The Lallantop

iPhone के नए अपडेट में दसियों बदलाव, मगर ये एक सबसे काम का निकला!

Apple ने नया सॉफ्टवेयर iOS 17 रिलीज कर दिया है. अगर आपने अभी तक अपडेट नहीं किया तो सेटिंग्स में जनरल में जाकर घूम आइए. नए सॉफ्टवेयर में क्या-क्या मिलेगा, उससे इतर बात उस फीचर की जिसका इंतजार iPhone यूजर्स सालों से कर रहे थे. इतिहास बदलने वाला है...

post-main-image
iPhone का नया फीचर बहुत काम आने वाला है

iPhone 15 के बाद ऐप्पल का नया सॉफ्टवेयर iOS 17 भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है. अब आप चिपका-चिपकी करके कॉन्टेक्ट शेयर करेंगे या फिर स्टैंड बाई मोड में फोटो और केलेंडर देखेंगे. जो अगर एसएमएस का इस्तेमाल भूल से भी करते हैं तो शायद ऑटो करेक्ट फीचर का मजा ले लेंगे. अजी छोड़िए जनाब. इन फीचर से आपकी लाइफ में कोई खास फ़र्क नहीं आने वाला. लेकिन हम आपको एक ऐसा फीचर बताते हैं जो वाकई में बहुत काम का है. हां ये अलग बात है कि एंड्रॉयड यूजर्स के पास ये पिछली सदी (थोड़ा ज्यादा हो गया) से है.

ऐप्पल ने कल यानी 18 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 पर नया सॉफ्टवेयर iOS 17 रिलीज कर दिया. बिना बड़े और छोटे बेटे के भेदभाव के साथ तकरीबन पांच साल पुराने फोन को अपडेट मिलने वाला है. अगर आपने अभी तक अपडेट नहीं किया तो सेटिंग्स में जनरल में जाकर घूम आइए. हां अपडेट से पहले बैकअप लेना मत भूलना. अब नए सॉफ्टवेयर में क्या-क्या मिलेगा वो आप यहां क्लिक करके जान लीजिए. हम बात करते हैं उस फीचर की जिसका जिक्र नहीं है.

कॉल हिस्ट्री का इतिहास बदलेगा

आईफोन यूजर्स का एक बहुतई बड़ा दर्द. फोन ऐप में कॉल रिकॉर्ड्स की हिस्ट्री एक मिस्ट्री जैसे थी. आसान भाषा में कहें तो मिस कॉल, रिसीव कॉल और लगाए हुए कॉल मिलाकर कुल जमा 100 कॉल का ही रिकॉर्ड देखने को मिलता था. अगर आपके फोन में बहुत कॉल आते थे तो कई बार एक दिन पुराना रिकॉर्ड भी गायब हो जाता था.

मतलब जो तीन दिन बाद याद आया कि फलाने का फोन आया था तो मुमकिन है कि आईफोन में उसका कोई अता-पता नहीं होता था. दुख सिर्फ इतना ही नहीं. मतलब आईफोन के फोन ऐप में कोई जुगाड़ नहीं तो थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं. लेकिन ऐप्पल इसकी इजाजत भी नहीं देता. मगर जनाब अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि iOS 17 के साथ आईफोन में कॉल हिस्ट्री का इतिहास बदल गया है.

बुंदेलखंड में एक कहावत है, 

'बैल एक तो चलता नहीं और चलता है तो मेढ (खेत की दीवार) तोड़कर'

ऐप्पल बाबा ऐसा ही किये. अब आपको कॉल लॉग में 100-200 नहीं, एक-दो दिन की नहीं बल्कि अनलिमिटेड कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी. हमारे साथी के फोन में हमने जब कॉल हिस्ट्री पर उंगलियां फिराईं तो कसम से दर्द होने लगा. कॉल हिस्ट्री तीन महीने पहले मतलब जून के महीने पर जाकर खत्म हुई. 

आईफोन

फीचर देखकर एक और कहावत याद आई. 'देर आए दुरुस्त आए'

सूचना समाप्त. आप भी अपने आईफोन पर उंगलियां फिराने का मजा लीजिए और अगर सस्ते में आईफोन लेना है तो इधर टप्पा मार लीजिए. 

वीडियो: 'मजा नहीं आया" आईफोन 15 लॉन्च के बाद ऐप्पल के नए गैजेट पर एक्सपर्ट ने क्या बता दिया?