घंटाघर का इतिहास, सातखंड में 7 नहीं, 4 खंड क्यों हैं, बता रहे हैं हिमांशु वाजपेयी
इसका कल्चर इंडस्ट्रियल सोसाइटी से जुड़ा हुआ है.
आपके शहर में घंटाघर होगा. आपके ही क्या, सभी शहरों में होता है. पर इसे क्यों बनाया जाता है, इसके पीछे क्या लॉजिक है, इसकी जानकारी आपको खुद लेखक हिमांशु वाजपेयी और भूमिका जोशी ने सौरभ द्विवेदी को बताया. उनका कहना है कि इसका कल्चर इंडस्ट्रियल सोसाइटी से आया है. लखनऊ में बने क्लॉक टॉवर यानी घंटाघर की कहानी दिलचस्प है. क्या है, इस वीडियो में जानिए.