देर से ही सही, भारत में 5G सर्विस चालू हो गई है. तकरीबन तीन महीने होने को हैं और रोज ही एक नया शहर इससे जुड़ता जा रहा है. नई सर्विस है तो नए हैन्डसेट की भी जरूरत होगी. नए से हमारा मतलब ऐसे हैन्डसेट, जो 5G बैंड सपोर्ट करते हों. हमने ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है, जो 5G सपोर्ट करते हैं और जेब पर भारी नहीं पड़ते.
इस साल आए 20 हजार तक के सबसे चौचक 5G फोन कौन से हैं?
आपके बजट में 5G स्मार्टफोन्स की बड़ी रेंज उपलब्ध है.
गैलक्सी M13 बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत है 13,999 रुपये है. बात करें हैंडसेट की तो इसमें 6.5 इंच के LCD डिसप्ले के साथ वाटर ड्रॉप डिजाइन मिलेगी. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा. 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिलेगा. रैम को वर्चुअल तरीके से 6 GB तक बढ़ा सकते हैं. एंड्रॉयड वर्जन 12 है, तो सैमसंग One UI 4.0 भी ही. बात करें कैमरे की तो 50 मेगापिक्सल वाले मेन कैमरे के साथ डबल कैमरा सेटअप मिलेगा. कम से कम दिनभर फोन आपका साथ निभाए इसके लिए 5000 mAh वाली बैटरी भी मिलेगी.
iQOO Z6Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले iQOO Z6 में 6.58 इंच का FHD LCD डिसप्ले मिलेगा. 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज तो मिलेगा ही, साथ में होगा 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी. ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है तो बाकी दो कैमरे 8 और 2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर लगा हुआ है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी लगी हुई है. बात करें कीमत की तो बेस मॉडल 14,999 रुपये से स्टार्ट होता है.
बजट सेगमेंट है, तो Realme का नाम कैसे नहीं होगा भला. Snapdragon 695 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरे वाला सेटअप. मेन कैमरा शूटर 64 मेगापिक्सल का है, तो दूसरे कैमरे 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के माइक्रो लेंस हैं. सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर भी मिलेगा. कीमत है 17,999 रुपये.
Poco X4 Pro 5Gना बहुत महंगा और ना ही बहुत सस्ता. बोले तो बैलेंस टाइप 5G हैंडसेट. 6.67 इंच का AMOLED डिसप्ले, जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Snapdragon 695 प्रोसेसर फोन को स्पीड देने का काम करेगा. हैंडसेट का हाईलाइट है, इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा. एक तरफ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है तो दूसरी तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा भी लगा हुआ है. एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 13 आपको बॉक्स के साथ ही मिलेगा. 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी का सपोर्ट भी उपलब्ध है. हैंडसेट में कुल जमा 7 बैंड का सपोर्ट है 5G के लिए. कहने का मतलब देश-विदेश कहीं भी घूम लीजिए. नेटवर्क की दिक्कत नहीं आएगी. दाम है 16,999 रुपये.
Moto G82स्टॉक एंड्रॉयड का मजा लेना है, तो सबसे पहला नाम दिमाग में आता है मोटोरोला का. Moto G82 में स्टॉक एंड्रॉयड का मजा तो मिलेगा ही सही, 5G के 13 बैंड का सपोर्ट भी है. 6.6 इंच का फुल एचडी OLED डिसप्ले जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. OIS (Optical image stabilization) के साथ मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल की तस्वीर लेने में सक्षम हैं. 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और बैटरी मिलेगी 5000 mAh. कीमत आपको चुकाना पड़ेगी 19,999 रुपये.
ये तो हुई हमारी लिस्ट. वैसे ये काफी लंबी है. तकरीबन हर सेगमेंट में 5G हैंडसेट उपलब्ध हैं. अब तो फ्लैग्शिप स्मार्टफोन जैसे iPhone 12 और उससे ऊपर के हैंडसेट में भी 5G चलने लगा है. गूगल की पिक्सल सीरीज में भी इस महीने के अंत तक नई स्पीड मिलने की पूरी संभावना है. कीमत वेबसाइट से लेकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर अलग हो सकती है, इसलिए जहां बेस्ट ऑफर मिले वहां से लें.
सोशल मीडिया पर खूब रौला काट रहा Lensa AI App महिलाओं के लिए सेफ नहीं है?