The Lallantop

एक गलती और आपका Google Account उड़न छू, वजह हैकिंग नहीं, टीवी है!

आपका Google अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. कुछ समय के लिए सस्पेंड (Google account ban) हो सकता है. और इसके पीछे कारण वो नहीं होगा जो आप सोचते हैं. मतलब कोई खतरनाक गूगल सर्च, क्रोम पर गैर कानूनी ब्राउज़िंग या फिर यूट्यूब पर नियम नहीं मानने की गलती से इतर. झोल तो कहीं और है.

post-main-image
दूसरे की गलती से भी आपका गूगल अकाउंट बैन हो सकता है.

एक सुबह आप सोकर उठें और आपको पता चले कि आपका Google account बैन (Google account ban) हो गया है. सोकर उठने की जरूरत भी नहीं. बस सोच कर देख लीजिए. बदन में सिरहन दौड़ जाएगी क्योंकि बिना गूगल अकाउंट लाइफ असंभव भले नहीं हो, मुश्किल जरूर है. वैसे मुश्किल तब और बढ़ सकती है जब आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल android डिवाइस में कर रहे हों. फिर तो लाइफ में अल्पविराम लगना तय है. कोढ़ में खाज वाली स्थिति तब होगी जब आपको पता चले कि ऐसा आपकी गलती से नहीं हुआ है. थोड़ा चौंकिए क्योंकि मामला हैकिंग का नहीं है.  

क्योंकि आपका Google अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. कुछ समय के लिए सस्पेंड हो सकता है. और इसके पीछे कारण वो नहीं होगा जो आप सोचते हैं. मतलब कोई खतरनाक गूगल सर्च, क्रोम पर गैर कानूनी ब्राउज़िंग या फिर यूट्यूब पर नियम नहीं मानने की गलती. झोल तो कहीं और है. झोल का खोल निकालेंगे, मगर पहले बैन का प्रोसेस जान लीजिए.

गूगल को हमने खुद अधिकार दिया है

गूगल अकाउंट मतलब जीमेल, गूगल सर्च, गूगल ड्राइव, यूट्यूब, गूगल शीट जैसी तमाम सर्विसेज को एक्सेस करने की चाबी. गूगल पे या G-Pay को कैसे भूल सकते हैं. सारी सर्विस के लिए चाहिए एक गूगल अकाउंट. अकाउंट बनाना मैगी बनाने से भी आसान. मतलब मैगी भले 2 मिनट में नहीं बने. गूगल अकाउंट बन जाता है. अकाउंट बन गया और हमने हर नियम और शर्त के लिए ओके भी कर दिया. कर भी क्या सकते हैं. यहीं स्टार्ट होती है गूगल की बादशाहत. एकदम लोन की टर्म्स एण्ड कंडीशन टाइप. जरा शर्त पर नजर डालिए. 

We may suspend or stop providing our Services to you if you do not comply with our terms or policies or if we are investigating suspected misconduct.

मतलब हम आपके लिए अपनी सेवाएं निलंबित या बंद कर सकते हैं, यदि आप हमारी शर्तों या नीतियों का अनुपालन नहीं करते हैं. बोले तो बटन गूगल के पास. आपकी एक हरकत और अकाउंट का काउंटडाउन चालू. लेकिन जैसा हमने पहले कहा. आपने तो किसी सर्विस में कोई झोल नहीं किया, फिर कैसे? जवाब सर्विस की लिस्ट में है.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन पर तंग करते हैं उल्टे-सीधे विज्ञापन? ये वाली ID डिलीट कर दो, लाइफ झिंगालाला हो जाएगी

आपका गूगल अकाउंट सिर्फ दो चार सर्विसेज पर महदूद नहीं है. लिस्ट ये रही.

  1. Android
  2. Google Home
  3. Chrome
  4. Chrome OS
  5. Wear OS
  6. Chromecast
  7. Google Nest
  8. Google Wifi
  9. Google Docs, Sheets, and Slides
  10. Google Drive
  11. Google Play Store
  12. Gmail
  13. Google Maps
  14. Google Fi
  15. Stadia
  16. Google Fit
  17. AdSense
  18. Google Pay
  19. Google Photos
  20. YouTube

आसान भाषा में कहें तो अगर आपका गूगल अकाउंट किसी एंड्रॉयड टीवी में लॉगिन है और वहां किसी ने कोई फर्जी ऐप फर्जी लिंक से डाउनलोड करने की कोशिश की, और गूगल का माथा ठनका तो बस हो गया खेला. गूगल शीट जिसका एक्सेस अमूमन बहुतों के पास होता है. वहां आपकी जगह किसी और ने स्पैम किया तो भी गाज आप पर गिरेगी.

मतलब ध्यान देने और सतर्क रहने की जरूरत है. गूगल अकाउंट का एक्सेस कहां देना और कहां नहीं. इसका ख्याल रखें. अगर कोई अकाउंट समझौते की सरकार है तो अच्छा होगा उसके लिए अलग अकाउंट बना लिया जाए.

वैसे जाते-जाते एक बात और. गूगल अकाउंट सुबह सोकर उठने से पहले भी बैन हो सकता है. मतलब भरी दुपहरी या ढलती सांझ में भी. वो तो बस हमने स्टोर का मीटर सेट करने के लिए लिख दिया.

सावधानी रखिए.

वीडियो: तारीख: Youtube के शुरू होने की कहानी, डेटिंग साइट से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कैसे बना? Google को क्यों बेच दी कंपनी?