The Lallantop

Google Advanced Protection Program: सिर्फ चार स्टेप में ऐसी सुरक्षा, साइबर ठग अपने बाल नोच लेंगे

Google अकाउंट को सेफ रखने के लिए Advanced होने की जरूरत है क्योंकि साइबर अपराधी भी Advanced हो गए हैं. इशारा आपने समझ लिया होगा. हम गूगल के Advanced Protection Program की बात करने वाले हैं.

post-main-image
Google Advanced Protection Program

Google अकाउंट को सेफ रखने के कई तरीके हैं. मसलन लंबा और मजबूत पासवर्ड रखना. Two-factor authentication (2FA) ऑन रखना. फोन से डिलीट कर दिए ऐप्स को गूगल अकाउंट से भी हटा देना. जो डिवाइस इस्तेमाल में नहीं, उनको भी रफा-दफा करना. Authenticator ऐप भी एक जबरदस्त तरीका है गूगल अकाउंट को सेफ रखने के लिए. आप और हम इसमें से सारे या कई तरीके इस्तेमाल भी करते हैं. मगर फिर भी कई बार अकाउंट हैक होता है. हमारी निजी जानकारी कौड़ियों के भाव मार्केट में बिकती नजर आती है. शायद साइबर अपराधी Advanced हो गए हैं.

इसलिए हमें भी Advanced होने की जरूरत है. अब हम कब एडवांस होंगे वो तो नहीं पता, मगर गूगल बाबा जरूर Advanced हो गए हैं. इशारा आपने समझ लिया होगा. हम गूगल के Advanced Protection Program की बात करने वाले हैं.

पासवर्ड और (2FA) से आगे का प्रबंध

पासवर्ड में सेंध लगना तो समझ में आता था. मसलन हम खूद ही बाबू-सोना, लव यू 84 जैसे पासवर्ड बनाते हैं. थोड़ा परिश्रम भी किया तो बात अपने पालतू कुत्ते या जन्म की तारीख से ऊपर नहीं जाती. चलो मान लिया कि हम कमजोर पासवर्ड बनाते हैं. मगर Two-factor authentication (2FA) का क्या. पासवर्ड के साथ ओटीपी नहीं तो अकाउंट का एक्सेस नहीं.

ये भी पढ़ें: गूगल, एप्पल, फेसबुक... इस प्रॉक्सी सर्विस के जरिए हैकर्स ने तोड़ दिए सारे लॉक

मगर साइबर ठगों ने इसको भी भेद लिया है. इसलिए जरूरी है कि गूगल का Advanced Protection Program इस्तेमाल किया जाए. ये प्रोग्राम पासवर्ड और 2FA पर निर्भर नहीं है. कोई कॉल, ईमेल या एसएमएस से भी इसका लेना-देना नहीं. ये तो वो प्रोटेक्शन है जिसके लिए आपका ‘सशरीर’ उपस्थित होना जरूरी है. मतलब इसका कनेक्शन तो आपके अंगूठे या फेस आईडी से है.

सेफ्टी की तीसरी लेयर

मान लीजिए आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड किसी को पता है. उसके पास (2FA) का भी एक्सेस है, फिर भी उसे आपके अकाउंट में दाखिल होने के लिए आपके फिंगर प्रिंट या फेस आईडी की जरूरत होगी. बस आपको इसे इनेबल करना है. अच्छी बात ये है कि Advanced Protection के लिए कोई एडवांस नहीं देना होगा. मतलब ये फ्री सेवा है. जो इसको इनेबल किया और उसके बाद अगर आप गूगल प्ले स्टोर की जगह किसी लिंक से ऐप डाउनलोड करेंगे तो भी ये घंटी बजाएगा.

क्रोम पर फर्जी और खतरनाक फ़ाइल्स की चेतावनी भी देगा. कई सारे ऐप्स कॉन्टैक्ट और लोकेशन जैसी निजी जानकारी का एक्सेस मांगते हैं जो आमतौर पर सेफ होता है. लेकिन कोई फर्जी ऐप ऐसा करेगा तो भी ये प्रोग्राम आपको सेफ रखेगा.

# गूगल पर Advanced Protection Program टाइप कीजिए.

# पहली लिंक पर क्लिक कीजिए.

# अपना अंगूठा दिखा दीजिए.

# बस हो गया.

वीडियो: साल 2024 में गूगल पर किन फिल्मों को सर्च किया गया? भारत की सबसे टॉप मूवी कौन सी है?