गूगल (Google), एमेजॉन (Amazon), इंटेल (Intel) और आईबीएम (IBM) जैसे टेक दिग्गज ट्रकों में पैसे लेकर गले मिलने (Hugging) निकले हैं. कोई गप नहीं, कोई मजाक नहीं, क्योंकि टेक जगत की इन बड़ी कंपनियों ने 'Hugging Face' नाम के स्टार्टअप को बहुत भारी रकम फंडिंग के तौर पर दी है. 'Hugging Face' एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्टार्टअप है जो मशीन लर्निंग पर काम कर रहा है.
इस स्टार्टअप को Google, Amazon जैसे दिग्गजों से मिला ट्रक भर-भर कर रोकड़ा, ऐसा क्या करेगा?
एक तरफ Open AI जैसे प्लेटफॉर्म फंडिंग नहीं मिलने की वजह से दिवालिया होने की कगार पर हैं, वहीं 'Hugging Face' को अरबों रुपये मिलना वाकई में चौंकाने वाला है.

पिछले दिनों खबर आई थी कि ऐसे ही प्रोग्राम पर काम करने वाली ChatGPT की पेरेंट कंपनी Open AI फंडिंग की कमी की वजह से साल 2024 के आखिर तक दिवालिया हो सकती है.ऐसे में इसी सेक्टर में एक नए-नवेले स्टार्टअप को करोड़ों की फंडिंग मिलना वाकई चौंकाने वाला है. इसलिए जानना तो बनता है कि ये कंपनी कितने Hug करती है. मतलब क्या काम करती है.
सबसे पहले कंपनी के सीईओ Clement Delangue का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट देखिए. लिखते हैं,
“अपने नए इन्वेस्टर्स का स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हूं जो सीरीज D फंडिंग राउंड का हिस्सा बने.”
पोस्ट के मुताबिक 'Hugging Face' को 4.5 बिलियन डॉलर (37 हजार करोड़ ) के वैल्यूएशन पर कुल 235 मिलियन डॉलर बोले तो करीब 2 हजार करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है. साफ समझ आता है कि टेक के दिग्गजों को इस स्टार्टअप पर बहुत भरोसा है.
ये कंपनी करती क्या है?जो काम Open AI करती है, मसलन ChatGPT, जैसे चैट बॉट बनाना और उनके Application Programming Interface (API) बनाना. API मतलब किसी ऐप या सॉफ्टवेयर का बेस तो पेरेंट कंपनी बनाती है, मगर उसके कपड़े यानी यूजर इंटेरफेस, उसको इस्तेमाल करने वाले अपने हिसाब से डिजाइन करते हैं. 'Hugging Face' भी यही करती है, मगर अड्डा है GitHub.
गिटहब एक ओपन सोर्स प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर ऐप डेवलप करके उसको शेयर किया जा सकता है. गिटहब पर कोई भी व्यक्ति पर्सनल या एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर ऐप बना सकता है. इस पर साइन-इन करके इसके मार्केटप्लेस (ऐप स्टोर) से ऐप डेस्कटॉप या मोबाइल पर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके बारे में आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं.
'Hugging Face' इसी प्लेटफॉर्म पर काम करती है और आज की तारीख में इसके 5 लाख से ज्यादा AI मॉडल, 2.5 लाख डेटा सेट्स और 10 हजार कस्टमर्स हैं. इतना पढ़कर आपके मन में सवाल होगा कि सिर्फ 10 हजार ग्राहक. यही यूनीक पॉइंट है इस कंपनी का. दरअसल कंपनी आम यूजर्स से पैसा नहीं लेती, जैसा Open AI और दूसरे प्लेटफॉर्म करते हैं.
'Hugging Face' कंपनियों के लिए AI टूल्स बनाकर उनसे पैसा चार्ज करती है. आज की तारीख में इनका सबसे फेमस प्रोडक्ट है ब्लूम (Bloom). ये एक वेबसाइट है जहां यूजर्स अपने प्रोडक्टस के लिए AI मॉडल अपलोड कर सकते हैं. पिछले साल भी एमेजॉन ने अपने क्लाउड कम्प्यूटिंग प्रोग्राम (AWS) के लिए इसी कंपनी से साझेदारी की थी. साफ समझ में आता है कि टेक कंपनियों को नजर आ रहा है कि उनके प्रोडक्ट के प्रेजेंटेशन के लिए ये कंपनी गेम चेंजर साबित हो सकती है.
तभी दौड़े हैं सब हग करने!
वीडियो: ChatGPT से दो साल पहले चैट बॉट बनाने वाले Samanyou Garg का इंटरव्यू