अभी गर्मी का मौसम ढंग से आया भी नहीं है लेकिन एक माथा गरम करने वाली खबर आई है. अजी हम मुंबई की बात नहीं कर रहे. वहां तो वैसे भी दो ही मौसम होते हैं. एक गर्मी का और एक उमस का. हम तो बाकी देश की बात कर रहे जहां गर्मी ने अभी दस्तक दी है या फिर देने वाली है. गर्मी तो आएगी ही सही और उसके साथ AC का खटका (बटन) भी दबेगा. मगर इस बार ये खटका आपकी जेब भी दबा सकता (AC prices hike by 4-5%) है. ना-ना हम बिजली बिल के तरफ थोड़े नहीं जा रहे हैं. दरअसल,
गर्मियों में अबकी बार AC की हवा ठंडी नहीं, थोड़ी गरम लगेगी, वजह सिर्फ बिजली बिल नहीं है
AC बनाने वाली कंपनियां अपनी कीमत में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी (AC price hike by 4-5%) कर सकती हैं. मोटा-माटी 1500-2000 रुपये नए एयर कंडीशनर पर एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं. हां इसकी वजह कोई नई नहीं है.

AC बनाने वाली कंपनियां अपनी कीमत में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं. मोटा-माटी 1500-2000 रुपये नए एयर कंडीशनर पर एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं. हां इसकी वजह कोई नई नहीं है.
डिमांड और सप्लाई का मैटरAC की सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा है. आजकल एयर कंडीशनर कोई लग्जरी तो रहा नहीं. कभी महानगरों और पांच सितारा होटलों का प्रोडक्ट रहा AC अब मझोले शहरों तक भी पहुंच गया है. अभी गर्मी का मौसम ढंग से आया भी नहीं और डिमांड 25-30 फीसदी ऊपर चल रही है. माने AC की बिक्री का तापमान तो हाई है लेकिन इसके उलट कंपोनेंट की सप्लाई का मीटर 'लो' चल रिया है.

Compressors से लेकर कॉपर क्यूब की सप्लाई कम हो रही तो ऊपर से क्वालिटी कंट्रोल की गाइडलाइंस को पूरा करने का भी प्रेशर भी है. बिजनेस स्टेंडर्ड की रपट के मुताबिक इंडियन मार्केट में 10 फीसदी हिस्सा रखने वाली Haier और Bluestar जैसी कंपनियों ने डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है.
फिर भी पिछले साल के मुकाबले कीमतें बढ़ने वाली हैं. बोले तो अब AC की हवा ठंडी होने के बावजूद दो-तरफ से गर्म लगेगी. पहला खरीदने पर और फिर बिजली बिल आने पर. अब खरीदने पर तो हम कुछ नहीं कर सकते मगर बिजली बिल कम करने में आपकी थोड़ी मदद जरूर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सही वाला AC का चुनाव करना होगा.
सितारों की चमक में फंसने से बचना होगा. मतलब जरूरी नहीं कि 5 स्टार रेटिंग वाला AC ही खरीदा जाए. 3 स्टार भी कोई बुरा विकल्प नहीं है. इसका पूरा गुणा-गणित हमने बताया है. लिंक ये रही.
वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?