Gmail अब स्मार्टर होने जा रहा है. इतना पढ़कर ही शायद आप कहोगे कि भईया (Gmail Most relevant search) वो तो पहले से ही स्मार्ट है. तभी तो दुनिया की एक तिहाई आबादी के जितने जीमेल के ऐक्टिव यूजर्स हैं. मेल के मामले में जीमेल ही महाराजा है. एकदम ठीक बात, तभी तो हमने ‘smarter’ लिखा. सब ठीक है, मगर आमतौर पर जीमेल का इनबॉक्स सब्जी बाजार जैसा दिखता है. पसंदीदा ‘सब्जी’ भले सामने ही रखी हो मगर नजर नहीं आती. दुकान वाले भईया से पूछना पड़ता है, माने सर्च करना पड़ता है. कई बार इस चक्कर में काम का मेल काम के टाइम पर ही नहीं मिलता.
Gmail तो चलाते ही होंगे, अब काम के मेल बिना सर्च किए मिलेंगे, जानें कैसे
Gmail आपके लिए “smarter search” लेकर आ रहा है. पहली अच्छी बात ये है कि ये कोई फीचर नहीं है. दूसरी अच्छी बात ये है कि ये एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप सभी के लिए उपलब्ध होगा. तीसरी अच्छी बात आखिर में, पहले ये है क्या वो बताते.

मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि Gmail आपके लिए “smarter search” लेकर आ रहा है. पहली अच्छी बात ये है कि ये कोई फीचर नहीं है. दूसरी अच्छी बात ये है कि ये एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप सभी के लिए उपलब्ध होगा. तीसरी अच्छी बात आखिर में, पहले ये है क्या वो बताते.
Gmail होगा इंटेलिजेंटआज की तारीख में इंटेलिजेंट मतलब है artificial intelligence और वही अब जीमेल में मिलेगा. इसलिए ये कोई फीचर नहीं है, जिसे बटन दबाकर ऑन करना पड़े. अब इनबॉक्स में सबसे काम के मेल सबसे ऊपर और जल्दी नजर आएंगे. अभी तक मामला क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में होता था. मतलब जैसे मेल आया वैसे ही वो इनबॉक्स में घुस गया.
ये जरूर पढ़ लीजिए: 1 अप्रैल से GPay, PhonePe और Paytm का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, अगर आपका नंबर...
अब इनबॉक्स में तो मेल की बरसात होती है. ऐसे में काम का मेल, मसलन क्रेडिट कार्ड का बिल, नीचे सरक जाता है. अब ये नहीं होगा. जीमेल आपकी आदतों, सर्च और जरूरत के हिसाब से मेल को सबसे ऊपर दिखाएगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी कॉन्टैक्ट से आप खूब बात करते हैं तो उससे जुड़े मेल सबसे ऊपर दिखेंगे. जो क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की तारीख नजदीक आ रही तो उसका मेल स्क्रीन पर टॉप में फड़फड़ाएगा.

बोले तो जीमेल का AI, ‘most-clicked emails’, ‘frequent contacts’ जैसे फ़ैक्टर्स पर आपके इनबॉक्स को व्यवस्थित करेगा. एक बार फीचर रोलआउट हो गया तो इनबॉक्स में “Most recent” की जगह “Most relevant” का ऑप्शन नजर आने लगेगा. हां, जो आपको नए कपड़े नहीं पहनने, मतलब पुरानी जींस और गिटार वाला मामला है तो सेटिंग में जाकर “Most recent” भी चुन सकते हैं.
तीसरी अच्छी बात ये है कि जीमेल में AI सर्च का प्रबंध पहले आम यूजर्स के लिए होगा. माने आपके और हमारे लिए. पैसा खर्च करके बिजनेस जीमेल चलाने वालों को इंतजार करना पड़ेगा.
वीडियो: लल्लनटेक: ये गलतियां Gmail अकाउंट हमेशा के लिए बंद करवा देंगी