The Lallantop

Porsche कारों के मालिक इस आदमी पर जान छिड़कते हैं, गाड़ी काट कर कमाल कर देता है!

बंदे का नाम Akira Nakai. देश जापान. काम ब्रांड न्यू Porsche कारों की बॉडी बनाना. इसे मॉडिफिकेशन समझने की गलती कतई मत करना क्योंकि वो तो आम कारों के लिए इस्तेमाल होना वाला शब्द ठहरा. महाशय अकीरा के काम का नाम है 'Car Tuner'. वो भी सिर्फ Porsche कारों के लिए.

post-main-image
करोड़ों की नई कार की बॉडी का कारोबार. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

कल्पना 1: आपने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है. शो रूम से घर आते समय एक छोटा सा, बिल्कुल छोटा सा, छोटे से भी छोटा, एकदम सुई की नोक जितना स्क्रैच लग जाए तो कईसा लगेगा? चलो नई ना सही पुरानी कार में अगर डेंट लग जाए तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? पता है आपने गुस्से में कल्पना भी नहीं की होगी तो हमने कर ली. जवाब अपेक्षित है कि गुस्सा ही आएगा फिर कार नई हो या पुरानी.

कल्पना 2: आप ऐसा जानबूझकर करेंगे क्या? मतलब अपनी गाड़ी में डेंट मारेंगे क्या? पता है-पता है आपका जवाब क्या होगा. जवाब की जगह सवाल होगा. हम क्या कोई भी ऐसा क्यों करेगा. चलिए आपके सवाल का जवाब देते हैं. आप और हम नहीं करेंगे क्योंकि हम ठहरे आम आदमी. लेकिन दुनिया में एक बिरादरी और है जिसे कहते हैं रईस अल्ट्रा प्रो मैक्स.

सांकेतिक तस्वीर.

रियलिटी: मतलब अरब-खरबपति टाइप लोग. ऐसे ही कुछ लोग पहले करोड़ों की कार खरीदते हैं और फिर उसको खुद ही सीधे कटवाने भेज देते हैं. इतना पढ़कर आपको लगेगा कि हम किसी रईस की रईसी का बखान करने वाले हैं. नहीं जनाब, हम तो उस आदमी की बात करने वाले हैं जो इन महंगी कारों को काटता है.

ये भी देखें: मारुति Swift फोर्थ जनरेशन ₹6.49 लाख में लॉन्च

बंदे का नाम Akira Nakai. देश जापान. काम ब्रांड न्यू Porsche कारों की बॉडी बनाना. इसे मॉडिफिकेशन समझने की गलती कतई मत करना क्योंकि वो तो आम कारों के लिए इस्तेमाल होना वाला शब्द ठहरा. महाशय अकीरा के काम का नाम है 'Car Tuner'. वो भी सिर्फ Porsche कारों के लिए. वही पोर्श कार जिसका भारत में सबसे सस्ता मॉडल भी 1 करोड़  रुपये का आता है. जो भारत में सबसे महंगा मॉडल खरीदने चले तो 5 करोड़ के अल्ले-पल्ले लगने वाले हैं.

तस्वीर साभार: इंस्टाग्राम  

अकीरा जी इन्हीं पोर्श को काटपीट कर नया लुक देते हैं. ऊपर की बॉडी नई बनाते हैं. सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि लेजेंडरी का दर्जा हासिल हैं इनको. अकीरा ये काम एकदम प्रोफेशनल तरीके से करते हैं. इनकी Porsche tuning company कंपनी का नाम है RAUH-Welt BEGRIFF (RWB).

रईसों में इनके काम की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वो उनसे पूछकर ही नई पोर्श लेते हैं. इसके लिए साल-दो-साल का इंतजार करने में उनको कोई गुरेज नहीं क्योंकि अकीरा बाबू खूब बिजी जो रहते हैं. रईस नई कार खरीदकर उसको एयरलिफ्ट करवाकर जापान भेजते हैं.  

पिछले साल तो एक कनाडाई कार प्रेमी ने अपनी तीन पोर्श कारों को नया लुक देने के लिए उनको कनाडा बुलाया था. ये भाई कोविड की वजह से पिछले तीन सालों से उनका इंतजार कर रहा था. मतलब जब अक्की भाई बोलेगा तभी अपुन नई कार में चाबी लगाएगा टाइप मामला.

कहानी इतनी ही. क्योंकि इसके आगे कुछ बताने जैसा है नहीं. इनका काम आपने इंस्टा पर देख ही लेना है. वैसे भी आगे बता कर होगा क्या. हमारे पास कौन सी पोर्श कार है कटवाने के लिए. हम tuning में नहीं बल्कि ओरिजनल में भरोसा करते हैं. You Know What I Mean.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या लोकसभा चुनाव में कोई ताक-झांक चल रही?