The Lallantop

Airtel के बाद Jio भी कर रहा वॉयस और SMS प्लान की तैयारी, मगर यूजर्स का घाटा ही घाटा है

Jio और Airtel ने नए वॉयस और एसएमएस प्लान (airtel india rolls out Voice & SMS-only prepaid plans) लांच कर दिए हैं. इसमें इंटरनेट नहीं मिलेगा. रत्ती भर भी नहीं. एयरटेल में ₹499 में 84 दिन और ₹1,959 में 365 दिन का प्रबंध हो जाएगा. Jio में 458 और 1958 खर्च करने होंगे.

post-main-image
एयरटेल के नए वॉयस और एसएमएस प्लान

हम सस्ते रिचार्ज प्लान की उम्मीद लगाकर बैठे थे मगर यहां तो उल्टा हो गया. कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि जल्द ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स बिना डेटा वाले प्लान लांच करेंगे. मतलब वॉयस और एसएमएस वाले प्लान. डेटा वाले प्लान के लिए कम से कम 200 रुपये महीने के फूंकने से मुक्ति मिलेगी. माने दूसरे सिम पर जो बेजा खर्च हो रहा था, वो बच जाएगा. TRAI ने भी उम्मीद जगा दी थी मगर मोबाइल कंपनियों ने उसको बुझा दिया. तय तारीख से एक दिन पहले वॉयस कॉल (airtel india rolls out Voice & SMS-only prepaid plans) प्लान आ गए हैं मगर कान उधर से पकड़ा है.

Airtel के नए वॉयस कॉल प्लान

देश के दूसरे सबसे टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने नए वॉयस और एसएमएस प्लान लांच कर दिए हैं. इसमें इंटरनेट नहीं मिलेगा. रत्ती भर भी नहीं. ₹499 में 84 दिन और ₹1,959 में 365 दिन का प्रबंध हो जाएगा. मगर जरा रुकिए जनाब. ₹489 में 77 दिन वाला प्लान भी है जिसमें कुल 6GB डेटा मिलेगा. कॉल और एसएमएस तो मुफ्त है ही सही. मतलब 10 रुपये कम भी खर्च करो और इंटरनेट भी लो. जो 49 रुपये और लगा दिए तो ₹548 में 84 दिन और 7 जीबी डेटा मिल जाएगा. 1959 में 290 जोड़ दिए तो 2249 रुपये में 30 जीबी डेटा साल भर के लिए रख लो. 

airtel
एयरटेल वॉयस प्लान 

Jio ने भी 84 दिन के लिए 458 रुपये में वॉयस और एसएमएस प्लान निकाला है. साल भर के लिए यही जुगाड़ 1958 रुपये में होगा. कहने का मतलब TRAI के आदेश के बाद कंपनियों को नए प्लान लांच करने थे सो कर दिए. कान इधर की जगह उधर से पकड़ लिया.

jio
jio Voice Plan

माने दूसरे नंबर को कम खर्चे में चलाने की उम्मीद फिलहाल के लिए तो धरी रह गई. इस खबर में जो भी अपडेट आयेंगे, वो हम आपसे साझा करते रहेंगे. 

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?