गाड़ी चलाते समय अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा और पकड़े गए तो आमतौर पर चालान भरना ही पड़ता है. बोले तो फैसला ऑन दी स्पॉट वाला मामला. कई बार सॉरी बोलकर छूट जाने का भी मौका मिल जाता है और कई बार बात कोरट तक भी पहुंच जाती है. ये तो एक बात मगर जो नहीं पकड़े गए और फिर एसएमएस में चालान कटने का डिटेल आया तो हम ध्यान भी नहीं देते. क्या कहा आप देते हैं. अच्छी बात. मगर ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक चालान वाले मैसेज को इग्नोर ही मारते हैं. मगर अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. काहे से,
90 दिन में चालान नहीं भरा तो ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल, बीमा की रकम भी बढ़ेगी, सरकार कर रही तैयारी
अब ट्रैफिक चालान समय से नहीं भरने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल (e-challan rules 2025) हो सकता है. गाड़ी के बीमे की रकम भी बढ़ सकती है और रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है. सरकार ऐसा जल्द ही कर सकती है, इसलिए अपनी गाड़ी का ब्रेक लगा वजह और नियम दोनों जान लीजिए.

अब ट्रैफिक चालान समय से नहीं भरने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल (e-challan rules 2025) हो सकता है. गाड़ी के बीमे की रकम भी बढ़ सकती है और रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है. डर लगा क्या. डरिए क्योंकि सरकार ऐसा जल्द ही कर सकती है. अपनी गाड़ी का ब्रेक लगा वजह और नियम दोनों जान लीजिए.
इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टमपिछले साल यानी सितंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने देश के 23 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टम को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था. सरकार अब इसको वाकई में लागू करने के मूड में है. दूसरी वजह भारत में ऑनलाइन चालान का रिकवरी रेट काफी कम होना भी है. कुल चालान का 40 फीसदी ही जमा होता है. देश की राजधानी दिल्ली तो इसमें सबसे पीछे है. दिल्ली में सिर्फ 14 प्रतिशत ही ऑनलाइन चालान का भुगतान हो रहा है. इसलिए अब नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी. इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टम से मतलब सड़क पर स्पीड कैमरे से लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर AI कैमरे का पहरा. इसका असर कहां पड़ेगा.
ड्राइविंग लाइसेंस- अगर किसी व्यक्ति का ऑनलाइन चालान कटा है और उसने चालान कटने की तारीख से 3 महीने के समय में चालान नहीं भरा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर एक वित्त वर्ष में किसी व्यक्ति का लाल बत्ती तोड़ने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के 3 चालान कटते हैं तो ऐसी स्थिति में भी 3 महीनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया जा सकता है.

बीमा- सरकार ऐसे लोगों के लिए बीमा की रकम बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, जिन लोगों ने पिछले वित्त वर्ष से कम से कम 2 चालान का भुगतान नहीं किया है. पानी सिर से गुजरा मतलब चालान पर चालान फटे तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी सस्पेंड हो सकता है.
सरकार इसको लागू करने से पहले अपना सिस्टम दुरुस्त करने की तैयारी में है. मतलब एक ऐसा सिस्टम जिससे ये पता लगाया जा सके कि किन लोगों ने देरी से सूचना मिलने और गड़बड़ी के कारण चालान का भुगतान नहीं किया है. सरकार उन लोगों को हर महीने टेक्स्ट मैसेज भेजकर पेंडिंग चालान का भुगतान करने को कहेगी. जो भर दिया तो ठीक वरना...

खबर समाप्त मगर आप गाड़ी का ब्रेक लगाए रखिए. अजी बंद ही कर दीजिए और m-Parivahan ऐप पर जाकर अपनी गाड़ी के चालान देख लीजिए. वहां सब पता चलता है. क्या हुआ देख लिया. इसके पहले आप गियर लगाओ एक जरूरी बात. कई बार चालान के फर्जी मैसेज भी आते हैं. साइबर ठगी का एक और तरीका. इससे बचें. कैसे उसके लिए लिंक नीचे मिलेगी.
गाड़ी के ई-चालान का पैसा कहीं आप ठगों को तो नहीं दे रहे, ये लिंक सच में लुटवा देगा?
वीडियो: खर्चा पानी: क्या वक़्फ़ के पास दुनिया में सबसे ज्यादा जमीन है? वक़्फ़ के पास भारत में कितनी संपत्ति हैं?