दिसंबर का महीना आते ही टेक जगत में एक बात की चर्चा शुरू हो जाती है. साल का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन (Phone of the year 2024) कौन सा है? जेहन में Apple, Samsung, Google आते हैं. किस फोन का कैमरा सबसे अच्छा खिचक-खिचक करता है तो Vivo और Xiaomi दिमाग में आते हैं. तमाम टेक पंडित अपनी लिस्ट साझा करते हैं, मगर असल फोकस होता है पैसा वसूल फोन पर. फोन जो अपनी कीमत को वाजिब ठहराए या फिर उससे ज्यादा का लगे. इस साल ये नाम चौकाने वाला नहीं है.
Apple, Samsung और Google वाले बेमतलब भौकाल बनाते रहे, 2024 का बेस्ट पैसा वसूल फोन तो ये निकला!
Best Smartphones 2024: 2024 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन (Phone of the year 2024) की लिस्ट आ गई है. लिस्ट में कई रेगुलर नाम हैं मगर एक खास नाम इस बार पिछले सालों जैसा रौला नहीं जमा पाया है. हां फुल पैसा वसूल (Best Value Smartphone) फोन का तमगा जिसे मिला वो वाकई सांचे में फिट बैठता है.
साल के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट आ गई है. लिस्ट बनाई है आज की तारीख के ‘सबसे बड़े टेक एक्सपर्ट और यू-ट्यूबर’ Marques Brownlee (AKA) MKBHD ने. लिस्ट में कई रेगुलर नाम हैं मगर एक खास नाम इस बार पिछले सालों जैसा रौला नहीं जमा पाया है. हां, Best Value फोन का तमगा जिसे मिला वो वाकई सांचे में फिट बैठता है. लिस्ट के कुछ फोन से राब्ता करते हैं.
Best Camera (खिचक-खिचक)2024 को कैमरा फोन का साल कहें तो कोई बड़ी बात नहीं. सिलसिला स्टार्ट हुआ Galaxy S24 Ultra से जो Xiaomi 14 Ultra से होते हुए Vivo X200 सीरीज पर खत्म हुआ. Marques ने गैलेक्सी S24 Ultra की खूब तारीफ की, Vivo X200 प्रो को खूब सराहा मगर अवार्ड दिया iPhone 16 प्रो को. दरअसल, उन्होंने वीडियो और फोटो के कॉम्बो के लिए 16 Pro को सबसे बेहतर माना जो एक हद तक ठीक भी है.
वीडियो में आज भी आईफ़ोन मीलों आगे है मगर फोटो में उसे कड़ी चुनौती मिल रही है. स्पेशली Vivo से. वीवो के फ्लैगशिप डिवाइस के फोटो कुछ अलग ही लेवल पर जा रहे हैं. हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X200 के कुछ सैंपल देख लीजिए. सिंपल क्लिक, कोई एडिट नहीं. वीवो ने कमाल काम किया है. हालांकि, वीडियो, सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और ओवर ऑल ब्रांड वैल्यू के मामले में आइफ़ोन बहुत आगे है. लेकिन वीवो के पांव पालने में दिख रहे हैं.
ज्यादा पैसा वसूल फोनबोले तो बेस्ट वैल्यू फोन. वैसे किस स्मार्टफोन को पैसा वसूल फोन कहा जाए, उसमें कई मतभेद हैं. अब किसी को लाख रुपये वाला फोन भी महंगा नहीं लगता और किसी को 10 हजार वाला भी बेकार लगता है. लेकिन बात उस फोन की जो अपनी कीमत से ज्यादा का साबित हो रहा. MKBHD ने गूगल पिक्सल 8A के बारे में बात की मगर वो भारत में 50 हजार से ऊपर का है तो हम इससे इत्तेफ़ाक नहीं रखते. हां CMF Phone 1 की खूब तारीफ़ हुई. इसे बेस्ट बजट फोन कहने में हमें भी कोई गुरेज नहीं. हमने अपने रिव्यू में भी ऐसा ही कहा था.
सेल में 12 हजार के अल्ले-पल्ले मिलने वाला ये फ़ोन वाक़ई बजट का बादशाह है. अनोखा डिजाइन, साफ यूजर इंटरफेस और बढ़िया कैमरा. इसी के बड़े भइया Nothing Phone (2a) को बेस्ट वैल्यू का खिताब मिला. इसमें भले सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर, चांद के पार चलो वाला कैमरा, 200 वॉट वाली फास्ट चार्जिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ग्लास बैक, IP68 रेटिंग नहीं है. मगर फोन में यूनीक डिजाइन, बढ़िया बैटरी और कस्टम मेड प्रोसेसर, ठीक कैमरा मिलता है. इतना ही नहीं, कीमत भी वाजिब है और इन सबसे इतर इसका सॉफ्टवेयर. इतना क्लीन है कि एक बारगी खुद गूगल बाबा हैरान रह जाएं. 20-21 हजार का ये फोन कहीं से 30-35 हजार से कम का नहीं लगता. इसका रिव्यू आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Nothing Phone (2a) : कम पैसों में अच्छा एंड्रॉयड अनुभव देने में कंपनी पास हुई या फेल?
बेहतर होंगे तो बने रहेंगेमाने Most Improved फोन. जिस स्मार्टफोन को ये अवार्ड मिला उसके बारे में हमारा भी ख्याल यही है. एक फोन जो हमेशा से अपने स्टॉक एंड्रॉयड और कमाल फोटोग्राफी के लिए जाना जाता रहा है. मगर उसका हार्डवेयर कभी भी मजेदार नहीं रहा. तवे की तरह गर्म होने का मामला भी था और इंडिया में तो नेटवर्क भी ढंग से वर्क नहीं करता था. बात हो रही है Google Pixel की. पिक्सल सीरीज के इंडिया में मुरीद खूब मिलेंगे मगर अनुभव चावल में कंकड़ जैसा था. लेकिन पिक्सल 9 सीरीज से ये दिक्कत दूर हो गई. फोन तगड़े इस्तेमाल के बाद भी गर्म नहीं होता और नेटवर्क के डंडे भी मिल रहे हैं. पिक्सल 9 को ये अवार्ड मिलना ही चाहिए.
Pixel 9 Pro XL खरीदने से पहले ये जरूर पढ़ लें, पता चल जाएगा कितना 'परफेक्ट' है?
गैलेक्सी का राजामतलब बेस्ट स्मार्टफोन. ऐसा फोन जिसमें तगड़ा और लेटेस्ट प्रोसेसर हो. कमाल का डिस्प्ले हो. AI इसमें वाक़ई आई हो. कैमरा और वीडियो शानदार हों. यूजर इंटरफेस आसान और अलहदा हो. आप कोई फीचर दिमाग में भी सोच लें और वो फोन में पहले से मौजूद हो. जाहिर है ऐसा हर स्मार्टफोन नहीं कर सकता मगर Samsung Galaxy S24 Ultra ने कर लिया है. साल का सबसे बेहतरीन फोन. जनवरी में आया और साल भर लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बीच दम से खड़ा रहा.
हमने भी इस फोन को इस्तेमाल किया और दो चीजें सबसे अलग लगीं. पहला इसके साथ आने वाला पेन या स्टाइलश. कुछ दिनों में इसकी इतनी गंदी आदत लगती है कि फिर कुछ और नहीं सुहाता. दूसरा इसके फीचर्स. बताने लगे तो साल 2025 भी निकल जाएगा इसलिए एक उदाहरण देते. फोन अभी एंड्रॉयड 14 पर चल रहा मगर इसमें एंड्रॉयड 15 वाले कई फीचर्स पहले से मिल जाते हैं. जो बचे वो सैमसंग गुड लॉक के अंदर बंद होते हैं. एंड्रॉयड में Galaxy S24 Ultra कई कदम नहीं बल्कि कई साल आगे चल रहा.
जो आपको लग रहा कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात नहीं की तो जनाब वो अभी भी क्रीज के 'कब्जे' में है. चावल में कंकड़ नहीं बल्कि कंकड़ में चावल जैसा मामला. लगता है जैसे दो फ़ोन लेकर आपस में चिपका दिए भले वो किसी भी कंपनी के हों. हां, वीवो फोल्ड ने एक उम्मीद तो जताई है. 12 साल चलने का वादा किया है लेकिन अभी तो 12 महीने भी नहीं हुए. अगर 12 महीने ढंग से चला तो फिर उसको अनफोल्ड करेंगे.
वीडियो: भारत में iPhone 16 की बिक्री चालु, Apple स्टोर पर लगी लंबी लाइनें