The Lallantop

5G फोन चाहिए लेकिन बजट टाइट है, सबसे किफायती, बेहतरीन ऑप्शन यहां जानें

मिडरेंज और फ़्लैगशिप में 5G स्मार्टफोन्स की कोई कमी नहीं लेकिन वक्त 5G की स्पीड से बदल रहा और अब 10 हजार के आसपास भी 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स बाजार में आने लगे हैं.

post-main-image
दस हजार के आसपास भी 5G फोन मिल सकता है

किसी भी तकनीक के सफल होने के लिए सबसे जरूरी है कि वो जल्द से जल्द यूजर्स तक पहुंच जाए. और भारत इसका शायद सबसे बड़ा उदाहरण हैं. 5G तकनीक को रोलआउट हुए अभी जुमा-जुमा एक साल भी नहीं हुआ है और क्या गाँव और क्या शहर, सब इसकी रेंज में आते जा रहे हैं. हालांकि एक दिक्कत है. 5G तो तेजी से बढ़ रहा, लेकिन इसको सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन थोड़े कम थे. जो थे वे भी मिडरेंज और फ़्लैगशिप कीमत वाले. लेकिन अब वक्त बिल्कुल 5G की तेजी से बदला है और तकरीबन असंभव सी लगने वाली कीमत, बोले तो 10 हजार के अल्ले-पल्ले 5G फोन (5G smartphones under 10000) उपलब्ध हैं. आज बात कुछ ऐसे ही डिवाइस की.

Xiaomi Redmi 12 5G

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी की तरफ से आने वाला Redmi 12 एक 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है. फोन 6.79 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है. फोन को ताकत देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन का चौथी पीढ़ी का प्रोसेसर लगा हुआ है. 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फास्ट चार्जिंग का भी इंतजाम है. 50 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी सेंसर भी मिलता है. अब बात कीमत की. वैसे पेपर पर तो इसकी कीमत 11,999 रुपये है, मगर डेबिट/क्रेडिट और ई-कॉमर्स पोर्टल के ऑफर्स मिलाकर 10 हजार के आसपास इसको खरीदा जा सकता है.

5g smartphones under 10k: redmi 12 5G galaxy F23 5G infinix hot 30 5G
Xiaomi Redmi 12 5G
Samsung Galaxy F23 5G

अपने फ़्लैगशिप और मिडरेंज सेगमेंट में तो साउथ कोरियन टेक दिग्गज बहुत समय से 5G स्मार्टफोन की लंबी रेज पेश कर रहा है. लेकिन अब बजट में भी कंपनी के 5G डिवाइस बाजार में आने लगे हैं. ऐसा ही एक डिवाइस है Galaxy F23 5G. फोन स्नैपड्रैगन 750 चिपसेट से लैस है तो फ्रन्ट में तीन झमाझम कैमरे भी मिलते हैं. फोन में 5000 mAh बैटरी लगी हुई है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कहने को तो कीमत 12999 रुपये हैं, मगर ऑफर्स की कहां कमी है हमारे देश में. त्योहारों का मौसम बस शुरु होने वाला है तो 10 हजार में कुछ और जोड़कर इसको खरीदा जा सकता है.

5g smartphones under 10k: redmi 12 5G galaxy F23 5G infinix hot 30 5G
Samsung Galaxy F23 5G
Infinix Hot 30 5G

6000 mAh की तगड़ी बैटरी और लेटेस्ट एंड्रॉयड 13. इसके साथ MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर. स्क्रीन है 6.78 इंच जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेंसर भी मिलता है. 12499 रुपये बॉक्स पर कीमत है, मगर 11 हजार के अंदर आसानी से मिल जाता है.

5g smartphones under 10k: redmi 12 5G galaxy F23 5G infinix hot 30 5G
Infinix Hot 30 5G

तो आप भी अगर एकदम टाइट बजट में एक 5G फोन तलाश रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए मुफीद हो सकते हैं. और अगर पॉकेट भारी है तो फिर टेंशन ही कहां. लिंक में उनकी डिटेल मिल जाएगी.

वीडियो: ये हैं 20000 रुपए तक के सबसे धांसू 5G स्मार्टफोन, जो होश उड़ा देंगे!