The Lallantop

5 मिनट की चार्जिंग से 400 किमी चलेगी EV कार, BYD का सिस्टम देख टेस्ला वालों से बोलते नहीं बनेगा

इलेक्ट्रिक कार मालिकों का ये असली दुख है. सिर्फ चार्जर को कार से निकालकर चार्जिंग पॉइंट में खोंसने और खटका (बटन) दबाने में 5 मिनट निकल जाते हैं. मगर BYD इसी पांच मिनट में (BYD’s Super e-Platform) इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने की बात कह रही है.

post-main-image
BYD ने कमाल कर दिया

पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाने में कितना टाइम लगता है? ज्यादा से ज्यादा पांच मिनट. और एक इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में? इसका जवाब नहीं दिया जाए तो ही अच्छा, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार मालिकों का यही असली दुख है. पांच मिनट तो सिर्फ चार्जर को कार से निकालकर चार्जिंग पॉइंट में खोंसने और खटका (बटन) दबाने में निकल जाते हैं. फिर घंटों का इंतजार. फास्ट चार्जर है तो भी दो घंटे से कम में कुछ नहीं होता. लेकिन, कल्पना कीजिए अगर इलेक्ट्रिक कार भी पांच मिनट (BYD’s Super e-Platform) में फुल चार्ज हो जाए.

अजी कर भी लीजिए. इसका कोई चार्ज नहीं है. कर ली तो अब इसको हकीकत में बदलते हैं. ऐसा वाकई में हो सकता है. इलेक्ट्रिक कार 5 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. EV में पेट्रोल पंप का मजा मिल सकता है. BYD ने ऐसा कर दिखाया है. कौन BYD?

कौन-क्या-कैसा BYD?

जो आप कार के शौकीन हैं तो शायद इस नाम से वास्ता नहीं पड़ा होगा. मगर जो आप इलेक्ट्रिक कारों के मुरीद हैं तो इस नाम को बखूबी जानते होंगे. BYD (Build Your Dreams) एक बहुब्बड़ी चायनीज कंपनी है जो बैटरी से लेकर इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करती है. कितनी बड़ी कंपनी है उसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि इसने कारों कि बिक्री के मामले में साल 2023 में Tesla को भी पीछे छोड़ दिया था.

BYD
BYD

साल 2024 में भी यही सिलसिला कायम रहा. मस्क की टेस्ला ने जहां 17 लाख 74,442 कारें बेचीं तो BYD ने 17 लाख 77,965. कंपनी भारतीय बाजार में भी पिछले कई सालों से काम कर रही है. भारतीय मेट्रो शहरों में इसके शोरूम भी खुले हुए हैं. परिचय की रिवायत पूरी हुई. अब कंपनी के शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद काम पर नजर डालते.

सुपर ई-प्लेटफॉर्म

BYD ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपना नया चार्जिंग सिस्टम डेवलप किया है. BYD का सुपर ई-प्लेटफॉर्म चार्जिंग सिस्टम कार को 5 मिनट में 400 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज कर सकता है. ज्यादातर EV की फुल रेंज अभी इसी के अल्ले-पल्ले झूलती है. सुपर ई-प्लेटफॉर्म से एक सेकंड में 2 किलोमीटर रेंज जितनी बैटरी चार्ज हो जाएगी. कंपनी के फाउंडर Wang Chuanfu (वांग चुआनफू) ने शेन्ज़ेन मुख्यालय से लाइवस्ट्रीम के जरिए इस चार्जर से दुनिया को रूबरू करवाया.

BYD
BYD

सुपर ई-प्लेटफॉर्म 1,000 किलोवाट की पीक चार्जिंग स्पीड में सक्षम होगा. बताते चलें कि 1,000 किलोवाट की चार्जिंग स्पीड टेस्ला के सुपरचार्जर से दोगुनी है. टेस्ला सुपरचार्जर में 500 किलोवाट तक की चार्जिंग स्पीड मिलती है. इसके बावजूद टेस्ला कारें 5 मिनट में 200 किलोमीटर चार्ज नहीं होतीं, क्योंकि अभी उनके अंदर वैसी तकनीक है नहीं.

वैसे BYD की सड़क पर दौड़ रही कारें ऐसा नहीं कर पाएंगी. मतलब वही तकनीक वाला मामला. कंपनी का नया चार्जिंग आर्किटेक्चर शुरुआत में दो नई EV- हान एल (HAN L) सेडान और टैंग एल (TANG L) एसयूवी को सपोर्ट करेगा. इन कारों की शुरुआती कीमत 270,000 युआन (32.33 लाख रुपये) है. इन कारों में 789 hp की मोटर फिट है जो 300 km/h की स्पीड पकड़ सकती है. मतलब ताकतवर चार्जर के लिए ताकतवर मोटर. 

कंपनी ने अभी सुपर ई-प्लेटफॉर्म की तकनीक पर कोई जानकारी नहीं दी है. मगर सिर्फ चीन में 4,000 से ज्यादा अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग यूनिट बनाने की बात कही है. इंडिया में ये चार्जर कब आएंगे, वो भी अभी पता नहीं. लेकिन BYD ने EV के भविष्य के ‘सुपर चार्ज’ होने की उम्मीद बढ़ा दी है.

वीडियो: Sunita Williams को धरती पर वापस आने के बाद कहां ले जाया गया?