भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूद कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर इस ऐड को साझा करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “राहुल भाई की ये साइड तो पहले कभी नहीं देखी.” पहले नीचे लगा हुआ ट्वीट देखिए और उसमें लगे हुए ऐड का वीडियो:
डिस्क्रिप्शन के आखिर में लिखा है, “अगर वो लाल SUV वाला अजय, जिसने मुझे 8 अप्रैल को ओवरटेक किया था, ये पढ़ रहा है, तो मुझे एक हफ़्ते में फ़िर से वहीं पर मिलो. मैं इंतज़ार करूंगा.”
ये तो बात हो गई ऐड की और उसमें पनपने वाले और कभी न देखे जाने वाले राहुल द्रविड़ के गुस्से की. अब हम आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर ये क्रेड ऐप है क्या? जिसने ये सियापा मचा रखा है. क्या है क्रेड ऐप? एक बार की बात है घर पर TV पर क्रिकेट मैच चल रहा था. हम और हमारे पिताश्री देख रहे थे. लगभग हर दूसरे-तीसरे ऐड ब्रेक में क्रेड का ऐड आ रहा था. हमने अपने पिताश्री से पूछा कि आपको पता है क्रेड क्या है? उन्होंने कहा कि पेटीएम जैसा ऐप होगा. पैसा चुकाओ दुकान पर, ट्रेन की टिकट बुक करो वग़ैरह-वग़ैरह. तब समझ आया कि ये कंफ्यूज़न बहुत लोगों को है. अगर आपको भी ये कंफ्यूज़न है तो हम इसे दूर किए देते हैं.
ऑफिस की भाग दौड़ करने वाले लोग क्रेडिट कार्ड खूब इस्तेमाल करते हैं. सभी नहीं, मगर फिर भी बहुत सारे. बहुत लोगों के पास तो दो-दो, तीन-तीन कार्ड होते हैं. अब इनसे शॉपिंग की जाती है, इधर उधर के बिल भरे जाते हैं और फिर महीने भर बाद इनका बिल चुका दिया जाता है. ठीक वैसे ही जैसे पनवाड़ी वाले के पास या मोहल्ले की राशन की दुकान पर महीने-महीने का खाता चलता है. क्रेड बस क्रेडिट कार्ड के इन्हीं बिल को जमा करने वाला ऐप्लिकेशन है. कैसा है क्रेड का एक्सपीरियंस?
क्रेड ऐप का इंटरफ़ेस ये है.
हम क्रेड को 2 साल से चला रहे हैं. अपने ऐड में ये बिल जमा करने पर जिन कैशबैक और ईनाम की बात करते हैं, वो बस बात बराबर ही है. आप जितने रुपए का बिल चुकाते हैं आपको उतने ही क्रेड कॉइन मिलते हैं. आप इन कॉइन से कैशबैक मांग सकते हैं या फिर इस ऐप पर बिकने वाले सामान या वाउचर को खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं. हर बार बिल भरने के बाद आपको कैशबैक जीतने का मौका मिलता है. इसके लिए कभी 1000 क्रेड कॉइन इस्तेमाल होते हैं, तो कभी 5000. इनमें कैशबैक 1000 रुपए या 5000 रुपए तक निकल सकता है. मगर कभी ये कैशबैक 6-7 रुपए निकलता है, तो कभी 15-20 रुपए. अगर आप क्रेड कॉइन की मदद से शॉपिंग या वाउचर खरीदना चाहते हैं, तो ये आपको बस कुछ पैसों का डिस्काउंट दिला देता है.
मगर फिर भी क्रेड के कुछ फायदे हैं. ये आपके सारे क्रेडिट कार्ड को एक जगह पर इकट्ठा कर देता है. आप यहां से इनका खर्च भी देख सकते हैं, बिल जमा करने की तारीख जान सकते हैं और यहीं से पेमेंट भी कर सकते हैं. हर क्रेडिट कार्ड को संभालने के लिए अलग-अलग बैंक ऐप फोन में डालकर रखने की जरूरत नहीं पड़ती. ये ठीक वैसा ही है, जैसे आप किसी UPI ऐप में अपने सभी बैंक के डेबिट कार्ड डालकर रख लें. पेमेंट करने के लिए आप कोई भी UPI ऐप या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेड आपको हर बार ऑप्शन देता है कि आप इनकी खुद की UPI सर्विस का फायदा उठाएं, जिसे चालू हुए अभी बहुत टाइम नहीं हुआ है. इसे प्रमोट करने के लिए बाकी ऐप की तरह ये भी ऑफर वग़ैरह चला रहे हैं.
दिक्कत क्रेड के इंटरफेस की है. मतलब कि ऐप में होम और कार्ड वाली टैब (जहां आप अपने सारे कार्ड को देख सकते हैं) को छोड़कर बाकी सभी टैब में आइटम बड़े ही घुपचुप से घुसे हुए हैं. कुछ समझ ही नहीं आता कि क्या क्लिक कर रहे हैं और इससे होगा क्या.