Tensor G2 प्रोसेसर से लैस हैं.
- पिक्सल 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले तो पिक्सल 7 प्रो के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले मिलने वाला है.
- पिक्सल 7 की कीमत 59,999 रुपए और पिक्सल 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपए है.
- दोनों ही हैन्ड्सेट एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन के साथ आते हैं.
- पिक्सल 7 प्रो LTPO OLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, पिक्सल 7 में फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाला है.
- प्रो मॉडल में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. वहीं पिक्सल 7 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी.
- Google Pixel 7 Pro में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. 12 मेगापिक्सल वाला दूसरा लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है तो तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के दीवानों के लिए फोन में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
- Pixel 7 में है डुअल कैमरा सपोर्ट. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर. सेल्फ़ी के लिए इसमें भी 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
- हैन्ड्सेट को पावर देने के लिए पिक्सल 7 प्रो में 4926 mAh और पिक्सल 7 में 4270 mAh बैटरी मिलने वाली है.
- दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. कंपनी का दावा है कि बैटरी सेवर मोड के साथ इसमें 72 घंटे तक का बैकअप मिलता है.
- स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 (android 13) के साथ आते हैं.
हालांकि स्मार्टफोन की प्रारम्भिक कीमत 59,999 रुपए और 84,999 रुपए है लेकिन स्पेशल प्राइस और ऑफर के साथ इनको 49,999 और 69,999 रुपए में भी खरीदा जा सकता है.
वीडियो: गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 में क्या-क्या मिलने वाला है?