The Lallantop

Flipkart-Amazon Sale में 20 हजार के नीचे मिलेंगे ये रापचिक स्मार्टफोन्स, चौथा वाला तो कतई डोप है!

हमने लिस्ट बनाई है ऐसे स्मार्टफोन की जो Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival में 20 हजार से कम में मिलेंगे. मोटा-माटी रेंज होगी 15-20 हजार के बीच. इसका मतलब ये नहीं कि माल कचरा होगा. बढ़िया कैमरा, अच्छा प्रोसेसर और साफ-सुथरा यूजर इंटरफ़ेस भी मिलेगा.

post-main-image
20 हजार से कम वाले झक्कास स्मार्टफोन (तस्वीर: AI/quickmeme)

Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days स्टार्ट होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. आने वाले शुक्रवार से दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की साल की सबसे बड़ी सेल चल्लू होगी. वैसे तो सेल में तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का दावा दोनों प्लेटफॉर्म करते हैं मगर असल फोकस तो स्मार्टफोन (Smartphone Sale Deiscount) पर ही होता है. पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन खरीदने का सही समय भी इसी सेल को माना जाता है. कई फ्लैगशिप डिवाइस इस समय अपर मिडरेंज की कीमत में मिल जाते हैं. लेकिन हर किसी को महंगा फोन नहीं मांगता, भले ही वो सस्ता क्यों ना मिले!

इसलिए हमने लिस्ट बनाई है ऐसे स्मार्टफोन की जो सेल में 20 हजार (Best Smartphone Under 20k) से कम में मिलेंगे. मोटा-माटी रेंज होगी 15-20 हजार के बीच. इसका मतलब ये नहीं कि माल कचरा होगा. बढ़िया कैमरा, अच्छा प्रोसेसर और साफ-सुथरा यूजर इंटरफ़ेस भी मिलेगा.

CAMON 30 5G

Tecno की प्रीमियम सीरीज का फोन जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है. फोन का डिजाइन ही पूरी कहानी बयां कर देता है. कैमरा पॉवरहाउस जिसका डिजाइन एकदम DSLR जैसा है. इसके साथ में कोने में एक रेड डॉट भी लगा हुआ है जो फोन की लेदर फिनिश को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करता है. CAMON 30 5G के कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो प्राइमरी कैमरा रंगों को सटीकता से पकड़ता है. दिन की रोशनी में बढ़िया फ़ोटो आते हैं. डिफ़ॉल्ट कैमरा मोड में AI होने के बावजूद भी रंग असली नजर आते हैं. 

डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर है, जिसमें 512 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 12 जीबी की रैम है. इसलिए डेली के डेली इस्तेमाल में, रील-रील खेलने में और Netflix पर लंबे समय तक चिल मारने में कोई दिक्कत नहीं है. फोन अभी कार्ड डिस्काउंट पकड़कर 20 हजार के नीचे मिल रहा है. सेल में कीमत और कम हो ही जानी है. फोन के साथ चार्जर और बैक कवर भी मिलता जो आजकल थोड़ा कम ही देखने को मिलता है.  

Flipkart Big Billion Days: best smartphone under 20000 with good camera
CAMON 30 5G
Nothing Phone (2a)

फोन का कैमरा शानदार-जबरदस्त-जिंदाबाद नहीं है मगर फोटो अच्छे आते हैं. वैसे भी Nothing की असल ताकत उनका कैमरा नहीं बल्कि डिजाइन लैंग्वेज है. फोन अपने बड़े भईया Nothing Phone 1 और मंझले भईया Nothing Phone 2 की परिपाटी को फॉलो करता है. बोले तो पारदर्शी बैक पैनल और ग्लिफ लाइटिंग. पैनल इधर भी पारदर्शी मगर ग्लिफ लाइटिंग थोड़ी कम है. मगर जरूरी नोटिफिकेशन के लिए पर्याप्त है. युनीक डिजाइन के साथ बढ़िया बैटरी और कस्टम मेड प्रोसेसर मिलेगा इस फोन में. इसके साथ मिलेगा अल्ट्रा प्रो मैक्स यूजर इंटरफ़ेस. 

Nothing Phone (2a) लीग से अलग खड़ा होता है. जहां आजकल प्रीमियम एंड्रॉयड फोन भी कुछ-कुछ बेकार के ऐप्स (ब्लोटवेयर) के साथ आते हैं और मिडरेंज में तो झोला भरकर मिल जाते हैं, वहीं इस फोन में ढूंढने पर भी कोई फालतू ऐप नहीं मिलेगा. स्टॉक एंड्रॉयड. फोन वैसे तो 23999 रुपये में लॉन्च हुआ था मगर BBD सेल में ₹18,999 का मिलेगा.

Flipkart Big Billion Days: best smartphone under 20000 with good camera
Nothing Phone (2a)
Samsung Galaxy F55 5G

साउथ कोरियन दिग्गज की तरफ से आने वाला ये डिवाइस अपने बैक पैनल की वजह से अलग ही नजर आता है. प्लास्टिक बैक के बावजूद एकदम लेदर फिनिश वाली फीलिंग आती है. सैमसंग है तो ब्राइट डिस्प्ले मिलने ही वाला है. 50 मेगापिक्सल का फ्रन्ट शूटर बढ़िया तस्वीरें खींचता है. 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सैमसंग के बजट फोन में होना अपने आप में सुखद एहसास है. स्नैपड्रैगन 7Gen1 प्रोसेसर के साथ चाहे इंस्टा पर रील देखिए या यूट्यूब पर Lallantop. मौज में कोई कमी नहीं रहेगी. मौज तो कीमत में भी खूब है. अभी का दाम 18 हजार के अल्ले-पल्ले चल रहा है. सेल में 15 हजार में मीटर बैठ जाएगा.

Vivo T3 5G

अगर आपको वजन घटाना है तो वीवो का ये वाला फोन खरीद लीजिए. इतना स्लिम है कि आपको इसे देखकर रोज कसरत करने का मन करेगा. चलिए लंतरानी खत्म अब काम की बात करते हैं. Vivo T3 5G कंपनी की स्लीक डिजाइन वाली फिलॉसफी के साथ आता है. फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग OIS के साथ मिलेगी. मतलब कितना हाथ हिले, वीडियो एकदम सही बनेगा. MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर है और Funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम. वीवो है तो फोटू अच्छे ही आने वाले हैं बस सेल्फ़ी की रंगाई पुताई बंद हो जाए तो मजा ही आ जाए. अभी कीमत 18 हजार चल रही मगर सेल में 15 हजार में मामला सेट समझिए.

Flipkart Big Billion Days: best smartphone under 20000 with good camera
Vivo T3 5G
CMF Phone 1

Nothing के सब-ब्रांड का पहला फोन. इसलिए साफ-सुथरा सॉफ्टवेयर मिलेगा ही सही. बढ़िया कैमरा और अच्छी बैटरी भी मिलेगी. मगर इस फोन की असल खूबी तो इसका बैक पैनल है. ससुरा जब हर कंपनी बैक पैनल को हमेशा के लिए बंद कर चुकी है तब इन्होंने पीछू का बैक पैनल खोल दिया है. इसका बैक पैनल खुल जाता है. कंपनी इसके लिए पेचकस भी देती है भले पैसे अलग से लेती है. मैट फिनिश वाले बैक पैनल में लगे हैं चार स्क्रू. इनको ओपन कीजिए और फिर अपने मन का ढक्कन फिट कर लीजिए. तना ही नहीं, कंपनी ने इसके साथ स्टैंड से लेकर लटकाने वाली सुतली का भी इंतजाम किया है. कहने का मतलब एक फ्रेश डिजाइन वाली फिलॉसफी. 

Flipkart Big Billion Days: best smartphone under 20000 with good camera
CMF Phone 1

बैक पैनल भले खुल जाता है मगर बैटरी नहीं, मतलब फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है. BBD में अपने Carl Pei भईया ने इसका दाम ₹12,999 कर दिया है. लपक लीजिए.

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल