The Lallantop

गूगल ने क्रोम पर फीचर्स का चौका मारा, पर बड़े बेटे और छोटे बेटे वाला खेल भी कर दिया

स्मार्टफोन पर क्रोम का इस्तेमाल करने वालों की मौज होने वाली है, एक जगह इत्ता मिलेगा, पूछो मत

post-main-image
क्रोम पर फीचर्स का चौका (तस्वीर: पिक्सेल)

गूगल ने क्रोम ब्राउजर के लिए चार नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जो यूजर्स को सर्च से लेकर ब्राउज़िंग में एक नया अनुभव देंगे. ये लाइन शायद आपको देखी हुई लग रही होगी क्योंकि क्रोम अमूमन नए फीचर्स ऐड करता रहता है. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग हैं क्योंकि टेक दिग्गज ने क्रोम के स्मार्टफोन ऐप के लिए डेडिकेटेड फीचर्स (Chrome Features For SmartphoneSmartphone) लॉन्च किए हैं. क्रोम के लिए फीचर्स का चौका लगाया गया है. एक-एक करके सभी के बारे में आपको बताते हैं. वैसे डेस्कटॉप के लिए भी कुछ आउट ऑफ द ब्लू हुआ है, उसके बारे में भी बात करेंगे.

ट्रेंडिंग सर्च सीधे सर्च बार में

क्रोम को एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब ट्रेडिंग सर्च सीधे सर्च बार के नीचे नजर आएंगे. बोले तो जैसे ही आप सर्च बार में कुछ टाइप करेंगे तो ट्रेडिंग टॉपिक्स या खबरें भी नीचे डिस्प्ले होंगी. ऐसा होने से दो फायदे होंगे. पहला आपका टाइम बचेगा और दूसरा अगर आप सही कीवर्ड से सर्च नहीं कर पर रहे हैं, तो हो सकता है कि स्क्रीन पर नजर आ रहे सुझाव आपका काम आसान कर दें. ये फीचर अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. ऐप्पल यूजर्स साल के आखिर में इस फीचर का फायदा ले पाएंगे.

एक से भले दो और दो से भले सौ

कहावत को नजरंदाज कीजिए क्योंकि वो बस मीटर बिठाने के लिए है. दरअसल नया फीचर कुछ ऐसा ही है. यूजर्स को सर्च बार में उनकी सर्च से जुड़े हुए कई और सुझाव मिलेंगे. आसान भाषा में कहें तो एड्रैस बार पर "Related to this page" नाम से एक नया ऑप्शन मिलेगा. बोले तो अगर आप Lallantop पर कोई खबर सर्च कर रहे तो उस खबर से जुड़ी दूसरी खबरें और वैसे ही कॉन्टेन्ट वाली वेबसाइट भी नजर आएंगी. इस वाले फीचर के साथ गूगल ने बड़ा बेटा प्यारा या छोटा बेटा नहीं किया है. मतलब फीचर एंड्रॉयड और आईफोन के लिए एक साथ उपलब्ध होगा.

6 प्लस 4 तो हो गए दस

इस फीचर के साथ गूगल ने बड़े बेटे के साथ छोटे बेटे को भी बराबर प्यार दिया है. दरअसल ऐप्पल यूजर्स को अभी तक सर्च करते समय उस टॉपिक से जुड़े सिर्फ 6 सुझाव ही मिलते थे. अब इनका नंबर बढ़कर 10 हो गया है. बताने की जरूरत नहीं की फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के पास पहले से मौजूद है.

टच एण्ड फ़ील

क्रोम पर कोई आर्टिकल पढ़ रहे हैं और किसी शब्द या वाक्य के बारे में डिटेल में जानने का मन हुआ, तो गूगल बाबा अब बड़ा मैजिक करेंगे. उस शब्द या वाक्य पर टच करते ही रिलेटिड शब्द से लेकर बुक्स, आर्टिकल और वेबपेज स्क्रीन पर नजर आने लगेंगे. दुख बस इतना कि फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को ही मिलेगा. ऐप्पल यूजर्स के लिए गूगल ने अभी कुछ बताया नहीं.

इसके साथ कुछ छोटे लेकिन फ़ील गुड वाले बदलाव डेस्कटॉप पर भी मिलेंगे. मसलन डाउनलोड वाला आइकन अब लेफ्ट में नीचे नजर नहीं आएगा. इसकी जगह राइट कॉर्नर में प्रोफ़ाइल इमेज के पड़ोस में नीले रंग में गोल-गोल घूमता हुआ चक्र दिखेगा. पिछले 24 घंटे के डाउनलोड सीधे यहीं से देखे जा सकेंगे.    

वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?