SpaceX के मालिक Elon Musk ने वो कर दिखाया है जो उनकी असल ताकत है. ना अबकी बार उन्होंने करोड़ों खर्च करके कोई ऐप नहीं खरीदा है. क्योंकि वो उनकी ताकत नहीं बल्कि उनका शौक है. दरअसल वो 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Buch Vilmor) को धरती पर ले आए हैं. उनके भेजे रॉकेट ने ये काम इतने आसानी से किया मानो किसी ने दूसरे मोहल्ले से पार्सल मंगाया हो. उनकी यही खूबी उनको दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक बनाती है. इसके लिए उनको झोला भर बधाई.
Elon Musk ने बहुत कारनामे किए हैं, लेकिन Xmail वाला 'कांड' कोई और कर रहा
सुना है मस्क ट्विटर से टक्कर लेने के बाद अब गूगल से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं. अपनी ईमेल सर्विस (xmail) स्टार्ट करने वाले हैं. जल्द ही suryakant@xmail वाला मेल नजर आएगा. ऐसा कुछ जो आपने पढ़ लिया तो जान लीजिए ये फर्जी प्रो मैक्स खबर है. स्कैम है.

अब बात उनके नए कारनामे की. सुना है मस्क ट्विटर से टक्कर लेने के बाद अब गूगल से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं. अपनी ईमेल सर्विस स्टार्ट करने वाले हैं. जल्द ही suryakant@xmail वाला मेल नजर आएगा. ऐसा कुछ जो आपने पढ़ लिया तो जान लीजिए ये फर्जी प्रो मैक्स खबर है. स्कैम है. आपका इसके बारे में जानना जरूरी है. स्पेशली आज.
Gmail और Outlook का खेल खत्म क्या?Xmail वाला पूरा स्कैम क्या है वो जानने से पहले जरा ईमेल की दुनिया का तिया-पांचा जान लेते हैं. मेल के मार्केट का महाराजा तो Gmail है. मोटा-माटी दुनिया की एक तिहाई आबादी जीमेल का इस्तेमाल करती है. नंबर के हिसाब से कहें तो 2.5 बिलियन माने 250 करोड़. मोबाइल फोन से लेकर डेस्कटॉप और बिजनेस यूजर्स के बीच जीमेल का एकछत्र राज्य है. थोड़ा सा हिस्सा माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक के पास भी है. मगर वो भी कॉरपोरेट तक सीमित है.
अब जब जीमेल के इतने यूजर हैं तो कमाई भी खूब होगी. क्या कहा कमाई. जीमेल तो मुफ़्त है ना. हा-हा-हा. फ्री, वो क्या होता है. दोस्त जीमेल पर जो विज्ञापन आते हैं, वो उसकी कमाई का बड़ा हिस्सा हैं. इसके साथ स्टोरेज और बिजनेस सर्विस G Suite भी कमाई का जरिया हैं. वैसे गूगल सिर्फ जीमेल की कमाई नहीं बताता मगर जीमेल उसका बड़ा हिस्सा है. 2024 में गूगल का कुल रेवेन्यू 23 लाख करोड़ के आसपास था. अब लगा लीजिए गुणा-गणित.
मस्क ने भी इस बात को हवा दी थी. पिछले साल एक यूजर की एक्स पोस्ट पर उन्होंने ऐसी सर्विस लाने के बारे में कहा था. मस्क ने कहा और वो भूल गए या अभी बताना नहीं चाहते. मगर इस पोस्ट को साइबर ठग याद रखे. गाहे-बगाहे कई यूजर्स को एक्स के DM (मैसेज बॉक्स) में इसके बीटा वर्जन को एक्सेस करने की लिंक मिल जाती है. स्पेशली जब भी मस्क चर्चा में रहते हैं, जो कि वो अक्सर रहते ही हैं तो ऐसे लिंक यूजर्स को भेजे जाते हैं. कल से भी ऐसा हो रहा है. अगर आपको भी ऐसा कुछ आया है तो उसको क्लिक करने की गलती मत करना. साइबर ठगों का नया पैंतरा है.

क्लिक किया तो वही होगा जो ठग के मन में होगा. कई उत्साही यूजर्स लगातार मस्क से इसके बारे में पूछते हैं मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. Xmail जैसा कुछ भी नहीं है. हाल-फिलहाल नहीं. बाकी मस्क की माया.
वीडियो: तारीख: सुनीता विलियम्स तो धरती पर लौट आईं, लेकिन स्पेस की ये खास बातें जानते हैं?