The Lallantop

बड़ी बैटरी वाला फ़ोन चाहिए? ये हैं 7 बेहतरीन ऑप्शन

हर बजट के फ़ोन हैं.

post-main-image
6000 से 7000 mAh बैटरी वाले 7 फ़ोन.
स्मार्टफ़ोन को लेकर हर किसी की ज़रूरत अलग है. किसी को कैमरा बढ़िया चाहिए, तो किसी के लिए परफॉरमेंस सबसे ज़्यादा मैटर करती है. ऐसे ही कुछ लोगों को अपने फ़ोन में बड़ी बैटरी की ज़रूरत पड़ती है.
करीब तीन चार साल पहले हर फ़ोन में बस 3000mAh कपैसिटी वाली बैटरी लग कर आ रही थी, जो मुश्किल से 8-10 घंटे चला करती थी. वो तो अच्छा हुआ कि फ़ोन बनाने वाली कंपनियों ने बैटरी पर ध्यान देना शुरू कर दिया. और कुछ इस तरह आज के टाइम पर हमारे पास लगभग हर बजट में 6,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले फ़ोन मौजूद हैं.
हमने ऐसे ही बड़ी बैटरी वाले फ़ोन की लिस्ट बनाई है, जिनमें 6000 या उससे भी ज़्यादा कपैसिटी की बैटरी है. शुरुआत सबसे महंगे फ़ोन से कर रहे हैं और जैसे-जैसे आप नीचे जाएंगे, क़ीमत घटती जाएंगी.
Asus ROG Phone 3 असुस ROG फ़ोन 3 एक फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफ़ोन है जिसमें क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है. इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी है और इसकी शुरुआत 44,999 रुपए से होती है. अपनी लॉन्च के टाइम पर इस डिवाइस ने कहर सा मचा दिया था क्योंकि जिस क़ीमत पर ये गेमिंग के साथ-साथ बाकी दूसरे प्रीमियम फीचर दे रहा था, वो इस क़ीमत पर और किसी के बस का नहीं था.
Rog Phone 3 700
असुस ROG फ़ोन 3.

क़ीमत: Rs 44,999 (8/128GB) | Rs 47,999 (12/128GB) | Rs 54,999 (12/256GB) स्पेक्स: 144Hz HDR 6.59-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर | 64MP + 13MP (ultrawide) + 5MP (macro) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 24MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 30W फ़ास्ट चार्जिंग | एयर ट्रिगर + ड्यूअल USB-C पोर्ट + ROG गेम कूल 3 कूलिंग सिस्टम
Samsung Galaxy M51 सैमसंग ने गैलक्सी M51 का इतना ऐड हर जगह दिखाया है कि अब इस डिवाइस को देख कर एक हल्की सी चिढ़ सी मचती है. हां मगर इस डिवाइस की स्पेक्स काफ़ी जबरदस्त हैं. और इसी फ़ोन में अब तक की सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन बैटरी देखने को मिली है. इस मिड-रेंज फ़ोन में 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी है.
M 51 Camera 700
सैमसंग गैलक्सी M51.

क़ीमत: Rs 22,999 (6/128GB) | Rs 24,999 (8/128GB) स्पेक्स: 6.7-इंच FHD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर | 64MP + 12MP (ultrawide) + 5MP (macro) + 5MP (depth) क्वाड बैक कैमरा सेटअप | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 7000mAh बैटरी | 25W फ़ास्ट चार्जिंग
Poco X3 पोको ब्रांड के X3 स्मार्टफ़ोन ने काफ़ी वाह वाही लूटी थी. इसकी डिजाइन से लेकर कैमरा और परफॉरमेंस तक को सराहा गया. और ये हमारी लिस्ट में अपनी 6000mAh की बड़ी बैटरी की वजह से है. इसके स्पेक्स गैलक्सी M51 के आजू-बाजू ही हैं और ये सैमसंग के फ़ोन से काफ़ी सस्ता भी है.
Lt Poco X3
पोको X3

क़ीमत: Rs 16,999 (6/64GB) | Rs 18,499 (6/128GB) | Rs 19,999 (8/128GB) स्पेक्स: 120Hz 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर | 64MP + 13MP (ultrawide) + 2MP (macro) + 2MP (depth) क्वाड बैक कैमरा सेटअप | 20MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 33W फ़ास्ट चार्जिंग
Samsung Galaxy F41 सैमसंग ने गैलक्सी F41 के लॉन्च के साथ एक नई सीरीज़ की शुरुआत की है. मगर चूंकि इस डिवाइस की सारी स्पेक्स लगभग इसके एक M31 फ़ोन की तरह हैं इसलिए ये नई F सीरीज़ काफ़ी कन्फ्यूज़िंग हो गई है. बहरहाल इस डिवाइस में भी एक बड़ी बैटरी के साथ अच्छे स्पेक्स हैं.
Galaxy F41 700
सैमसंग गैलक्सी F41.

क़ीमत: Rs 15,499 (6/64GB) | Rs 18,499 (6/128GB) | Rs 19,999 (8/128GB) स्पेक्स: 6.44-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले | Exynos 9611 प्रोसेसर | 64MP + 8MP (ultrawide) + 5MP (depth) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 15W फ़ास्ट चार्जिंग
Moto G9 Power मोटोरोला के जिन फ़ोन के आखिर में पावर लगा होता है वो बड़ी बैटरी के ही साथ आते हैं. G8 पावर में तो 5000mAh की बैटरी थी मगर इस बार के मोटोरोला G9 पावर में 6000mAh की बैटरी है. बैटरी के अलावा इस डिवाइस के बाकी स्पेक्स भी ठीक-ठाक ही हैं.
Moto G9 Power 700
मोटोरोला G9 पावर.

क़ीमत: Rs 11,999 (4/64GB) स्पेक्स: 6.78-इंच HD+ डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर | 64MP + 2MP (depth) + 2MP (macro) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 16MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 20W फ़ास्ट चार्जिंग
Realme Narzo 20 रियलमी की नारज़ो लाइनअप के फ़ोन बजट और मिड-रेंज में अच्छे ऑप्शन हैं. लेकिन इन सारे डिवाइस में एक ही ऐसा फ़ोन है जिसमें 6000mAh की बैटरी है-- रियलमी नारज़ो 20. और इस फ़ोन के ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप में एक अल्ट्रावाइड-ऐंगल लेंस भी है. इसकी क़ीमत और स्पेक्स ये रहे:
Narzo 20 700
रियलमी नारज़ो 20.

क़ीमत: Rs 10,499 (4/64GB) | Rs 11,499 (4/128GB) स्पेक्स: 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले | मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर | 48MP + 8MP (ultrawide) + 2MP (macro) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग
Tecno Pova टेकनो ने इसी महीने एक नया बजट डिवाइस टेकनो पोवा लॉन्च किया है. टेकनो फ़ोन में बाकी के स्पेक्स तो अच्छे होते हैं मगर प्रोसेसर बढ़िया नहीं होता. मगर इस नए वाले फ़ोन में एक अच्छा प्रोसेसर भी है और एक बड़ी बैटरी भी. टेकनो पोवा पोको M2 और रेडमी 9 प्राइम जैसे डिवाइस से भिड़ेगा.
Tecno Pova 700
टेकनो पोवा.

क़ीमत: Rs 9,999 (4/64GB) | Rs 11,999 (6/128GB) स्पेक्स: 6.8-इंच HD+ डिस्प्ले | मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर | 16MP + 2MP (depth) + 2MP (macro) + AI लेंस क्वाड बैक कैमरा सेटअप | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग