हमारे देश में आप किसी भी चौराहे पर खड़े हो जाइए लोग सरकार की बुराई करते और कहते मिल जायेंगे कि सरकार कोई जानकारी नहीं देती. किसी योजना का पता नहीं चलता, और भी बहुत कुछ. आप कभी उनसे पूछिए कि क्या आपने DigiLocker, mParivahan और UMANG जैसे ऐप्स के बारे में सुना है या इस्तेमाल किया है. इसका जवाब बेहद ही रोचक होने वाला है. आम जनता के लिए सरकार की तरफ से कई सारे ऐप्स उपलब्ध कराए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप रोज कर सकते हैं और बेकार की झंझटों से मुक्ति पा सकते हैं. mParivahan आपकी कार या बाइक से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको mParivahan पर मिलने वाला है. एमपरिवहन ऐप भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय का ऐप है जिसको आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कीजिए और गाड़ी के कागजातों को अपने साथ रखने से छुटकारा पाइए. यह ऐप हिन्दी और अंग्रेजी सहित कुल दस भाषाओं में काम करता है. ऐप पर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस वर्चुअल तरीके से सेव कर सकते हैं. ऐप मे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के डिटेल्स डालने पड़ेगे, जैसे कि नंबर और डेट ऑफ बर्थ. ओटीपी डालने के बाद आपका वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस तैयार हो जाएगा जो आपके कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस की तरह हर जगह वैलिड है. इस वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस को ऐप में ही सेव करके रखिए. अगर ट्रैफिक पुलिस ने कभी आपसे जांच के लिए मांगा तो उसे दिखा दीजिए. आप अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी एमपरिवहन ऐप पर जांच कर सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी की इंश्योरेंस, टैक्स और पॉल्यूशन (PUC) से जुड़े कागजात भी इस ऐप में ही पा सकते हैं. हर साल नया इंश्योरेंस बनने और नया पीयूसी (PUC) बनने पर वो अपने आप अपडेट भी हो जाता है. गाड़ी का कोई टैक्स भरना है या फिर आपके ऊपर कितने चालान बाकी हैं. सारी जानकारी इस ऐप पर उपलब्ध है. नजदीकी RTO ऑफिस और PUC केंद्र का पता भी आपको यहीं मिल जाएगा. आपातकाल में एंबुलेंस बुलाने और आपके अपनों को खबर देने का काम भी इस ऐप से हो सकता है, बशर्ते आपने प्रोफाइल में अपनों का फोन नंबर और नाम अपडेट कर दिया हो.

mParivahan
DigiLocker mParivahan से आप अपनी गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस के पेपर से मुक्त हो गए, लेकिन DigiLocker इनके अलावा बहुत से कई कागजात रखने से छुटकारा दिला सकता है. नाम से ही साफ है. DigiLocker बैंक के लॉकर की तरह आपकी तमाम जानकारी सेव करके चलता है. डिजिलॉकर ऐप में इशूड डॉक्यूमेंट के नाम से एक मेन्यू होता है जिसमें आप बहुत से डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोर्ड की मार्कशीट को रख सकते हैं. डाउनलोड करने से पहले आपको DigiLocker पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जो आसानी से हो जाता है. जैसे ही आप पहली बार डिजिलॉकर खोलेंगे आपको इस प्रोसेस को करना पड़ेगा, लेकिन ये सिर्फ एक बार के लिए होता है. केंद्र सरकार के इनकम टैक्स, PF और स्किल इंडिया जैसे 27 विभाग. राज्य सरकार के 36 विभाग. एलआईसी और डिफेंस सहित 250 से ज्यादा प्रोग्राम की जानकारी और उनसे जुड़े दस्तावेज DigiLocker पर उपलब्ध हैं. कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट जो आजकल सबसे जरूरी है. वो अभी आप हेल्थ डिपार्टमेंट सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आपको जिस भी विभाग का डॉक्यूमेंट चाहिए, उसको क्लिक कीजिए और पूछी गयी जानकारी देकर उसको ऐप पर डाउनलोड कर लीजिए. डाउनलोड करने से पहले आपको DigiLocker पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जो आसानी से हो जाता है. IT Act 2000 के मुताबिक, ये सभी “Issued Documents” असली डॉक्यूमेंट की तरह हर जगह वैलिड हैं. एक बात जान लीजिए सिर्फ “Issued Documents” वैलिड हैं. आप DigiLocker पर स्कैन करके भी अपने डॉक्यूमेंट रख सकते हैं, बिल्कुल गूगल ड्राइव की तरह. पर वो वैलिड नहीं माने जायेंगे. “Issued Documents” पर बकायदा वेरिफाइड बाय DigiLocker लिखा होता है जिसको आप PDF फॉर्मेट में किसी से शेयर भी कर सकते हैं. आप डॉक्यूमेंट डिलीट भी कर सकते हैं. यदि आपने डॉक्यूमेंट में कुछ नई जानकारी जोड़ी है तो रिफ्रेश करके नया डॉक्यूमेंट भी आसानी से ले सकते हैं.

Digilocker
UMANG कागजातों की बात तो हो गयी. अब बात सरकारी योजनाओं के बारे में कैसे जानें. सरकार की ज्यादातर योजनाओं के बारे में जानने के लिए सही ठिकाना है UMANG ऐप. ये ऐप अभी 13 भाषाओं में चलता है. DigiLocker की तरह आपको इस ऐप को यूज करने के लिए पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा. उसके बाद आप इस ऐप का यूज कर पायेंगे. आप UMANG ऐप से बिल भी जमा कर सकते हैं और उनसे जुड़ी शिकायत भी यहीं पर दर्ज कर सकते हैं. PF से जुड़े काम जैसे अपनी पासबुक चैक करना या आधार नंबर ऐड करना यहीं से हो जाता है. आप PF एडवांस भी यहीं से प्रोसेस कर सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकारों की कुल 21815 सर्विस UMANG ऐप पर मौजूद हैं. सरकार की फ्लैगशिप स्कीम जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े सभी डिटेल्स और वीडियो यहां पर उपलब्ध हैं. आप इन योजनाओं के लिए पात्रता रखते हैं या नहीं, वो भी चेक कर सकते हैं और अप्लाई भी हो जाएगा. आप सभी योजनाओं की जानकारी कैटेगरी के हिसाब से भी देख सकते हैं जैसे कि फार्मर, हेल्थ, यूथ स्किल, विमेन एण्ड चिल्ड्रेन. आप सीधे एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं या फिर कस्टमर केयर पर भी कॉल लगा सकते हैं. जीवन प्रमाण जैसी सर्विस भी आपको यहीं पर मिल जाएगी जिससे आप अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. आपको सिर्फ अपने राज्य से जुड़ी योजनाएं जानने में दिलचस्पी है तो मेन्यू में दायीं तरफ नीचे जाकर अपना राज्य सेलेक्ट कर सकते हैं. UMANG ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत क्लीन है. मतलब आप इसको आसानी से यूज कर सकते हैं. ऐप समय-समय पर अपडेट भी होता रहता है जिससे नई-नई योजनाएं इसमें जुड़ती रहती है. अभी कुछ महीने पहले इस ऐप से Co-Win को जोड़ा गया था. UMANG ऐप की एक और खास बात ये है कि ये ऐप DigiLocker से भी जुड़ जाता है. मतलब आप दो ऐप्स का मजा एक साथ ले सकते हैं.

Umang
mAadhar आधार अब जीवन का आधार बन चुका है और ऐसे में डिजिटल आधार होना एक तरह से जरूरी हो गया है. mAadhar पर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर रख सकते हैं और अच्छी बात ये है कि कुल 5 आधार कार्ड एक अकाउंट पर डाउनलोड किए जा सकते हैं. मतलब पूरे परिवार के आधार एक साथ एक जगह. ऐप को यूज करने के लिए आपको पासवर्ड बनाना होगा जिसको इंटर करके आप आधार से जुड़े कई सारे काम भी कर सकते हैं. आप अपना गुम हुआ आधार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट भी करा सकते हैं. आप अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भी इसी ऐप से अपडेट कर सकते हैं और आपको आसपास के आधार सेंटर की जानकारी भी मिल जाएगी. आजकल KYC (Know Your Customer) तकरीबन अनिवार्य हो गया है. खासकर बैंक में. आप पेपरलेस E-KYC जनरेट कर सकते हैं. नया पता अपडेट करने के लिए पिन मंगाना हो या फिर पते का वेरिफिकेशन करना हो. सब काम आप इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं. mAadhar आपकी सहूलियत के लिए अभी 13 भाषाओं में काम करता है. आपको किसी भी प्रकार का कंफ्यूजन है तो आप चैटबॉट का इस्तेमाल करके अपनी प्रॉब्लम को हल कर सकते हैं.

mAadhar
myGOV सरकार से यदि आप सीधा संवाद करना चाहते हैं तो myGOV ऐप आपके लिए है. सरकार के कामकाज से जुड़े ब्लॉग हों या कोई पोल, सब यहीं पर मिलता है. मुख्य स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखने वाले पांच आइकन में आपको बहुत कुछ मिल जाएगा. आप सरकार को अपने सुझाव दे सकते हैं. जैसे कि मन की बात में क्या डिस्कस होना चाहिए या फिर UMANG ऐप में और कौन सी नई सर्विस जुड़नी चाहिए. myGOV ऐप में बहुत सारे क्विज भी चलते रहते हैं जिसमें आप भाग लेकर ईनाम भी जीत सकते हैं. पॉडकास्ट में जाकर आप प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नामचीन लेखकों और फनकारों से जुड़े कार्यक्रम या फिर उनकी किताबों को सुन सकते हैं. सरकारी कार्यक्रम जैसे पद्म अवॉर्ड या फिर आर्म्ड फोर्स फ्लैग डे से जुड़ी सारी जानकारी भी यहीं पर आपको मिल जाएगी.

myGOV
आप अकाउंट सेक्शन में जाकर अपने पॉइंट या बैज भी देख सकते हैं जो आपको क्विज में या फिर किसी इनोवेशन चैलेंज में भाग लेने पर मिले होंगे. सरकार की किसी स्कीम का प्रदर्शन कैसा है? उसको भी परफॉर्मेंस डैशबोर्ड में देखा जा सकता है. साथी ऐप पर चैट बॉट के सहारे बात भी की जा सकती है. सरकार में कौन सी नियुक्तियां निकली हैं? इसका पता भी आपको अकाउंट में "Work At MyGov" सेक्शन में मिल जाएगा.
वैसे केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से और भी कई ऐप्स उपलब्ध कराए गए हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से उनको डाउनलोड कर सकते हैं.