आहिस्ता-आहिस्ता, हल्लु-हल्लु, धीमे-धीमे एक कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बना रही है. कंपनी कोई नई नहीं है, मगर पिछले कुछ समय से लगातार अच्छे प्रोडक्ट बढ़िया कीमत के साथ लॉन्च कर रही है. पिछले साल कंपनी ने आधे लाख रुपये में फोल्ड फोन लॉन्च करके सबको चौंकाया था. इतना पढ़कर आपका मन अनफोल्ड हो चुका होगा शायद. तो कंपनी का नाम है Tecno जो Pop, Pova, Spark जैसी सीरीज में मोबाइल लॉन्च करती है. इसी Tecno की प्रीमियम सीरीज CAMON के पिछले महीने बाजार में आए CAMON 30 5G की बात हम करेंगे.
CAMON 30 5G: डिजाइन तो DSLR वाला है, लेकिन खिचक-खिचक कैसी करता है?
CAMON 30 5G को इस साल फरवरी में Mobile World Congress (MWC) 2024 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद पिछले महीने यानी मई 2024 में इसने भारतीय बाजार का रुख किया. कंपनी के मुताबिक फोन एक कैमरा पॉवरहाउस है. चलिए तो फिर सबसे पहले खिचक-खिचक करते हैं.
CAMON 30 5G को इस साल फरवरी में Mobile World Congress (MWC) 2024 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद पिछले महीने यानी मई 2024 में इसने भारतीय बाजार का रुख किया. कंपनी के मुताबिक फोन एक कैमरा पॉवरहाउस है. चलिए तो फिर सबसे पहले खिचक-खिचक करते हैं.
DSLR डिजाइन के फ़ोटो कैसे हैंCAMON 30 5G की कैमरा यूनिट का डिजाइन एकदम DSLR जैसा है. इसके साथ में कोने में एक रेड डॉट भी लगा हुआ है जो फोन की लेदर फिनिश को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करता है. फोन अगर हाथ में पकड़ रखा है तो चार लोग पूछेंगे जरूर. फोन में शतक मारने वाला मेगापिक्सल है या अर्धशतक वाला, उसके जंजाल में नहीं पड़ते क्योंकि सिर्फ मेगापिक्सल से फोटू अच्छे नहीं आते.
बात करें CAMON 30 5G के कैमरा परफ़ोर्मेंस की तो प्राइमरी कैमरा रंगों को सटीकता से पकड़ता है. दिन की रौशनी में बढ़िया फ़ोटो आते हैं. डिफ़ॉल्ट कैमरा मोड में AI होने के बावजूद भी कलर अपनी वास्तविकता बनाए रहते हैं. मसलन मेरे कुत्ते की स्किन जैसी है वैसी ही दिखती है. पोर्ट्रेट शॉट्स में भी फोन बढ़िया फोटू लेता है. हां, ऑब्जेक्ट के फ़ोटो में कई बार फोकस इधर-उधर होता है. मगर ये शायद सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद अच्छा होगा.
प्राइमरी सेंसर के बड़े f/1.88 अपर्चर की वजह से रात में कमाल फ़ोटो आते हैं. सुपर नाइट मोड भी इसमें खूब मदद करता है. 100 मेगापिक्सल वाले मोड में OIS होने की वजह से वीडियो स्थिर रहता है. मतलब आपके हाथ हिले या डुले. वीडियो अपनी जगह पर.
स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा आई-ट्रैकिंग ऑटोफोकस तकनीक से लैस है. पीछू वाले कैमरे की तरह ही, फ्रंट कैमरा भी स्किन टोन को अच्छी तरह से कैप्चर करता है.
कैमरा कैमरा किए जा रह थे, ultra-wide angle camera भी लगा देते तो मौज और बढ़ जाती.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयरदिन भर फोटू तो खींचने से रहे, तो बाकी क्या मिलने वाला है वो जान लेते हैं. 6.78 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ब्रांड 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस का दावा करता है मगर यहां मुझे कुछ कमी सी लगी. मतलब ये कोई बहुबड़ी दिक्कत नहीं, लेकिन ब्राइटनेस और अच्छी हो सकती थी. सनलाइट में ब्राइटनेस गच्चा खा जाती है. टॉप सेटिंग्स में गेमिंग के समय भी थोड़ा डिम-डिम लगता है. डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर है, जिसमें 512 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 12 जीबी की रैम है. इसलिए डेली के डेली इस्तेमाल में, रील-रील खेलने में और Netflix पर लंबे समय तक चिल मारने में कोई दिक्कत नहीं. बोले तो आम यूजर को चिंता नक्को. 12 जीबी रैम को 12 जीबी ही पढ़ें. वर्चुअल रैम एक कल्पना मात्र है.
CAMON 30 5G अनबॉक्सिंग यहां देखेंफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर चलता है. कंपनी तीन साल के सिक्योरिटी पैच के साथ तीन प्रमुख Android अपडेट का वादा करती है. मेरी इस पर विशेष नजर रहने वाली है. सॉफ्टवेयर कंपनी के बाकी सॉफ्टवेयर जैसा ही है. मतलब बहुत अच्छा भी नहीं और बहुत खराब भी नहीं. उल्टी करने वाले ऐप्स मतलब Bloatware मिलेंगे. क्या कीजिएगा भाई. पैसा भी तो कमाना है. AI हर जगह बहुत जोर से आ रखी तो इस फोन में भी Ella दीदी और Ask AI मिलते हैं. मगर अभी उनको काफी ट्रेंड होना है.
बैटरी और चार्जिंगफोन में 5000mAh की बैटरी है और साथ में 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी. चार्जर साथ में आता है जिसमें एक इन्डिकेटर लाइट भी जलती है. ये बहुत अच्छी बात है. मगर कंपनी से एक शिकायत है. नॉर्मल की जगह अगर PD चार्जर देते तो और डिवाइस भी चार्ज होते. मतलब यूजर की जिंदगी थोड़ी आसान होती. बैटरी बैकअप के लिए कुछ भी कहना बेमानी होगी. क्योंकि वो आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है. आम और मीडियम इस्तेमाल में मुझे दिन भर चार्जर में खोंसने की जरूरत नहीं लगी.
आपको क्या करना चाहिए?वही जो आपका दिल करे और आपकी पॉकेट बोले. हम इसलिए रिव्यू जैसे शब्द में यकीन ही नहीं रखते. 20-22 हजार रुपये में जो मिलना चाहिए उसके अल्ले-पल्ले सब मिलेगा. फोन के साथ सब कुछ आता है, मसलन चार्जर, स्क्रीन पर लगा हुआ प्रोटेक्टर और अलग से भी. बैक कवर भी. मतलब फोन में सिम खोंसो और हेलो बोलो. हमारे एक साथी इस फोन को एक महीने से खूब इस्तेमाल कर रहे, कोई शिकायत नहीं.
अब क्या कहें!
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?