The Lallantop

ये सरकारी Apps आपके स्मार्टफोन में नहीं तो फिर काहे का स्मार्टफोन? बात DigiLocker और mAadhaar की नहीं है

5 ऐसे सरकारी ऐप्स जो आपके स्मार्टफोन (five must have govt apps) में होने ही चाहिए. ये ऐप्स आपकी यात्रा सुगम बनाएंगे तो आपकी वित्तीय जरूरतों का भी ख्याल रखेंगे. ना-ना, कहीं जाना मत. हम पुरानी लिस्ट दोबारा से नहीं ला रहे. मतलब DigiLocker और mAadhaar की बात नहीं है. फ्रेश माल है रे बाबा.

post-main-image
ये सरकारी ऐप्स बड़े काम के

आपके स्मार्टफोन में दुनिया-जहान के ऐप्स हैं. मगर सवाल ये है कि इसमें वाकई कितने आपके काम के हैं. जवाब कड़वी हकीकत है. माने ज्यादातर ऐप्स किसी काम के नहीं हैं. उन्हें तो कभी किसी वजह से डाउनलोड किया था, बोले तो ऑफर्स के लालच में या दोस्त के कहने पर. अब वो पड़े-पड़े डेटा और स्टोरेज दोनों खा रहे. इसी चक्कर में कई काम के ऐप्स आपके स्मार्टफोन तक पहुंच ही नहीं पाते हैं. ऐसे ऐप्स जो वाकई काम (five must have govt apps) के हैं. आपकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान बना सकते हैं. पढ़ाई से लेकर मेडिकल इमरजेंसी के समय काम आ सकते हैं.

आज बात ऐसे ही 5 सरकारी ऐप्स की करेंगे जो आपके स्मार्टफोन में होने ही चाहिए. ये ऐप्स आपकी यात्रा सुगम बनाएंगे तो आपकी वित्तीय जरूरतों का भी ख्याल रखेंगे. ना-ना, कहीं जाना मत. हम पुरानी लिस्ट दोबारा से नहीं ला रहे. मतलब DigiLocker और mAadhaar की बात नहीं है. फ्रेश माल है रे बाबा.

DIKSHA

सरकारी ऐप जो टीचर, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स मतलब सभी के काम का है. बच्चों के पाठ्यक्रम के हिसाब से ऐप पर बहुत कुछ उपलब्ध है. फिर बात चाहे सीबीएसई बोर्ड की हो या स्टेट बोर्ड की. प्रोजेक्ट बनाना हो या फिर किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई करना हो. ऐप पर सब मिलेगा. इतना ही नहीं, टीचर्स के लिए भी बहुत कुछ है. मसलन वो अपने विषय को कैसे मजेदार तरीके से पढ़ा सकते हैं या साइंस प्रोजेक्ट को बोरिंग होने से कैसे बचा सकते हैं. बच्चों के प्रोजेक्ट के नाम पर चिंता में आ जाने वाले पेरेंट्स का भी ख्याल रखा गया है. एक प्रोजेक्ट बनाने के लिए क्या करना होगा, उसका डिटेल आपको ऐप पर आसानी से मिल जाएगा.

DIKSHA
DIKSHA
SWAYAM

भारत सरकार का पोर्टल जिसका मतलब है Study Webs of Active-learning for Young Aspiring Minds. ऐप पर स्कूल के बच्चों से लेकर बिजनेस डिग्री की तलाश कर रहे युवा के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं. इन कोर्स को IIT और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के एक्सपर्ट ने तैयार किया है. देश की तमाम बड़ी यूनिवर्सिटी के कई कोर्स इस प्लेटफॉर्म पर मुफ़्त में उपलब्ध हैं. पास हो जाने पर बाकायदा सर्टिफिकेट भी मिलेगा. आपको लगेगा ये तो कॉलेज का काम होता है. होता है मगर वो डिग्री की बात हुई. यहां कई ऐसे कोर्स हैं जो आपकी पढ़ाई को एक एक्स्ट्रा एज दे सकते हैं. जैसे कि इंटीरियर डिजाइन से जुड़ा कोई कोर्स या मैनेजमेंट से जुड़ा कोई सर्टिफिकेट.

SWAYAM
SWAYAM
112 India

ऐप क्या करता है, वो जानने से पहले इसे डाउनलोड कर लीजिए. किसी भी किस्म की इमरजेंसी में काम आने वाला ऐप है 112 India. पुलिस से लेकर फायर बिग्रेड बुलाना हो या दुर्घटना होने पर मेडिकल हेल्प. ऐप Emergency Response Support System का हिस्सा है. आपकी लोकेशन को ट्रैक करके आपके पास मदद पहुंचाने का काम करता है वो भी चौबीसों घंटे.

112 India
112 India
mParivahan

किसी जमाने में सिर्फ गाड़ियों की जानकारी देनी वाला ऐप अब सर्विसेस का खजाना है. आपके पास गाड़ी है तो ये ऐप स्मार्टफोन में होना ही चाहिए. ऐप में गाड़ी से जूड़ी सारी जानकारी मिलेगी. DL से लेकर PUC का लेखा-जोखा यहीं मिलेगा. फटे हुए चालान भी यहीं सिले जाते हैं. इतना ही नहीं, अब तो लोन खत्म होने के बाद गाड़ी की नई RC बनाने का दर्द भरा काम भी यहीं से हो जाता है. क्या कहा, ऐसा भी करना होता है क्या. नई RC. हां जनाब. यकीन नहीं होता ना. लिंक पर क्लिक कर लो.

गाड़ी का लोन चुकाने के बाद घर बैठे आएगी नई RC, अगर ये तरीका पता है तो!

RBI Retail Direct

शिक्षा-दीक्षा, ट्रैवल और मेडिकल के बाद बारी है आपके पॉकेट की. बात जब जेब की है तो मुखिया आरबीआई से अच्छा क्या ही हो सकता है. केन्द्रीय बैंक का ऐप है RBI Retail Direct. सेंसेक्स हुआ रॉकेट या गिरा धड़ाम. सभी की रियल टाइम इनफॉर्मेशन इधर ही मिलेगी. आप ऐप की मदद से Treasury Bills और  Sovereign Gold Bonds में इन्वेस्ट कर सकते हैं. Floating Rate Savings Bond (FRSB) 2020 में अप्लाई कर सकते हैं तो Bond Ledger Account (BLA) भी यहीं से खोल सकते हैं.  

RBI Retail Direct
RBI Retail Direct

इसके साथ UMANG और DigiLocker,  mAadhaar जैसे ऐप्स तो हैं ही सही. इनके बारे में जानना है तो भी यहीं रहिए. 

इन सरकारी ऐप्स को आपके फोन में होना ही चाहिए, वजहें भी जान लें

वीडियो: तिरंगा झंडा लेकर Pahalgam Attack का विरोध, Kashmir में सड़कों पर उतरे लोग