अगर आपके पास iPhone 16 सीरीज का कोई भी फोन है तो हमारी सहानुभूति आपके साथ है. जो आप इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 को खरीदने का मन बना रहे तो आपके लिए एक सुझाव है. ‘वो’ नहीं आने वाला. इस साल जून में भी नहीं और अक्टूबर में भी नहीं. अभी तलक तो सेवफल खिलाया जा रहा था मगर अब नहीं. Apple ने खुद ही बोल दिया है कि भईया जिस फीचर का हमने ढोल मंजीरा बजाकर प्रचार किया, आईफोन 16 सीरीज बेचने का सबसे बड़ा टूल बनाया. वो आईफोन 17 के साथ भी नहीं आएगा.
Apple का ये वाला फीचर iPhone 16 में नहीं आया, आईफोन 17 में भी नहीं सीधा 2026 में मिलेगा
Apple का स्मार्ट Siri या कहें AI Siri या कहें रंगा-चंगा सीरी बोले तो स्मार्ट वॉयस असिस्टेंस इस साल नहीं आने वाला है. कंपनी ने आईफोन 16 लॉन्च के 7 महीने बाद अब अपने YouTube Channel से भी इसका वीडियो हटा दिया है. Hey Siri अब हाय सीरी हो गया है.

दरअसल एप्पल का स्मार्ट Siri या कहें AI Siri या कहें रंगा-चंगा सीरी बोले तो वॉयस असिस्टेंस इस साल नहीं आने वाला है. कंपनी ने आईफोन 16 लॉन्च के 7 महीने बाद अब अपने यूट्यूब चैनल से भी इसका वीडियो हटा दिया है. Hey Siri अब हाय सीरी हो गया है.
क्या है AI Siriएप्पल के Apple Intelligence सेटअप का सबसे बड़ा फीचर जो उसके लोकप्रिय वॉयस असिस्टेंस Siri में आने वाला था. बोरिंग सा सीरी स्मार्ट तो होना ही था, साथ में रंगा-चंगा भी दिखने वाला था. Siri 2.0 होने वाला था. कंपनी ने पिछले साल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसकी पहली झलक दिखाई थी. उसके बाद स्मार्ट सीरी का बीटा वर्जन भी आया था. हमने भी इसे चलाया था और यकीन जानिए ये वाकई में स्मार्ट था.

लेकिन कंपनी ने भांजी मार दी. पिछले साल यानी सितंबर 2024 में जब कंपनी ने नया आईफोन लॉन्च किया तो कहा कि सीरी में बस थोड़ा काम बाकी है. जब तक आप नए iOS 18 पर हाथ फरारे करोगे तब तक सीरी 'जो हुकूम मेरे आका' बोलने आ जाएगा. मगर ऐसा हुआ नहीं. iOS 18.1, iOS 18.2 और iOS 18.3 भी आ गया मगर सीरी नहीं आया.
फिर पता चला कि इस साल अप्रैल में iOS 18.4 के साथ तो मिल ही जाएगा. वैसे भी ये वाला अपडेट नए iOS की घोषणा से पहले का सबसे बड़ा अपडेट होता है क्योंकि उसके बाद तो सालाना Worldwide Developers Conference (WWDC) का टेम आ जाता है. मगर अब खुद कंपनी ने बताया है कि iOS 18.4 तो आएगा. कुछ नए फीचर भी मिलेंगे मगर मुआ Siri नहीं. कंपनी के इंजीनियर अभी भी इसको डेवलप ही कर रहे हैं.

माने सरल, बातुनी और समझदार वाला सीरी iOS 19 के साथ आएगा. लेकिन इसमें भी एक दिक्कत है. पब्लिक के लिए iOS 19 इस साल सितंबर-अक्टूबर में रिलीज होगा मगर स्मार्ट सीरी के बिना. स्मार्ट सीरी तो साल 2026 में ही आएगा. क्या हुआ टाइम लाइन समझ में नहीं आई. आएगी भी नहीं क्योंकि सिर्फ शब्दों से खेल रही. iOS 19 मतलब सितंबर 2026 तक का समय. अब इसके बीच में जब सीरी स्मार्ट होगा तो होगा. मतलब जो आप नया आईफोन लेने का सोच रहे तो जरा नीचे लिंक पर क्लिक कर लीजिए.
ये भी पढ़ें: आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!
AI के गेम में एप्पल वैसे भी बहुत पीछे है. जो फीचर आए भी हैं वो ढंग से काम नहीं करते. दूसरी तरफ कट्टर दोस्त सैमसंग बहुत आगे चल रहा. देखते हैं कि कॉपी किए फीचर्स को असली से अभी अच्छा बनाने वाली कंपनी अब क्या करेगी.
वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?