The Lallantop

Google बाबा SMS सर्विस बंद कर रहे ताकि आपकी सेफ्टी बनी रहे

Google अपनी सर्विस के लॉगिन के लिए SMS से आने वाली OTP (Google To Ditch SMS Codes) को खत्म कर रहा है. जल्द ही Gmail से लेकर YouTube लॉगिन के लिए पासवर्ड के साथ एसएमएस की दोस्ती का अंत हो जाएगा. फिर होगा क्या.

post-main-image
Google बाबा बढ़िया काम करने वाले हैं

गूगल बाबा रोग को जड़ से खत्म करने जा रहे हैं. अब जो आप कहें कि गूगल बाबा कब से बीमारी (Google To Ditch SMS Codes) ठीक करने लगे तो जनाब वो शरीर की नहीं, लेकिन टेक की बीमारी को तो ठीक करते ही हैं. ऐसी ही एक बीमारी है साइबर हैकिंग. बीमारी भी नहीं, गंभीर बीमारी भी नहीं बल्कि असाध्य रोग भी कह सकते हैं. इस बीमारी की एक जड़ है एसएमएस जो गूगल सर्विस लॉगिन करने के लिए चाहिए होता है. वैसे तो कई और तरीके हैं मसलन ऑथिंकेटर ऐप्स लेकिन SMS से OTP सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है. गूगल इसे खत्म कर रहा.

दरअसल गूगल बाबा अपनी सर्विस के लॉगिन के लिए एसएमएस से आने वाली ओटीपी को खत्म कर रहे. जल्द ही जीमेल से लेकर यूट्यूब लॉगिन के लिए पासवर्ड के साथ एसएमएस की दोस्ती का अंत हो जाएगा. फिर होगा क्या.

स्कैन होगा बाबू

एसएमएस वैसे भी घर के उस सोफे जैसा हो गया है जो इस्तेमाल में नहीं है मगर घर से बाहर भी नहीं गया है. कभी-कभार इस्तेमाल होता है. ऐसा ही मामला एसएमएस का है. इंडिया में तो लोग इनबॉक्स में तभी जाते हैं जब ओटीपी ऑटो रीड नहीं होती. यही आलसी ठगों के लिए वरदान का काम करती है. एसएमएस का एक्सेस मिल गया तो बस फिर क्या.

ये भी पढ़ें: Google Advanced Protection Program: सिर्फ चार स्टेप में ऐसी सुरक्षा, साइबर ठग अपने बाल नोच लेंगे

गूगल सर्विस का लॉगिन आसान हो जाता है. मगर गूगल अब इस सर्विस को खत्म कर रहा है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक पासवर्ड के साथ two-factor authentication के लिए अब QR code मिलेगा. मतलब पासवर्ड के साथ या तो ऑथेंटिकेटर ऐप पर आया कोड डालना होगा या फिर कोड स्कैन करना होगा. 6 अंकों वाली ओटीपी को गूगल ने सिक्सर मारकर बाउंड्री से बाहर कर दिया है.

Free High-resolution close-up of a smartphone displaying a QR code on its screen. Stock Photo
QR कोड 

आने वाले कुछ महीनों में ये फीचर रोलआउट होगा. ऐसा करने से हैकिंग को रोकने में मदद मिलेगी. QR code एक सेफ प्रोसेस है. ये हर बार नया जनरेट होता है तो इसको कॉपी करना आसान नहीं होता. दूसरा एसएमएस के लिए फोन में नेटवर्क की डंडी होना जरूरी है. जबकि QR code के लिए आपके फोन का कैमरा काफ़ी है.

बढ़िया गूगल. इस फीचर के लिए आप बधाई के पात्र हैं. 

वीडियो: साल 2024 में गूगल पर किन फिल्मों को सर्च किया गया? भारत की सबसे टॉप मूवी कौन सी है?