The Lallantop

Flipkart Big Billion Days: भारी बचत के साथ मिल रहे स्मार्टफोन की लिस्ट और 3 जरूरी बातें

Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival में Samsung, मोटोरोला, Realme, रेडमी जैसी कंपनियों के मिडरेंज स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद बजट में मिल रहे हैं. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज वगैरा मिलाकर तो दाम काफी नीचे आ जाते हैं.

post-main-image
सेल में बजट स्मार्टफोन पर बढ़िया बचत

देश में सेल का मौसम चल रहा है. Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival चालू है. प्रीमियम और फ़्लैगशिप स्मार्टफोन पर बढ़िया ऑफर और डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. लेकिन हर कोई महंगा फोन खरीदे ऐसा जरूरी तो नहीं. आखिरकार जरूरत और बजट भी तो कोई चीज होती है. कंपनियों को इसका पूरा ख्याल है. इसलिए सेल में इनके ऊपर भी बढ़िया डील मिल रही. मिडरेंज सेगमेंट वाले फोन बजट में मिल रहे. अब बची एक मुसीबत. कौन से स्मार्टफोन मिल रहे और कहां. चिंता नक्को, क्योंकि लिस्ट हमने आपके लिए बना दी है.

सेल में सैमसंग, मोटोरोला, रियलमी, रेडमी जैसी कंपनियों के मिडरेंज स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज वगैरा मिलाकर तो दाम  काफी नीचे आ जाते हैं.

Samsung Galaxy F34 5G

6000 mAh की बैटरी लगी है इस स्मार्टफोन में. मतलब भरपूर इस्तेमाल के बाद भी कोई टेंशन नहीं. 6.46 की फुल एचडी स्क्रीन है और Exynos 1280 प्रोसेसर भी मिलता है. 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है तो एंड्रॉयड 13 भी साथ में आएगा. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 18,999 में लॉन्च हुआ था, मगर सेल में इसको 14,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

Poco X5 5G

इस साल मार्च के महीने में जब इस स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में दस्तक दी तो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम था 20,999 रुपये. मगर अभी सेल में इसको 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो फोन में 6.67 इंच का एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी सेंसर भी मिलने वाला है.

Motorola G54 5G

मीडियाटेक Dimensity 7020 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज. स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव भी साथ में रख लीजिए. फोटू खींचने के लिए 50 मेगापिक्सल वाला डबल कैमरा सेटअप. पिछले महीने जब फोन बाजार में आया तब इसकी कीमत 18,999 रुपये थी. सेल में इसका दाम 15,999 रुपये तक आ जाता है.

Realme 11X 5G

बजट और मिडरेंज में तो रियलमी वैसे भी काफी दखल रखता है. और सेल में तो दाम और भी कम हो जाते हैं. Realme 11X 5G में 6.72 इंच का का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में मीडियाटेक Dimensity 6100 प्लस प्रोसेसर लगा हुआ है. फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का लॉन्च प्राइस 14,999 रुपये था, मगर सेल में इसका दाम 12,999 के अल्ले-पल्ले रहने वाला है.

Redmi Note 12 5G

Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फोन जनवरी 2023 में जब इंडिया में लॉन्च हुआ तब इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 17,999 रुपये था. लेकिन सेल में इसको 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये थी हमारी लिस्ट. अब तीन जरूरी बातें. 

- पहली, Flipkart और Amazon दोनों पर बढ़िया ऑफर्स हैं इसलिए जहां मौका लगे वहां से लपक लीजिए. 

- दूसरी सेल में कीमतें लगातार बदलती हैं इसका भी ख्याल रखें. 

- तीसरी, फोन ऑर्डर करते समय ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन जरूर चुनें. 

वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन