भारत में इंटरनेट को लेकर दो नाम पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं. अमेरिकी अरबपति Elon Musk का Starlink और भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी का JioSpace Fiber. सैटेलाइट के सहारे तेज इंटरनेट देने की रेस में ये दोनों कंपनियां रात-दिन ‘आसमान एक’ किए हुए हैं. अब आया या तब आया वाला मामला चल रहा है. मगर लगता है इस रेस में एलन मस्क का स्टारलिंक थोड़ा आगे निकल गया है. क्योंकि उसे एक बड़ी देसी कंपनी एयरटेल (Airtel partners with SpaceX) का साथ मिल गया है. मगर अभी लॉन्च में थोड़ा समय है गुरु.
साथ आए Airtel-Starlink, शहर-गांव छोड़ो हिमालय की कंदराओं में भी मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट
Elon Musk की Starlink ने भारती Airtel के साथ हाथ मिला लिया है. इस दोस्ती का मतलब है गांव-खेड़े से लेकर हिमालय की कंदराओं तक में अब तेज गति का आसमानी इंटरनेट जल्द ही मिल सकता है. बस 'सकता' और 'मिलेगा' की एक अड़चन दूर हो जाए.

दरअसल Elon Musk की Starlink ने भारती Airtel के साथ हाथ मिला लिया है. इस दोस्ती का मतलब है गांव-खेड़े से लेकर हिमालय की कंदराओं तक में अब तेज गति का आसमानी इंटरनेट जल्द ही मिल सकता है. बस 'सकता' और 'मिलेगा' की एक अड़चन दूर हो जाए.
Starlink + Airtel= Startelअरे ऐसा कोई नाम नहीं है, मगर जब रिश्ता तय हो गया तो उसको नाम देने में क्या ही हर्ज है. इस दोस्ती की बदौलत अब स्टारलिंक को एयरटेल का पूरा नेटवर्क इस्तेमाल करने को मिलेगा. मतलब एयरटेल के रिटेल आउटलेट से लेकर उसकी मैन पावर और मशीनरी तक का एक्सेस, अब स्टारलिंक को देश में स्टार्ट करने में लगाया जा सकता है. एयरटेल भी सैटेलाइट इंटरनेट में कोई नौसखिया नहीं है. उसने Eutelsat OneWeb के साथ भी साझेदारी की हुई है. मतलब स्टारलिंक को एक तैयार नेटवर्क का साथ मिला है.

सैटेलाइट इंटरनेट का पूरा सिस्टम जानने के लिए यहां क्लिक करें
सब ठीक आहे, बस स्टारलिंक को भारत में ऑपरेट करने का लाइसेंस और मिल जाए. हालांकि इतनी बड़ी साझेदारी के बाद इसमें कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए. वैसे भी मस्क भारत में अपनी सर्विस को लेकर काफी उत्साहित हैं. वो कई बार प्रधानमंत्री मोदी से इसको लेकर बात भी कर चुके हैं. इसी बातचीत का नतीजा है कि सालों के स्पीड ब्रेकर के बाद उनकी Tesla इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली है.
ये भी पढ़ें: BSNL ने इस फीचर के साथ Jio और Starlink को पीछे छोड़ दिया, सब बस यही सिम खरीदना चाहेंगे!
कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम ओपन करने की तैयारी कर ली है और इसके लिए लोगों को नौकरी पर रखना भी स्टार्ट कर दिया है. ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि ‘मस्क एंड कंपनी’ जल्द ही इंडिया की जमीन से लेकर आसमान में नजर आएंगे.
वीडियो: क्या विकी कौशल ने 'छावा' पर झूठ बोला? शूटिंग के दौरान के BTS वीडियो की सच्चाई क्या है?