The Lallantop

Google Photos के सिनेमैटिक फोटोज फीचर के बारे में जानते हैं आप?

आपकी फोटोज़ से एनिमेशन वीडियो बनाने का जुगाड़ है.

post-main-image
सिनेमैटिक इफेक्ट फोटो का 3D रिप्रजेंटेशन तैयार करता है
बात तो हमें Google Photos के एक धांसू फीचर की करनी है लेकिन पहले थोड़ा iPhone के बारे में बतिया लेते हैं. इस साल जब आईफोन 13 सीरीज लॉन्च हुई तब एक फीचर के बारे में बहुत बात की गई. सिनेमैटिक मोड नाम का यह फीचर वीडियो में डेप्थ इफेक्ट और खूबसूरत फोकस देने का काम करता है. अब ये तो आईफोन का फीचर हो गया, लेकिन वो तो सबके पास हो ये जरूरी नहीं. आईफोन आपके पास हो या ना हो लेकिन गूगल फोटोज ऐप आपके फोन में होगा ही और यही ऐप आपके फोटो को देगा सिनेमैटिक इफेक्ट. Cinematic Photos नाम के इस फीचर के बारे में पिछले साल गूगल ने बताया था और 2021 से ये सभी के लिए उपलब्ध है. जीवन के किसी भी पल को फिर से जीने का सबसे बढ़िया साधन है मेमोरीज़. मेमोरीज या यादों के साथ उस पल को फिर से जिया जा सकता है और यादें कैद होती हैं फोटोज में. सिनेमैटिक फ़ोटोज़ की मदद से आप इन यादों को जीवंत और वास्तविक बना सकते हैं. आपको लगेगा कि आप उस पल में वापस चले गए हैं. गूगल ने ऐसा करने के लिए मशीन लर्निंग का सहारा लिया है. मशीन लर्निंग से इमेज की डेप्थ को प्रोसेस करके एक 3D रिप्रजेंटेशन तैयार किया जा सकता है. जीवंत और वास्तविक से मतलब फोटो में वीडियो जैसा फील आने से है. कमाल की बात ये है कि आपके फोटो में पहले से कोई डेप्थ इफेक्ट नहीं भी है तो भी वर्चुअल कैमरे की मदद से स्मूथ पैनिंग इफेक्ट बनाया जा सकता है. सिनेमैटिक फ़ोटोज प्रोसेस होने के बाद एकदम जीवंत हो जाएंगे. अब आपको लगेगा कि हम आपको बताएंगे कि ये सब करना कैसे है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. गूगल ने इस बात का बखूबी ध्यान रखा है और आपको सिनेमैटिक फोटोज के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है. आपको बस अपना गूगल फोटोज़ ऐप अपडेट करना है. एक बार आपका ऐप अपडेट हो गया तो गूगल फोटोज ऐप में प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए. फिर फोटो सेटिंग्स में जाइए. सेटिंग्स में मेमोरीज का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद मेमोरीज में एडवांस का ऑप्शन होगा. यहां पर आपको सिनेमैटिक फ़ोटोज़ का ऑप्शन दिखेगा जिसको आपको इनेबल करना है. एक बात का ध्यान रखिए, इस विकल्प को चुनने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपकी मर्जी चलेगी. आप खुद से किसी भी फोटो को 3D इफेक्ट में नहीं बदल सकते. गूगल खुद से तय करेगा कि कौन सा फोटो कनवर्ट करना है और कौन सा नहीं. गूगल फोटोज ऐप के मेमोरीज टैब में जो भी फोटो होते हैं, इन्हीं मेमोरीज फोटो में से गूगल खुद तय करेगा कि किस फोटो को 2D से 3D में किया जा सकता है. मतलब मशीन लर्निंग देखेगी समझेगी और सिनेमैटिक फ़ोटोज़ में कनवर्ट करेगी. आपकी फोटो तैयार हो गई तो फोटो ग्रिड में रीसेन्ट हाइलाइट्स में दिखने चालू हो जाएंगे. सिनेमैटिक फोटो बनाने में गूगल की पूरी मर्जी चलेगी लेकिन यदि आपने नोटिफिकेशन ऑन कर रखा है तो जब भी कोई फोटो कनवर्ट होगा आपको पता चलेगा. आप इन फोटो में कोई म्यूजिक ऐड नहीं कर सकते और मल्टीपल फोटो भी नहीं बना सकते. हां, आप चाहें तो इन फोटो को सेव जरूर कर सकते हैं. सेव करने के लिए "सेव सिनेमैटिक फोटोज" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आप यदि इन फ़ोटोज़ को किसी से शेयर करना चाहते हैं तो इनको वीडियो फॉर्मेट में ऐसा किया जा सकता हैं.