The Lallantop
Logo

उमरान मलिक T20 वर्ल्ड कप से लौटते ही सब्जी की दुकान पर क्यों बैठ गए ?

बचपन में उमरान अपने पापा से कहते थे बड़ा होकर इंडिया का प्लेयर बनुंगा

उमरान मलिक T20 वर्ल्ड कप 2021 से जब अपने घर पहुंचे तो जाते ही अपने पिताजी की सब्जी की दुकान पर चले गए . उनके पापा ने उन्हें समझाया कि अब तुम यहां मत बैठो तो उमरान ने कहा कि पिता वहां बैठ सकते है तो वो क्यों नहीं . ऐसे कई किस्सों को जानने के लिए देखे वीडियो .