The Lallantop

Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करने की सबसे बड़ी झंझट दूर हो गई है!

Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करने में काफी सारा टाइम खराब हो जाता है. मगर आगे से शायद ऐसा नहीं होगा. हमारे पास आपके लिए एक जुगाड़ है (quickcompare)जो सारे इंस्टेंट डिलेवरी ऐप्स का तिया-पांचा खोल देगा. कंपेयर करने की झंझट नहीं रहेगी.

post-main-image
Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करने में दिक्कत नहीं आएगी

Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करते हैं. अजी बता भी दीजिए क्योंकि मेट्रो से लेकर दूसरे कई बड़े शहरों में आजकल यही ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं. दूध ब्रेड तो पुराना हुआ क्योंकि अब तो इलेक्ट्रानिक्स से लेकर कार की टेस्ट राइड भी इन्ही ऐप से बुक हो रही है. सब बढ़िया है मगर एक दिक्कत है. जितनी देर में ऑर्डर घर पर आ जाना है उससे ज्यादा टाइम तो ऐप सिलेक्ट करने में लगता है. मतलब पहले सारे ऐप्स पर चेक करो कि कौन सबसे सस्ता दे रहा है. कौन ऑफर दे रहा है.

इस चक्कर में काफी सारा टाइम खराब हो जाता है. मगर आगे से शायद ऐसा नहीं होगा. हमारे पास आपके लिए एक जुगाड़ है जो सारे इंस्टेंट डिलेवरी ऐप्स का तिया-पांचा खोल देगा. कंपेयर करने की झंझट नहीं रहेगी.

quickcompare से सब क्विक होगा

ये वो प्लेटफॉर्म है जिसनें आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से भौकाल मचाया है. ऐप ने 10 मिनिट डिलेवरी ऐप्स से ऑर्डर करने की सबसे बड़ी मुसीबत दूर कर दी है. कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बस यहां उस प्रोडक्ट का नाम डालो और फिर सब स्क्रीन पर नजर आता है. एक तो चारों ऐप का डिलेवरी टाइम स्क्रीन पर फड़फड़ाता है.

quickcompare
quickcompare

दूसरा उनकी कीमत भी. सबसे सस्ता एकदम ऊपर और सबसे महंगा सबसे नीचु दिखता है. इसके साथ में प्रोडक्ट से जुड़े कई ऑप्शन भी स्क्रीन पर नमूदार होते हैं. अब आपने कहां से खरीदना है, वो आपको मर्जी. मतलब सबसे किफायती वाला या महंगा वाला. स्क्रीन पर टप्पा मारकर यहीं से ऑर्डर भी हो जाएगा. ऐप गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.

quickcompare
quickcompare

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि सारे प्रोडक्ट इस ऐप पर कंपेयर के लिए उपलब्ध हैं मगर अधिकतर जरूरत के समान को लिस्ट किया गया है. धीरे-धीरे सारे प्रोडक्ट लिस्ट हो ही जाएंगे.

चलिए एक मुसीबत तो दूर हुई मगर एक जरूरी बात और जान लीजिए. इन ऐप्स से ऑर्डर मिनटों में आ तो जरूर जाता है मगर ये कोई सस्ता सौदा नहीं है. स्पेशली जब आप एक या दो प्रोडक्ट ही ऑर्डर करते हैं. कई बार फाइनल अमाउन्ट दोगुने से ज्यादा हो जाता है. कई सारे चार्जेस मसलन 'लो ऑर्डर चार्जेस' से लेकर प्लेटफॉर्म चार्जेस तक. हमने इसके बारे में डिटेल में बात की है. आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करते हैं, बिल का खेल समझ लीजिए   

वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?