25 साल की उम्र मतलब परिपक्वता की ओर बढ़ती भरपूर जवानी. जो भी 25 का हो जाए तो माना जाता है कि उसको दुनियादारी का ठीक-ठाक पता होगा. कल यानी 27 सितंबर 2023 को गूगल बाबा भी 25 साल के हो गए. आमतौर पर Google के बारे में कहा जाता है कि उसको सब कुछ पता होता है. इधर सवाल दागो उधर जवाब हाजिर. लेकिन दिल्ली पुलिस के कुछ सवालों का जवाब शायद गूगल को भी नहीं पता.
दिल्ली पुलिस के इन सवालों के जवाब गूगल के पास भी नहीं, बड्डे पर मस्त फिरकी ले ली!
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल से गूगल के 25वें जन्मदिन पर एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में पूरी मौज लेते हुए सवाल दागे गए.

दरअसल दिल्ली पुलिस ने गूगल के बड्डे पर ‘मुबारका’ बोलते हुए पूछे कुछ सवाल और मामला मजेदार हो गया.
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल से गूगल के 25वें जन्मदिन पर एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में पूरी मौज लेते हुए सवाल दागे गए और कहा गया कि भले तुम 25 के हो गए, लेकिन कुछ सवालों के जवाब तुम्हें आज भी पता नहीं होंगे.
सवाल नंबर 1: लोग हाई बीम पर हेड लाइट्स क्यों जलाते हैं?
सवाल नंबर 2: कुछ राइडर गाड़ी रोकने के लिए ब्रेक की जगह पैरों का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

सवाल नंबर 3: हॉर्न बजाने पर ट्रैफिक लाइट क्यों चेंज नहीं होती?
सवाल नंबर 4: सनरूफ़ वाली कार से लोग मुंडी क्यों बाहर निकालते हैं?

सवाल नंबर 5: टर्न लेते समय या गाड़ी मोड़ते समय इन्डिकेटर काहे नहीं देते हो भईया?

वाकई में! सही है ना गूगल? बताओ-बताओ टेल-टेल
हालांकि अगर इन सवालों को गूगल सर्च पर डाला जाए तो जवाब मिलेगा. हो सकता है कुछ सवालों के जवाब कानूनी और कुछ के बिल्कुल फ़ुरसतिया अंदाज में मिलें, मगर मिलेंगे तो सही. लेकिन दिल्ली पुलिस ने मौके पर मारा है चौका. दरअसल दिल्ली पुलिस का ये हैंडल कई मौकों पर ऐसे दिलचस्प या कहें विचित्र पोस्ट करता रहता है.
मकसद एकई कि किसी भी बहाने से पब्लिक ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग जागरूक हों और उनको फॉलो भी करें. इस बार बहाना था गूगल का हैप्पी बड्डे. वीडियो के अगले हिस्से में लिखा है ‘Follow Traffic Rules’ और साथ में ड्राइविंग करते समय टैप -टैप नहीं करने, मतलब मैसेज नहीं करने और खिचक-खिचक मतलब फोटू क्लिक नहीं करने की हिदायत दी गई है.
वरना... आपको पता होगा, नहीं तो वीडियो के आखिरी पांच सेकंड में पता चल ही जाएगा. 'Safe Driving.'
वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?