The Lallantop

Apple Watch मुफ्त में मिल रही है, वो भी 90 हजार वाली; शर्त बस इतनी है कि...

Free Apple Watch: मुफ़्त की एप्पल वॉच के बदले में आपको रोज के 15000 स्टेप्स चलने पड़ेंगे. मतलब मोटा-माटी 12 किलोमीटर की पदयात्रा. जो आप सोच रहे कि हम तो अपने कुत्ते के पैर में बांधकर स्मार्ट हो लेंगे, तो तनिक पूरा ऑफर समझ लीजिए.

post-main-image
Apple Watch मुफ़्त में मिल रही

Apple Watch मुफ़्त मुफ़्त मुफ़्त. सोशल मीडिया पर इस ऑफर (Free Apple Watch) ने पिछले कुछ दिनों से गदर काटा हुआ है. एक्स की पोस्ट से लेकर इंस्टा की फ़ीड तक में, सब जगह बस फ्री में एप्पल वॉच बंट रही है. Apple Watch SE, लेटेस्ट Apple Watch 10 और Apple Watch Ultra 2 जो लगभग 1 लाख के अल्ले-पल्ले मिलती है. उसे फ्री में खरीदा जा सकता है. ऑफर एप्पल स्टोर से लेकर कंपनी के आधिकारिक आउटलेट पर उपलब्ध है. वगैरा-वगैरा. काश ऐसा वाकई में होता. मतलब इत्ती बड़ी कंपनी अगर इता महंगा प्रोडक्ट मुफ़्त में बांट रही तो कुछ बदले में ले भी रही होगी.

मुफ़्त की Apple Watch के बदले में आपको रोज के 15000 स्टेप्स चलना पड़ेंगे. मतलब मोटा-माटी 12 किलोमीटर की पदयात्रा. जो आप सोच रहे कि हम तो अपने कुत्ते के पैर में बांधकर स्मार्ट हो लेंगे, तो तनिक पूरा ऑफर समझ लीजिए.

Apple Watch मुफ़्त कैसे

सबसे पहले तो जनाब आपके पास एक iPhone होना चाहिए क्योंकि एप्पल वॉच किसी भी एंड्रॉयड फोन से पेयर नहीं होती. तो जो आपके पास आईफोन है तो फ्री मुफ़्त वाली यात्रा पर चलिए नहीं तो रहन दो फिर. अब जो आपके पास आईफोन है तो फिर आपके पास 24900 से लेकर 89900 रुपये एक मुश्त खर्च करने के लिए होना चाहिए. इस वाली स्कीम में दोस्त के क्रेडिट कार्ड पर EMI का जुगाड़ नहीं है क्योंकि ईएमआई तो आपको मिलने वाली है.

Free Apple Watch
सांकेतिक इमेज 

अब जो इतना सब आपने जुगाड़ कर लिया तो फिर स्टोर पर जाकर एप्पल वॉच खरीद लीजिए और मुफ़्त वाली स्कीम में खुद को इनरोल कर लीजिए. अपना पूरा पैसा वापस पाने के लिए आपको HDFC ergo Zopper का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसी ऐप पर आपको अपनी KYC करवानी होगी. बोले तो PAN Card से लेकर बैंक अकाउंट डिटेल्स तक सब भरना होगा.

इसके बाद चालू होगा पैदल चलने का सिलसिला. जो आप रोज 15000 स्टेप्स चल लिए तो ऐप पर आपके खाते में जुड़ेंगे 4 पॉइंट. ध्यान रखें इस स्कीम में 5 दिन ऑफिस वाला सिस्टम नहीं है. माने  वीकेंड में भी आपको पैदल चलना पड़ेगा. जो आप महीने के 30 दिन चल लिए तो आपके होंगे 120 पॉइंट. 120 पॉइंट मतलब 7491 रुपये. ऐप की मदद से इसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि जो आप कम स्टेप्स चले मसलन 10 हजार या 8 हजार तो उसके हिसाब से भी आपको पैसा मिल सकता है. लेकिन महीने में 7491 से ज्यादा नहीं. स्कीम 12 महीने में पूरी होगी. माने पूरा पैसा एक साल में आएगा. जो आपने बीच में चलना बंद कर दिया तो फिर भूल जाइए.

Free Apple Watch
एप्पल वॉच

और हां कुत्ते के पैर में घड़ी बांधकर चलाने की मत सोचना. एप्पल वॉच आम आदमी की स्पीड से लेकर उसकी हार्ट रेट को एकदम सही से नापती है. अगर ऐप को इसमें कुछ अलग दिखा तो फिर कछु नहीं मिलेगा.

स्कीम काम की है अगर आप दिन के 12 किलोमीटर चलने का माद्दा रखते हैं तो. मगर ख्याल रहे, क्या आप इतना चल सकते हैं. एक बार अपने डॉक्टर से जरूर-जरूर तस्दीक कर लें. HDFC ऐप पर लॉगिन करते ही तमाम नियम और शर्तों वाला मेल आएगा. वो भी ध्यान से पढ़ लें तब स्टेप्स लेना स्टार्ट करें. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल