हमारे साथी सूरज पाण्डेय ने WWE पहलवान Veer Mahan से बातचीत की. बातचीत के दौरान वीर ने अपनी जर्नी, अपने नाम, बेसबॉल, डब्ल्यूडब्ल्यूई, जेवलिन थ्रो और क्रिकेट जैसे अलग-अलग करियर पर खुलकर बातचीत की. वीर और उनके साथी WWE रेसलर WWE इवेंट के लिए हैदराबाद आ रहे हैं. WWE की दुनिया को और करीब से जानने के लिए देखें वीर महान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.