The Lallantop

हाई-फाई फीचर के नाम पर महंगा हेडफोन तो खरीद लिया, पर आपके कान के साथ 'कांड' हो गया

हेडफोन्स और ईयरफोन्स का सबसे कमाल फीचर ही एक बड़ी दिक्कत का कारण बन सकता है. ANC (Active noise-cancelling) की मदद से बाहर की आवाजों से तो मुक्ति मिल जाती है मगर शायद अंदर की आवाजों का मामला गड़बड़ा जाता है. रिपोर्ट तो यही कहती है.

post-main-image
हेडफोन्स की वजह से सुनाई देना बंद हो जाएगा क्या

क्या आप भी पूरे दिन कान में हेडफोन्स लगाए रहते हैं. क्या आप भी हेडफोन्स में noise-cancelling या Active noise-cancelling को ऑन करके म्यूजिक का मजा ले रहे हैं. क्या हेडफोन्स आपके बाहर से आती आवाजों से बचने का सबसे बड़ा साधन बन चुका है. इसमें से कोई भी 'क्या' अगर आपके पास है तो खबर आपके लिए है. क्योंकि अब अति हो गई है. अति हेडफोन्स की और कहते हैं ना 'अति सर्वत्र वर्जयेत्'. हेडफोन्स का लगातार इस्तेमाल शायद अब दिक्कत पैदा कर सकता है. आप APD के शिकार बन सकते हैं.

दरअसल हेडफोन्स और ईयरफोन्स का सबसे कमाल फीचर ही एक बड़ी दिक्कत का कारण बन सकता है. ANC की मदद से बाहर की आवाजों से तो मुक्ति मिल जाती है मगर शायद अंदर की आवाजों का मामला गड़बड़ा जाता है. रिपोर्ट तो यही कहती है. 

हेडफोन्स से हो रहा है APD

25 साल की सोफी लंदन में रहती हैं और administration assistant का काम करती हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों से पहले उनके साथियों ने उनको टोकना चालू किया. उनके साथियों का कहना था कि उनको सुनाई नहीं देता. मॉडर्न लैंग्वेज के हिसाब से कहें तो वो zoned out रहती हैं या अपने में मगन रहती हैं.

हालांकि सोफी को ऐसा नहीं लगता था और उनके मुताबिक उनको बाहर से आने वाली आवाजें सुनाई देती थीं. मगर जब मामला बढ़ गया तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. जांच के बाद पता चला कि वो APD माने auditory processing disorder से पीड़ित हैं. एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति जहां मस्तिष्क को ध्वनियों और बोले गए शब्दों को समझने में कठिनाई होती है. सामने से बोले गए शब्द GIBBERISH जैसे सुनाई देते हैं. मतलब उनका 'मतलब' निकालना मुश्किल हो जाता है.

Free Asian woman with headphones using laptop for remote work in a city setting. Stock Photo
सांकेतिक तस्वीर

सोफी के audiologist ने जब इस मामले की जड़ पकड़ने की कोशिश की तो पता चला मामला जड़ में नहीं बल्कि ऊपर है. माने दिमाग में गड़बड़ हेडफोन्स के लगातार इस्तेमाल से हो रही है. सोफी तकरीबन रोज पांच घंटे से ज्यादा हेडफोन्स पहनती हैं वो भी ANC ऑन करके. ANC मतलब Active noise-cancelling जिसके ऑन होने के बाद बाहर का कछु भी सुनाई नहीं देता है.

मतलब जितने प्रीमियम हेडफोन्स या इयरफोन्स होंगे, ANC उतना ही बढ़िया होगा. इसके बाद आपको सिर्फ वही सुनाई देगा जो डिवाइस में से आ रहा. सोफी के साथ भी यही हुआ है और अब उनको बाहर के साउंड को समझने में दिक्कत हो रही है. हालांकि एक्सपर्ट अभी किसी निर्णय पर कूदी नहीं मार रहे. मतलब अभी APD और हेडफोन्स के रिश्ते का तारतम्य बिठाने के लिए और रिसर्च की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: नॉइस कैन्सलैशन वाले ईयरफ़ोन में शोर गायब कैसे हो जाता है?

मगर British Academy of Audiology की Claire Benton इसे एक फर्जी वास्तविकता जरूर कहती हैं. माने ANC ऑन करके बाहर की आवाज को ब्लॉक करना अच्छी बात नहीं है. ऐसा करते रहे तो आने वाले समय में नॉर्मल साउंड में फर्क करना मुश्किल होगा. उनके मुताबिक इंसान की सुनने की पूरी क्षमता वयस्क होने के कुछ साल बाद तक ही डेवलप हो पाती है.

यही वो समय है जब हेड के ऊपर हेडफोन्स धरे रहते हैं. केस भले पहला है मगर इसकी गूंज बहुत सुनाई देगी. APD में ANC काम नहीं करेगा. 

वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?