कार से लेकर दूसरी गाड़ियों में लगने वाले FASTag में कुछ बेहद जरूरी बदलाव हुए हैं. नए नियम गुजरे 1 अगस्त से लागू हो गए हैं. जो इन नियमों को आपने नहीं माना तो गड्डी स्लो नहीं होगी, बल्कि उस पर ब्रेक लग जाएगा. नए नियम नई गड्डी लेने वालों पर तो लागू होंगे ही सही, पुरानी गाड़ी वालों को भी इस प्रोसेस को पूरा करना होगा. KYC (Know Your Customer) प्रोसेस में भी बदलाव हुआ है. बताने की जरूरत नहीं कि इनको नहीं मानने पर FASTag ब्लैक लिस्ट हो जाएगा. सारे नियम हम बता देते हैं. प्रोसेस आप फॉलो कर लीजिएगा.
FASTag के लिए आ गए हैं नए नियम, नए और पुराने दोनों यूजर्स एक-एक बात ध्यान से समझ लें!
FASTag New Rules: FASTag में गुजरे एक अगस्त से कुछ बेहद जरूरी बदलाव हुए हैं. नए नियमों के तहत शायद आपको पुराना FASTag बदलना पड़ सकता है या फिर से KYC करवाना पड़ सकता है. फास्टैग को गाड़ी की विंडशील्ड पर ही चिपकाना होगा तो नई गाड़ी के लिए भी नए नियम लागू हुए हैं.

# पांच साल में बदलना होगा. बोले तो अगर आपका FASTag पांच साल पुराना है तो आपको उसे बदलकर नया लेना होगा. इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना KYC फिर से करना होगा. माने कि जिस भी बैंक या ऐप का फास्टैग आप इस्तेमाल करते हैं, उसके पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. गाड़ी के कागजात मतलब RC बुक को अपलोड करना होगा. गाड़ी की सामने से और साइड से फोटो भी अपलोड करनी होगी. इसके साथ आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज मसलन आधार भी अपलोड करना पड़ सकता है. प्रोसेस पूरी होने का बाद आपको टैग बदलने की फीस देनी होगी. इसका चार्ज 100 रुपये के अल्ले-पल्ले होगा.
आपको मिलेगा नया टैग जो विंडशील्ड पर चिपकाना ही है. ऐसा हमने इसलिए लिखा क्योंकि कई लोग टैग को विंडशील्ड पर नहीं चिपकाते और टोल प्लाजा आने पर हाथ से स्कैन करने को कहते हैं. ये भी बंद हो गया है. टैग नहीं चिपकाया तो दोगुना टैक्स आपकी जेब पर चिपकेगा.
# तीन साल में री-KYC. जो आपके टैग की उम्र तीन साल हुई है तो आपको टैग बदलने की जरूरत नहीं लेकिन KYC फिर से करना होगा. प्रोसेस हमने आपको पहले ही बता दी. दोनों ही प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको 31 अक्टूबर 2024 तक का वक्त मिलेगा. इसके बाद टैग ब्लैकलिस्ट हो जाएगा. बचने के लिए सबसे पहले ये काम निपटा लीजिए.
# नई गाड़ी के लिए 90 दिन. आपको गाड़ी लेने के बाद 90 दिन का टाइम मिलने वाला है. इतने बीच में अपने FASTag लगवा कर उसके ऊपर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर अपलोड करना होगा. आसान भाषा में कहें तो KYC से लेकर RC अपलोड करना होगी. 90 दिन में कार्यक्रम पूरा नहीं हुआ तो 30 दिन और मिलेंगे. इसके बाद क्या होगा वो आपको पता ही होगा.
इसके साथ एक और जरूरी काम भी करना होगा. FASTag आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. आमतौर पर ऐसा अपने आप ही हो जाता है लेकिन नया नंबर है या नंबर बदला गया है तो फिर आपको पोर्टल पर जाकर प्रोसेस पूरी करना होगी.
वीडियो: फास्टैग स्कैम के नाम पर वायरल वीडियो की असली कहानी ये है