The Lallantop

जिसने भी ये बजट फोन खरीदा उसका साल 2024 रहा कूल, क्योंकि पूरे पैसे वसूल!

साल 2024 के वो टेक प्रोडक्ट्स (best tech products of 2024) जो अच्छे नहीं बल्कि अच्छे प्रो मैक्स निकले हैं. ऐसे गैजेट्स जिनकी तारीफ़ हर किसी ने की. टेक एक्सपर्ट ने दिल खोलकर इनकी सराहना की तो आम जनता ने जेब खोलकर. कोई बजट में फिट बैठा तो कोई आंखों पर.

post-main-image
साल 2024 के शानदार जबरदस्त जिंदाबाद टेक प्रोडक्ट्स

तकनीक की दुनिया में हर साल हजारों प्रोडक्ट लॉन्च होते हैं. कुछ अच्छे, कुछ बेकार. कुछ बहुत अच्छे और कुछ बहुतई बेकार. साल 2024 में भी ऐसा ही था. भतेरे प्रोडक्ट मार्केट में उतरे. कुछ अच्छे प्रोडक्ट की लिस्ट हमने आपसे साझा की तो कुछ बेकार प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया. मगर अब बारी कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की है जो अच्छे (best tech products of 2024) नहीं, बल्कि अच्छे प्रो मैक्स निकले हैं. ऐसे गैजेट्स जिनकी तारीफ़ हर किसी ने की. टेक एक्सपर्ट ने दिल खोलकर इनकी सराहना की तो आम जनता ने जेब खोलकर. कोई बजट में फिट बैठा तो कोई आंखों पर.

Ray-Ban Meta Glasses

Ray-Ban और Meta की 'आंखों की गुस्ताखियां' तो सितंबर 2021 से ही जारी हैं, मगर इनमें ऐश्वर्य अब आया है. मेटा ग्लास कंपनी का वो प्रोडक्ट है जिसके ऊपर उसका भविष्य टिका हुआ है. कंपनी ने कई साल पहले फोन मार्केट में आने का सोचा मगर रायता समेटा नहीं गया. तब कंपनी ने मेटा ग्लास पर फोकस किया. साथ मिला Ray-Ban का और तैयार हुआ Ray-Ban Meta. यह एक स्मार्ट ग्लास है जिसे आम चश्में के जैसे पहना जा सकता है.

best tech products of 2024
Ray-Ban Meta glasses

इस ग्लास की मदद से आप कॉल कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और लाइव टीवी भी देख सकते हैं. ग्लास के कोने पर लगा है एक कैमरा जिससे आप तस्वीरें ले सकते हैं और एचडी में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप यहीं से सीधे वीडियो या तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर भी लगा सकते हैं. ये सब तो पिछले तीन साल से चल रहा था, मगर असल गेम बदला इस साल जब मेटा ने इसके अंदर AI इनेबल किया.

ये भी पढ़ें: कैसे एक कलाकार ने बिना चवन्नी लिए बहुत बड़े ब्रांड को दिवालिया होने से बचा लिया

अब आपके बोलने पर ग्लास सारे काम करते हैं. आपको आंखों के सामने जो भी आ रहा उसके बारे में लाइव आपको बता सकते हैं. एक किस्म का स्मार्ट लेंस कहिए. इस साल का मॉडल खूब धमाल मचा रहा, स्पेशली वीडियो बनाने वालों के बीच. पहन लो और दोनों हाथ फ्री. हालांकि अभी लिमिट 15 मिनट की है क्योंकि उसके बाद इनको फिर चार्ज करना होता है. मगर हर किसी को भविष्य आंखों में दिख रहा. इस साल ऐसे लगा कि जैसे ही कोई अमेरिका में उतरा, वो सबसे पहले Ray-Ban Meta glasses लेने गया.

CMF Phone 1

लंदन बेस्ड कंपनी Nothing के छोटे भईया का पहला फोन. फोन ने बजट फोन और पइसा वसूल फोन की परिभाषा साल 2024 में दुनिया को बताई. आज की तारीख़ में दुनिया के सबसे चर्चित टेक एक्सपर्ट में से एक MKBHD ने ही इसे 'पैसा वसूल' फोन कहा तो इंडियन एक्सपर्ट भी इससे इत्तेफ़ाक रखते नज़र आए. हालांकि CMF Phone 1 में Nothing जैसे बल्ब नहीं जलते, मगर इसका बैक पैनल खुल जाता है. कंपनी इसके लिए पेचकस भी देती है भले पैसे अलग से लेती है. 

मैट फिनिश वाले बैक पैनल में लगे हैं चार स्क्रू. इनको ओपन कीजिए और फिर अपने मन का ढक्कन फिट कर लीजिए. कई सारे कलर मिलेंगे, मगर पैसे इसके भी अलग से लगेंगे. इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके साथ स्टैंड से लेकर लटकाने वाली सुतली का भी इंतजाम किया है. कहने का मतलब एक फ्रेश डिजाइन वाली फिलॉसफी. बैक पैनल भले खुल जाता है मगर बैटरी नहीं, मतलब फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है.  

best tech products of 2024
CMF Phone 1

आजकल जहां कई प्रीमियम फोन में भी बेकार के ऐप्स नजर आते हैं, वहीं CMF Phone 1 में इनको खोजना अपने वक्त की बर्बादी है. Nothing OS इतना क्लीन है कि कई बार फोन इस्तेमाल करते समय बोरियत होने लगती है. मगर यही इसकी असल ताकत है. उम्मीद से उलट पोर्ट्रेट मोड भी अच्छा है, खासकर जब ऑब्जेक्ट को करीब से शूट किया गया हो. ब्लर इफेक्ट से लेकर एज डिटेक्शन ऑन पॉइंट है. CMF Phone 1 बजट सेगमेंट में अलग तो लगता है, दिखने में भी और काम करने में भी. आजकल भले 15 हजार का मिल रहा मगर सेल में 12 हजार कीमत थी इसकी.

Mac Mini M4 Chip

Apple के लिए आइफ़ोन 16 सीरीज भौकाल नहीं बना पाई. ऐसा नहीं है कि आइफ़ोन में कोई दिक्कत है. फ़ोन शानदार जबरदस्त ज़िंदाबाद है, मगर उनके लिए जो पहली बार आइफ़ोन ख़रीद रहे. जो आप पहले से आइफ़ोन वापरते हैं तो आपके लिए कुछ नया नहीं. कैमरा कंट्रोल ‘मजनू और उदय’ हो रहा तो  Intelligence का अता-पता नहीं. जितना आया वो भी बेवक़ूफ़ बनाने जैसा. मगर इसकी कसर साल के आखिर में आए Mac Mini M4 ने कर दी.

ये भी पढ़ें: आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!

एप्पल का डेस्कटॉप जो पिछली पीढ़ी के मॉडल के मुकाबले आधे आकार का है, 5 इंच लंबा और 5 इंच ही चौड़ा. नया Mac Mini मेटैलिक फिनिश आता है, जो देखने में Mac Studio जैसा लगता है. कनेक्टिविटी के लिए 2 USB-C पोर्ट, Thunderbolt 4, HDMI 2.1, गीगाबिट ईथरनेट, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 मिलता है. मगर असल खेला तो हुआ इसकी कीमत में.

best tech products of 2024
Mac Mini M4 Chip

Mac Mini M4 Chip के 16 जीबी रैम और 256 जीबी मॉडल का दाम ₹59,900 है. जब कंपनी ने इसे मार्केट में उतारा तो एकबारगी लोगों को लगा कि कीमत के आगे 1 लगाना भूल गई. मगर ये वाकई में 60 हजार का है. आप चाहे बड़े वीडियो एडिट करो या 3D डिजाइन बनाओ. ये पर्याप्त है. एप्पल का पैसा वसूल प्रोडक्ट.

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?