The Lallantop

अमेजन प्राइम गेमिंग अब भारत में भी, फ्री में भोकाली गेम खेलिए

PC पर डाउनलोड करने का भी जुगाड़ है

post-main-image
अमेजन प्राइम गेम (image-Twitter)

अमेजन पर शॉपिंग कर ली. फिल्म और वेब सीरीज भी देख ली. म्यूजिक का भी आनंद उठा लिया. लेकिन क्या गेमिंग का मजा लिया? नहीं लिया, तो अब ले लीजिए, क्योंकि ई-कॉमर्स दिग्गज की गेमिंग सर्विस भारत में भी उपलब्ध हो गई है. Amazon Prime Gaming अब लाइव है और आप कई सारे मुफ़्त वाले गेम्स के साथ Call of Duty और Destiny 2 जैसे टाइटल्स का मजा ले सकते हैं. ये सर्विस आपको मिलेगी कैसे वो आप हमसे जान लीजिए?

ये नई सर्विस बिना किसी हो-हल्ले के लॉन्च हुई है, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि ऐप के अंदर माल-मसाला कम होगा. गेम्स का कलेक्शन और उससे जुड़े रिवार्ड जानकर आपका दिल बल्लियाँ उछलेगा. अगर आपके पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप है तो आप अभी के अभी गेमिंग का मजा ले सकते हैं. इसके लिए कोई अलग से भुगतान नहीं करना पड़ेगा. सर्विस के तहत मोबाइल गेम्स के साथ विंडोज़ और मैक के लिए भी अच्छी-खासी रेंज उपलब्ध है. अमेजन कई सारे गेम्स को विंडोज़ PC पर डाउनलोड करने का फीचर भी मुहैया करा रहा है.

अब नजर डालते हैं कौन-कौन से गेम आपको मिलेंगे. COD Season : Warzone 2.0 and Modern Warfare 2, League of Legends, Minecraft,  Deathloop. लिस्ट लंबी है. आप FIFA 23 जैसे गेम्स भी इसी प्लेटफॉर्म पर खेल सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर हर महीने नए-नए गेम्स ऐड भी होते रहेंगे. अब अगर आपके पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप नहीं है तो उसका तरीका भी बता देते हैं.

अमेजन इंडिया प्राइम मेंबरशिप के तीन प्लान ऑफर करता है.

# एक महीने के लिए आपको 179 रुपये का भुगतान करना होगा. 

# तीन महीने का प्लान आपको मिलेगा 459 रुपये में. 

# 1499 रुपये का भुगतान करके आप पूरे साल प्राइम सर्विस का मजा ले सकते हैं.

एक बार मेंबरशिप लेने के बाद आपको gaming.amazon.com पर विजिट करना होगा. 

# आप अमेजन ई-कॉमर्स वेबसाइट, ऐप और प्राइम ऐप पर भी गेमिंग का बैनर देख सकते हैं.   

वीडियो: वर्डल गेम में ऐसा क्या है कि गूगल इंडिया से लेकर राहुल गांधी तक इसे खेल रहे हैं?