The Lallantop

इस आदमी को बिना कुछ काम-धाम किए साल भर में 83,19,39,50,000 रुपए मिलने वाले हैं

मामला जुड़ा है Microsoft से. इसी टेक दिग्गज कंपनी के भूतपूर्व सीईओ हैं Steve Ballmer. स्टीव बालमर चचा को उनकी ही कंपनी ये पैसा देगी. अब ऐसा क्यों होगा, वो हम आपको बताएंगे मगर उसके पहले ये दुख काहे खत्म नहीं होता वाला मीम तैयार कर लीजिए.

post-main-image
कुछ नहीं करने के लिए आठ हजार करोड़

1 बिलियन डॉलर मतलब लगभग 8300 करोड़ रुपये साल के कमाने के लिए आप क्या करेंगे? अजी आपका और मेरा जवाब एक ही होगा. कुछ भी करेंगे, बस लीगल होना चाहिए. लेकिन किसी आदमी को कुछ नहीं करने के लिए इतने पैसे मिलें तो? जोर का झटका जोर से लगे इसलिए 'कुछ नहीं' को बोल्ड कर देते हैं. इस धरती पर एक ऐसे शख्स (Microsoft CEO Steve Ballmer 1 billion) हैं, जिन्हे साल भर में 8300 करोड़ मिलने वाले हैं. अब आप कहोगे ठीक है, मिलते हैं तो मिलने दो. सानु की. हमें क्या मतबल. जनाब इन भाई साब से भले कोई लेना देना नहीं हो, मगर इनकी कंपनी से है. क्योंकि

मामला जुड़ा है Microsoft से. वही माइक्रोसॉफ्ट जिसका विंडोज सॉफ्टवेयर आप हम इस्तेमाल करते हैं. इसी टेक दिग्गज के भूतपूर्व सीईओ हैं Steve Ballmer. स्टीव बालमर चचा को उनकी ही कंपनी ये पैसा देगी. अब ऐसा क्यों होगा, वो हम आपको बताएंगे, मगर उसके पहले ये दुख काहे खत्म नहीं होता वाला मीम तैयार कर लीजिए.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस 1 बिलियन डॉलर से बालमर चचा को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ने वाला. काहे कि वो आज की तारीख में दुनिया के छठवें रईस व्यक्ति हैं. कुल संपत्ति 130 बिलियन डॉलर. रुपये में नहीं बता रहा, क्योंकि इतने सारे शून्य देखकर मुझे शून्य में जाने का मन करने लगेगा. खैर मेरे शून्य को परे रखते हैं और जानते हैं कि जब इस प्राणी के पास पहले से इतना सारा पैसा है, तो माइक्रोसॉफ्ट क्यों इसकी जेब भर रहा?

दरअसल ये पैसा माइक्रोसॉफ्ट नहीं बल्कि उसके शेयर देने वाले हैं. जरा गंभीरता धारण कर लें क्योंकि अब बात है गुणा-गणित वाली. बालमर माइक्रोसॉफ्ट के सबसे पुराने शेयर धारक ठहरे. साल 1980 में उन्होंने 30वें कर्मचारी के तौर पर जॉइन किया था और साल 2014 में सीईओ से रिटायर हुए. उनके पास मोटा-माटी कंपनी के 4 फीसदी शेयर हैं. उनके शेयर की कीमत पिछले साल तक 86 बिलियन डॉलर थी. मगर पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 56 फीसदी का उछाल आया और अब उनकी संपत्ति 130 बिलियन डॉलर हो चुकी है. 

इस 130, 86, 56 के बीच में 1 बिलियन कैसे आया?

इसको कहते हैं वार्षिक dividend. मतलब कंपनी अपने प्रॉफ़िट का कुछ हिस्सा साल भर में एक बार अपने शेयर धारकों के साथ बांटती हैं. अब माइक्रोसॉफ्ट को बम्पर मुनाफा हुआ है और इसी मुनाफे का एक बहुत छोटा हिस्सा मिलेगा स्टीव बालमर को. हिसाब तो 3 डॉलर प्रति शेयर जितना छोटा है लेकिन कीमत 8300 करोड़ होगी. बताते चलें कि अमेरिका में साल खत्म होने वाला है क्योंकि वहां जनवरी से दिसंबर वाला हिसाब है. 

वैसे अगर माइक्रोसॉफ्ट के शेयर ऐसे ही रॉकेट होते रहे, तो जल्द ही बालमर दुनिया के चौथे रईस आदमी होंगे. कुछ बिलियन डॉलर और फिर बालमर Oracle कंपनी के सीटीओ Larry Ellison और अपने पूर्व बॉस बिल गेट्स को पीछे छोड़ देंगे.

हालांकि बालमर को अभी कुछ नहीं करने के लिए इतना पैसा मिल रहा है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट को इतनी बड़ी कंपनी बनाने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. आप भी करिए. क्या अमीर लोगों के आर्टिकल पढ़ने में समय गंवा रहे हैं!