एक तरफ़ जहां मुकेश अंबानी की Jio और Elon Musk की Starlink भारत में सैटेलाइट इंटरनेट देने के लिए पहले मैं-पहले मैं खेल रहे हैं. रोज़ इससे जुड़े अपडेट सामने आते हैं. बाजी किसके हाथ लगेगी, वो अभी बताना मुश्किल है मगर एक बात बताना बहुत आसान है. इन दो दिग्गजों की लड़ाई के बीच में BSNL ने बाजी (BSNL Direct to Device Satellite) मार ली है. आप सही पढ़े. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने शानदार जबरदस्त जिंदाबाद काम किया है. BSNL ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी लॉन्च की है. सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे फीचर्स भी इसके साथ दिए हैं जो अभी दूसरी कंपनियों के लिए सपना ही हैं.
BSNL ने इस फीचर के साथ Jio और Starlink को पीछे छोड़ दिया, सब बस यही सिम खरीदना चाहेंगे!
BSNL ने Direct-to-Device Satellite Service लॉन्च कर दी है. देश में ऐसा करने वाली वो पहली कंपनी बनी है. इस सर्विस की सबसे खास बात है कि यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क और वाईफाई के नार्मल एसएमएस भेज सकेंगे. इतना ही नहीं बल्कि UPI पेमेंट का भी प्रबंध किया गया है.
BSNL ने Direct-to-Device Satellite Service लॉन्च कर दी है. देश में ऐसा करने वाली वो पहली कंपनी बन गई है. BSNL ने इसके लिए अमेरिकन कंपनी Viasat से हाथ मिलाया है. इस सर्विस की सबसे खास बात है कि यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क और वाईफाई के एसएमएस भेज सकेंगे. कैसे? हम बताते हैं.
Satellite से Deviceमतलब मोबाइल टावर और वाईफाई का झंझट ही नहीं. सारा कम्यूनिकेशन होगा धरती से 36,000 किलोमीटर ऊपर लटके सेटेलाइट से. इसका सबसे बड़ा फ़ायदा उन लोगों को होगा जो देश के रिमोट इलाके में रहते हैं. जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क और वाईफाई उपलब्ध नहीं हैं. दुर्गम जंगलों और ऊंचे पहाड़ों पर रहने वाले लोग तो इस सर्विस का फायदा उठा ही पाएंगे, साथ में ट्रैवलिंग और हाइकिंग करने वालों की भी मौज होने वाली है. हालांकि, सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई बात नहीं है.
Apple ने आइफ़ोन 14 के साथ इमरजेंसी सर्विस को पेश किया था, जिसमें यूजर्स आपातकाल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के ज़रिए SOS मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन BSNL ने एक कदम आगे जाते हुए इस सर्विस को रोज़ाना इस्तेमाल के लिए भी पेश किया है. सरकारी कंपनी जो फ़िलहाल अपने मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड करने में संघर्ष करती दिख रही है. उसने Direct-to-Device सर्विस के लिए अमेरिकन कंपनी Viasat से साझेदारी की है. माने ऑर्बिट में जो सैटेलाइट होंगे वो यही कंपनी मुहैया करवाने वाली है.
सबक्रिप्शन और फ़ीचर्सBSNL ने अभी इसकी फ़ीस और प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, मगर इसके दो बहुत काम के फीचर्स के बारे में ज़रूर बता दिया है. सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से यूजर्स एक तो नार्मल एसएमएस कर सकेंगे. मतलब, इमरजेंसी वाला नहीं बतकही वाला. बोले तो आपका मैसेज सैटेलाइट के ज़रिए दूसरे यूजर तक जाएगा और उसका मैसेज भी उसी रास्ते आपके पास. इसके साथ UPI पेमेंट का भी प्रबंध किया गया है. मतलब इंटरनेट का भी जुगाड़. अब इंटरनेट पूरे समय मिलेगा या फिर सिर्फ़ पेमेंट के लिए, उसके डिटेल आना बाक़ी है.
बहरहाल जो भी हो. BSNL ने फीचर्स के मामले में तो Jio और Elon Musk की Starlink को पीछे छोड़ दिया है, जो सिर्फ़ आसमान से इंटरनेट देने की बात कह रहे.
वीडियो: #BSNL_की_घर_वापसी के नाम पर चल रहा फ्रॉड, सिम पोर्ट कराने से पहले ये जान लें