The Lallantop

100 साल से पुरानी अमेरिकन कंपनी का TV इंडिया में आया, औरों से बहुत कुछ अलग है इसमें

BLACK+DECKER TV Review: मार्केट में हर डिजाइन और कलर में कप-प्लेट जैसे टीवी के भतेरे ऑप्शन उपलब्ध हैं. बजट से लेकर प्रीमियम तक. लेकिन यही सबसे बड़ी मुसीबत है क्योंकि उलझन बढ़ जाती है. शायद BLACK+DECKER ये उलझन सुलझा सकता है.

post-main-image
BLACK+DECKER TV

नई टीवी खरीदने का मन बनाना बेहद ही आसान है. उसके लिए बजट बनाना और घर या ऑफिस में उसके लिए जगह तलाशना भी कोई मुश्किल नहीं. अगर पहले से टीवी यूनिट बनी हुई है तो साइज का झंझट भी खत्म हो जाता है. ई-कॉमर्स का जमाना है तो झटपट डिलीवरी, टाइम पर इंस्टालेशन की भी चिंता नहीं होती. ऑफर्स तो तकरीबन पूरे साल चलते ही रहते हैं. सब चंगा सी, मगर कौन सा टीवी लें, वो गंदा सी. मतलब किस ब्रांड का टीवी लेना है, वहां आकर गरारी फंस जाती है. मगर शायद हम आपकी मदद कर सकते हैं.

क्योंकि मार्केट में हर डिजाइन और कलर में कप-प्लेट जैसे टीवी के भतेरे ऑप्शन उपलब्ध हैं. बजट से लेकर प्रीमियम तक. लेकिन यही सबसे बड़ी मुसीबत है क्योंकि उलझन बढ़ जाती है. शायद BLACK+DECKER ये उलझन सुलझा सकता है.    

BLACK+DECKER टीवी

भारतीय मार्केट में BLACK+DECKER भले नया-नया सा लगे, मगर ये एक सौ साल से भी पुराना अमेरिकन ब्रांड है. Power-Tools में मसलन ड्रिल मशीन, वैक्यूम क्लीनर्स में कंपनी का रौला है. इंडिया में बेंगलूरू बेस्ड Indkal Technologies के साथ मिलकर मनोरंजन करने वाली है. परिचय पर ब्रेक लगाते हैं और प्रोडक्ट की बात करते हैं. कंपनी भारतीय बाजार में A1 सीरीज के 32-65 इंच तक के गूगल टीवी लेकर आई है.

BLACK+DECKER TV
BLACK+DECKER TV

स्मार्ट टीवी में जो होना चाहिए वो इसमें भी मिलता है. मसलन फ्रेमलेस डिजाइन बोले तो 98.5 फीसदी स्क्रीन ही स्क्रीन. बचे डेढ़ फीसदी को फ्रेम फिट करने के लिए छोड़ देते हैं. ब्रांडिंग भी सामने की तरफ छोटु सी है जो अच्छी बात है. 36W के साउंड जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं तो अलग से साउंड बार या स्पीकर्स लगाए बिना भी काम चल जाएगा.

टीवी के साथ टेबल पर रखने वाले स्टेंड आते हैं, मगर दीवार पर लगाने के लिए अलग से पैसा देना होगा. कंपनी अगर इसे बॉक्स के साथ ऑफर करे भले कीमत अलग से ले, तो अच्छा होगा. हालांकि इंस्टालेशन मुफ़्त है तो अगर स्टेंड चाहिए तो उसमें देरी नहीं होती. हालांकि स्टेंड कितने में मिलेगा वो अभी तक नहीं पता. कंपनी की तरफ से इंस्टालेशन और टीवी के परफ़ोर्मेंस को लेकर लगातार कॉल आते हैं जो अच्छी बात है. यही तरीका अगर फ्यूचर में भी रहेगा तो ब्रांड को फायदा ही होगा.

BLACK+DECKER TV
Android 14

टीवी एंड्रॉयड 14 पर चलता है जो अच्छी बात है. मतलब टीवी का सॉफ्टवेयर पुराना नहीं और एंड्रॉयड है तो अपडेट सब की चिंता भी नकको रे बाबा. रिमोट भईया बैटरी के साथ आते हैं और उसमें बटन भी काम के ही मिलते हैं. स्लिम सा रिमोट है जो टेबल पर भद्दा नहीं लगता. टीवी चैनलों से इतर कॉन्टेन्ट देखते समय रिमोट वाकई काम आता है.  

BLACK+DECKER TV
टीवी रिमोट 

बात करें कनेक्टिविटी की तो वाईफाई में 2.4GHz + 5GHz का ऑप्शन मिलना वाकई सुकून है. क्योंकि अभी भी कई स्मार्ट या गूगल टीवी सिर्फ 2.4GHz पर ही चलते हैं. Bluetooth 5.2, HDMI 2.1, USB 3.0 और 2.0 जैसे सारे जरूरी पॉर्ट्स मिलने वाले हैं.

BLACK+DECKER
कनेक्टिविटी ऑप्शन 

बात करें टीवी कैसा है तो हम सेंगमेंट फर्स्ट, वैल्यू फॉर मनी जैसे शब्दों से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते. मतलब अच्छा तो अच्छा और बुरा तो बुरा. BLACK+DECKER अच्छा है. हालांकि जान पहली बार तार खोंसकर स्टार्ट किया तो कलर बड़े अजीब थे. तब टीवी के अंदर घुसे तो पता चला मुआ AI ने गुल खिला रखा है. कलर सेटिंग में इसको बंद करते ही मामला ठीक हो गया.

BLACK+DECKER TV
डुअल बैंड वाईफाई 

टीवी का ब्राइटनेस 500 निट्स से ऊपर चला जाता है जो वाकई में दिलचस्प है. इस रेंज की टीवी में हमें इसकी उम्मीद कम ही थी. स्किन टोन भी नेचुरल दिखती है मगर प्योर ब्लैक की उम्मीद नहीं रखें तो अच्छा. मोशन सेंसर फीचर को भी बंद रखने में ही मजा है.

BLACK+DECKER TV
AI कलर बंद रखें 

बात करें कीमत की तो 32 इंच का दाम 13,999 रुपये और 65 इंच का 52,999 रुपये है Amazon पर. Amazon पर हमने जोर इसलिए दिया क्योंकि बाजार में आने के बाद भी कंपनी की वेबसाइट लाइव नहीं है जो एकदम अच्छा नहीं है. एक ब्रांड के तौर पर हमें ये आलसीपन या लापरवाही समझ नहीं आई. खैर हम अभी टीवी को खूब चलाने वाले हैं. Lallantop पर GITN और नेतानगरी देखेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के साथ आईपीएल भी निपटाएंगे. अगर कोई गड़बड़ हुई तो वो भी बताएंगे.

वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?